Wednesday, January 15

विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध करवाने सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
सतीश बंसल सिरसा  जून
– राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, खण्ड सिरसा का एक प्रतिनिधिमण्डल खण्ड प्रधान महावीर न्यौल के नेतृत्व में नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं से उनके कार्यालय में मिला। इस अवसर पर संघ की ओर से नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया को कार्यग्रहण करने पर बधाई प्रेषित दी व महोदया ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया। तत्पश्चात शिक्षण अधिगम प्रक्रम हितार्थ प्रतिनिधि मण्डल की ओर से उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई व आश्वस्त  किया गया कि तमाम मुद्दों पर तुरन्त आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संघ की ओर से मांग-पत्र में उठाई गई मांगों में सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध करवाना, कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए नियमित विद्यालय खोलना, एस.सी., बी.सी. व बी.पी.एल. की प्रोत्साहन राशि जारी करना, मिड-डे मील का बजट जारी करना, बिजली बिल की राशि जारी करना, पार्ट टाइम स्वीपर व एजुसैट चौकीदार का वेतन जारी करना, कन्टिजेन्सी के संदर्भ में तमाम आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश जारी करना, एलटीसी का बजट जारी करना आदि मुद्दे प्रमुख थे। इस अवसर पर खण्ड प्रधान महावीर न्योल ने खंड शिक्षा अधिकारी महोदया को बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकों के आदान-प्रदान बाबत निर्देश जारी करने के बाद भी अधिकतर विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिसके चलते शिक्षण कार्य सुचारू रूप से  जारी रखना न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है। ऐसे में हमारी मांग है कि तमाम विद्यार्थियों को तुरन्त पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराई जाएं ताकि विद्यार्थियों को सुचारू रूप से अधिगम हो सके। प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष बंसीलाल झोरड़, खण्ड सचिव सोनिया कटारिया, कोषाध्यक्ष तेजिन्द्र सोढ़ी, ऑडिटर मिलवर्तन सिंह , पूर्व खण्ड प्रधान संजय मेहता आदि शामिल थे।