Sunday, January 19

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुन को विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव के द्वारा पौधारोपण करके शुरुआत की गई थी । जिस शुरुआत को आगे बढाते हुए सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार (HPS) के द्वारा पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस लाईन पंचकूला में पौधारोपण किया जा रहा है । जो ए.सी.पी. पंचकूला नें लाईन अफसर के साथ एक टीम तैयार की गई । जो टीम के द्वारा ए.सी.पी. पंचकूला श्री राजकुमार (HPS) व उसकी टीम के द्वारा करीब 250 पौधारोपण कियें गयें । इस पौधारोपण करते हुए ए.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि पर्यावरण के खतरे को देखते हुए हमें सभी को सचेत रहते हुए वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें नशीला पदार्थ 21 ग्राम हिरोईन के मामलें नाईजेरियन व्यकित को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाई करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हिरोइन के मामलें में नाईजेरियन आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जस्टिन ओकेके उम्र 22 साल पुत्र आर्थरक्रेशी वासी इटुमोटा स्ट्रीट लागोस नाईजिरिया हाल लख्मी पार्क नागलोई नई दिल्ली के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें 13 जून को कालका-जीरकपुर हाईवे पर टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर के पास से मुखबर खास की सूचना पर चंचल पंवार पुत्र अमर चन्द वासी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल रेलवे कालोनी कालका को हिरोईन बेचनें कार्य करनें वालें आरोपी को गिरप्तार किया गया था ।  तथा आरोपी से 21 ग्राम हिरोईन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी अनुसंधान तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त नाईजरियन व्यकित को गिरफ्तार करके पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

पंचकूला पुलिस बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन का सामान चोरी वाली महिला आरोपी को भेजा जेल

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र् कुमार व उसकी टीम नें घर से बिल्डिंग कन्शट्रकशन का सामान चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान कमला वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता य़शपाल खुल्लर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 16 जून 2021 को जब वह अपनें घर से सुबह जब उठकर सैर करनें के लिए गया तो देखा की जो शिकायतकर्ता के घर की सीडियो के नीचे रखा सामान 6 सीवरेड के ढक्कन, पत्थर काटनें की 2 मशीन , 1 ग्राईडर तथा मिस्त्री का सामान जो की गायब हो गयें जो किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिये गयें है जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 नें आगामी कार्यवाई करते हुए सामान चोरी करनें वालों खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम नें सामान चोरी करनें वाली महिला उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । जो महिला के द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद करके आरोपी महिला को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें पुलिस प्रैजैंस डे पर नाका लगाकर चैकिग करते हुए 50 लोगो को किए चालान करते हुए अवैध पार्किग के सम्बन्ध में आमजान से की अपील

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर इन्सपैक्टर राजेश कुमार नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार कालका पिन्जौर क्षेत्र में 7 ट्रैफिक नाका लगाये हुए है । जो आज पुलिस उपस्थिति दिवस पर नाकाबन्दी करतें हुए चैकिग की गई । जो ट्रैफिक नाकों पर चैकिग करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 50 वाहनों के चालान किए गयें । इसके अलावा कोविड-19 के जारी कियें निर्देशो की उल्लघना करनें पर बिना मास्क के भी 10 लोगो के चालान किए गयें । तथा इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि कोविड-19 व ट्रैफिक के नियमों की पालना सुनिश्चिता से करें । तथा इसके साथ ही कहा कि जो कुछ लोग ट्रैफिक में लापरवाही करते है उनकी वजह से दुसरो को भी नुक्सान पहुँचता है । और अक्सर किसी दुसरें गल्ती की वजह सें किसी दुसरें की की जान भी चली जाती है । ट्रैफिक इन्सपैक्टर लोगो को अपील करते हुए कहा कि सीट बैल्ट व हैल्मेट तथा ट्रैफिक के नियमों की पालना करें । इसकें अलावा अपील करते हुए कहा कि कालका –पिन्जौर शिमला जाते समय मेन हाईवे पर अपनें वाहन को  अवैध जगह पर पार्क ना करें जिसस ट्रेफिक जाम लगनें की स्थिति बनी रहती है । जिस से आमजन को कठिनाई का सामना करना पडता है । इसलिए आप अपनें वाहन को सही जगह पर पार्क करें व ट्रैफिक पुलिस पंचकूला का सहयोग करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब की फैक्टरी चलानें वालें सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार नकली शराब की फैक्टरी मे शराब बनाकर सप्लाई करनें वालों पर कडा शिंकंजा कसते हुए दिनाक 23 मई 2021 को बरवाला रोड भरैली पास से नकली शराब की फैक्टरी का भंडाफोड किया गया था । जो आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में 61(1) 4-20 हरियाणा एक्साईज एक्ट सशोंधन 2020, 188,269,270, 420,467,468,471 भा0द0स0 की धाराओं एव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 17 जून 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेन्द्र शर्मा पुत्र रामेश्ववर शर्मा वासी राधा विहार कालौनी सहारनुपर उतर प्रदेश उम्र 43 के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें भीड-भीड व शहर बाजारो में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया

