Sunday, January 19

ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस वर्ष यह एकादशी 21 जून को पड़ रही है। हालांकि एकादशी तिथि का प्रारम्भ 20 जून सायं 4 बजकर 21 मिनट से ही हो जायेगा लेकिन सूर्योदय से पर्व मनाने की परम्परा के चलते निर्जला एकादशी 21 जून को मनायी जायेगी। इस दिन एकादशी तिथि दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है कि जब कभी भी एकादशी का व्रत दो दिन होता है तब-तब दूजी एकादशी और वैष्णव एकादशी एक ही दिन होती हैं। यह भी देखा गया है कि निर्जला एकादशी का व्रत अमूमन गंगा दशहरा के अगले दिन ही पड़ता है

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी दोपहर 01.32 तक है। 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः स्वाती सांय 04.45 तक हैं, 

योगः शिव सांय काल 05.33 तक, 

करणःविष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः आज निर्जला एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।