Sunday, January 19

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें सी0सी0टी0वी0 कैमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वालें आरोपी को काबू करके भेजा जेलं

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें पंचकूला क्षेत्र से सी0सी0टी0वी0 कैंमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वालें आरोपी को काबू कर लिया गया । काबू किये गये आऱोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र बुधपाल सिह वासी सैक्टर 32 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला क्षेत्र में दुर संचार सिस्टम कम्पनी के द्वारा सी0सी0टी0 कैमरें लगायें हुए है जो काफी दिनों अक्सर एक चोरी जो कि बैट्ररिया लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो की बैट्ररिया चुरा कर ले जाता था । जिसको पुलिस नें कल दिनाक 18 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो आरोपी नें सैक्टर 11 चौक से लगें सी0सी0टी0वी0 कैंमरा, सैक्टर 8/9 की लाईटो के पास व अन्य जगहों पर लगें सी0सी0टी0वी0 कैंमरा लगें कैमरो की बैट्ररिया चोरी की गई है । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में तीन मामलें दर्ज किए गयें है । जिन मामलों आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेंजा गया ।

1.      अभियोग सख्या 233 दिनांक 23.05.2021, धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर 05 पचंकुला ।

2.      अभियोग सख्या 169 दिनांक 29.04.2021 धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर  5 पंचकूला ।

3.      अभियोग सख्या 246 दिनांक 31.05.2021 धारा 379 IPC थाना सैक्टर -5 पचकुला ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें 1 करोड रुपयें की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें 1 करोड रुपये की धोखधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान  गुलशन सेवला पुत्र दर्शन वासी सैक्टर 68 मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिk नगर निगम आयुक्त पंचकूला के द्वारा दी गई शिकायत पर उपरोक्त आरोपी व अन्य सलिप्त आरोपियो के द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम आईएचएसडीपी की योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर -2, पंचकूला में खाता का संचालन किया जा रहा था । जो खाते का सचांलन करते हुए 40 व्यकितयो के नाम पर फर्जी डाक्युमैन्ट तैयार करके व फर्जी हस्ताक्षर करके खातें से 1 करोड रुपये की धोखधडी की गई थी । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 406,409,419,420,467,468,471,120बी भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचूकला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें  आऱोपी उपरोक्त को कल दिनाक 18 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपी को माननीय पेश जिला अदालत करकें दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि  मामलें में अन्य आरोपियो के द्वारा सलिप्त पाई जानें पर अन्य आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें जमीन विवाद को लेकर नुक्सान व जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें नुक्सान पहुँचानें व जान से मारनें की धमकी देनें कें मामलें में दो आरोपियो को काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरदीप सिह पुत्र अवतार सिह तथा विरन्द्र सिह पुत्र हाकम सिह वासीयान गाँव सुरजपुर पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सलामों वासी अम्बवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके गाँव के पास मौजा वांसघाटी मे 140 बीघा जमीन की देखभाल करता है तथा उसके साथी लगती जमीन 50 बीघे के लगभग हाकम सिंह तथा उसका भाई अवतार सिंह की है । मैने उसमे लगभग 20 बीघा जमिन मे सरसो तथा उड़द बीजी हुई  थी । जो दिनाक 10.02.2021 की सुबह हाकम तथा उसका भाई I-20 कार मे चार लड़को के साथ मेरी बीजी हुई जमीन पर पहुंचे तथा सारी कांटेधार तार को काट दिया तथा सारे पिल्लर तोड़ दिए । कांटातार को लगाने मे मेरा लगभग 50 हजार के लगभग खर्च हुआ है । हाकम तथा अवतार मेरे को जान से मारने की धमकी दे रहे है अगर तूने दौबारा से तार पिल्लर लगाए तो तेरे को जान से मार देगे ।  जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 426,506,34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जांच तफतीश करते हुए कल दिनाक 18 जून को उपरोक्त दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार  

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोशित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनमोहन सिह पुत्र सोम सिह वासी वैसाली इन्कलैव बलटाना जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक अदालत विरेन कादयान जे.एम.आई.सी. पंचकूला की अदालत से दिनाक 22.07.2019 को आदेशानुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 174 उदघोषित अपराधी घोषित किये जानें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें की आगमी जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त आऱोपी को कल दिनाक 18 जून को उपरोक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाई अमल में लाई गई ।