                                       माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव (आई.पी.एस) के आदेशानुसार पुलिस उपस्थिति दिवस जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के नेतृत्व में आज दिनाक 18 जून को समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चलाकर पंचकूला क्षेत्र में विशेष रुप से नाकाबन्दी व पैस्त गस्त पडताल करते हुए चैकिंग की गई ।

पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीमों को तैयार करके सभी थाना व सभी चौकी क्षेत्र में टीमों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मार्किटो व भीडभाड इलाको में पुलिस मौजूदगी दिखाई गई । ताकि अपराधी किस्म के व्यक्तियो के मन में पुलिस उपस्थिति को देखकर भय बन सकें व अपराध पर रोकथाम की जा सकें । इस पुलिस उपस्थिति दिवस पर वैलफेयर इन्सपैक्टर नेंहा चौहान नें सभी पुलिस कर्मचारियो को मास्क व पोकेट सैनेटाईजर दिए गयें ताकि बाहरी डयुटी के दौरान पुलिस कर्मी कोरोना महामारी के सक्रमँण से बच सकें ।

पुलिस उपस्थिति दिवस पर पुलिस नें मार्किटो का जायजा लेतें हुए कोरोना महामारी सक्रमण के जारी किय़ें गयें निर्देशो कें लापरवाही करनें वालें लोगो कडे शब्दो समझाकर कोविड 19 प्रोटोकाल को समझानें बारे सुनिशिचत करवाया गया । जो पंचकूला पुलिस नें  यवनिका पार्क, खडक मन्गौली , मार्किट सैक्टर 02, मार्किट सैक्टर 04, मार्किट सैक्टर 06, मार्किट सैक्टर 07, मार्किट सैक्टर 08, मार्किट सैक्टर 09, मार्किट सैक्टर 10, मार्किट सैक्टर 11, मार्किट सैक्टर 14, मार्किट सैक्टर 15, मार्किट सैक्टर 16, राजीव कालौनी , बुढनपुर, मार्किट सैक्टर 19, मार्किट सैक्टर 20, तथा इसके साथी ही मन्शा देवी मार्किट, गाँव सकेतडी, गाँव भैसा टिब्बा, गांधी कालौनी,  हरबल पार्क , बीड घग्घर, मार्किट 25, मार्किट 26, मार्किट 27, मदनपुर, रामगढ ,बरवाला, कालका, पिन्जौर मार्किटों तथा ग्रामीण क्षेत्र रायपुरानी पंचकूला मे पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों ने शहर की विभिन्न गलियों में गश्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । जिलेभर में 11 जगह नाकेबंदी के अलावा 65 पैदल पेट्रोलिंग पार्टी सड़कों पर रही । तथा इस दौरान जिला पंचकूला की पी.सी.आर (PCR) व राईडर (Rider) की भी जगह पर मौजूदगी रही ।  

डी.सी.पी पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें कहा पुलिस प्रैजेंस डे की शुरुआत माननीय पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादवा (आई.पी.एस.) के द्वारा की गई थी । जिससे अपराधो को रोकथाम में काफी सहायक सिद्व हुआ है । तथा पुलिस आपातकालीन स्थिति में लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है । जो पुलिस को डयुटी करनें के लिए समयनुसार आमजन के सहयोग की भी जरुरत होती है ।