Sunday, January 19

उदयपुर:

श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के संयुक्त तत्वाधान में 2 से 11 जून तक धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला डोडिया के निर्देशन में चल रहा था। ‌ जिसका ऑनलाइन समापन समारोह 15 जून को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

इसमें भारतवर्ष के सभी स्थानों से करीब दो हजार बच्चों ने पंजीकरण कराया। इनको करीब 15 ग्रुपों में विभक्त किया गया। मुनि श्री प्रमाण सागर की संयोजिका सुनिता ‌वैद संयोजिका एडवोकेट बबीता जैन ने बताया कि इस ग्रुप मैं करीब 70 बच्चों ने भाग लिया। 3 से 13 साल तक के बच्चों को विदुषी बहने आस्था व बहन खुशी ने छः ढाला का ज्ञान कराया। रात्रि 8:00 से 9:00 बजे प्रतिदिन धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता जैसे फैंसी ड्रेस ,भजन ,वृक्षारोपण कार्यक्रम ,कौन बनेगा संस्कारवान , जिनवाणी सजाओ, बूझो तो जानो, 1 मिनट गेम शो और अक्षय तृतीया पर कई अच्छे धार्मिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन पारितोषिक वितरण किया गया , सुबह की कक्षा में बच्चों से पांच प्रश्न भी पूछे गए सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता का निष्पक्ष निर्णय भी सुनीता व बबीता जैन द्वारा लिया गया।

उदयपुर संभाग समिति की सचिव श्रीमती निकिता शाह ने बताया कि पारितोषिक वितरण में संभाग की सभी सदस्यों ने सहयोग किया।समिति की संरक्षक श्रीमती सुशीला जी पांडेया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहेंगे ।