जादू की जफ्फी है कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास…. बाजवा भी कैप्टन के हक में टीम का कप्तान एक ही होता है नवजोत सिंह सिद्धू को उलटा दे डाली नसीहत
नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर/चंडीगढ़ :
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं और टीम का एक ही कप्तान होता है। ऐसा लगता है कि कैप्टन ने बाजवा को जफ्फी डाल ली है, जो जादू की जफ्फी से अधिक कारागर है पंजाब कांग्रेस में वर्षों से एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले बाजवा की कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात की चर्चाओं से राज्य की सियासत गमाई हुई है। इसके बाद बाजवा ने आज मीडिया से बात कर पूरे मामले में अपनी सफाई दी। बाजवा शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पुनः दोहराया कि उनकी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कोई बैठक नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि बाजवा हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री है और टीम में एक ही कप्तान होता है और 10 खिलाड़ी होते हैं।
बाजवा ने पुनः दोहराया कि सरकार को चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे पूरा करना चाहिए। खास तौर से गुरु से जुड़े हुए जो वायदे किए है, उसे पूरा ही करना चाहिए। सरकार ने बेअदबी और गोलीकांड के मामले में इंसाफ दिलवाने का वायदा किया था। बाजवा ने इस बात से तो इंकार किया कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ कोई बैठक हुई।
बाजवा ने कहा, मैं इस बात से इन्कार करता हूं कि वह (सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह) मेरे घर पर आए। ऐसी कोई मुलाकात या मीटिंग नहीं हुई है। अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह मेरे घर आना चाहें तो उनका स्वागत है। मेरा कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कोई भी व्यक्तिगत मसला नहीं है, बस विचाराें का अंतर है। सांसद, मंत्री, विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनको (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को अपने चुनावी वादे पूरे करने चाहिए।
कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में अहम भूमिका देनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अभी नवजोत सिद्धू पार्टी में आए हैं टॉप पोस्ट पर पहुंचने के लिए कुछ समय भी तो बिताना चाहिए। वहीं, सिद्धू को लेकर उन्होंने कहा कि जब 2017 में सिद्धू कांग्रेस पार्टी में आ रहे थे तो पंजाब के कई सीनियर नेता इसका विरोध कर रहे थे। जबकि मैंने पार्टी हाईकमान को भी यह कहा था कि सिद्धू हमारी पार्टी के लिए संपत्ति हो सकते हैं। इस बात के गवाह खुद विधायक परगट सिंह भी है।
अलबत्ता उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर मुख्यमंत्री उनके पास आना चाहते है तो वह आ सकते है। अगर वह आएंगे तो समूह मीडिया को बुलाया जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। यह विचारों का मतभेद है। बाजवा ने कहा, मुझे जो लगाता है कि सरकार सही दिशा में नहीं जा रही है तो मैं इस पर विरोध दर्ज करवाता हूं और करवाता रहूंगा।