Sunday, January 19

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित तीन आरोपियो को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र बिशन सिह वासी गांव थाना जिला शिमला हिमाचल प्रदेश राहुल उर्फ बन्टी पुत्र सुरेन्द्र चौहान वासी गांव हाडकोटी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश तथा रजत उर्फ बन्नी पुत्र स्व. श्री लंजय कुमार गांव जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 15 जून को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला को मुखबर नें सूचना दी कि उपरोक्त तीन व्यकित अनिल कुमार,राहुल वा रजत जो कि हिमाचल प्रदेश के रहनें वालें है जो कि नशीला पदार्थ हिरोईन बेचनें का कार्य करते है जो कि आज दिनाक डोलफिन चौक की तरफ से हिमाचल प्रदेश जायेंगें । क्राईम ब्रांच की टीम नें सूचना पाकर नजदीक डोलफीन चौक मनशा देवी पँहुंचकर नाकबन्दी शुरु कर दी गई । तभी अचानक चण्डीगढ की तरफ से एक बलेनों गाडी आती दिखाई दी जिसको रुकवाकर अन्दर बैठें हुए तीनों लडको का नाम पता पुछा गया जिन्होनें अपना नाम जिन्होनें अपना नाम पता अनिल कुमार, राहूल उर्फ बन्टी तथा रजत उर्फ बन्नी बताया । जो आरोपी अनिल कुमार उपरोक्त की तलाशी लेनें पर अनिल कुमार की जेब से एक सफेद पोलीथीन निकला जिसमें एक डलीनुमा पदार्थ भूरें रगं का पदार्थ निकला जिसको  जिसको सुंघने पर वा अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ हिरोईन मालुम हुआ जिसको कब्जा में लेकर इलैक्ट्रोनिक वजन किया गया जिसका वजन 10 ग्राम हुआ । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना मन्शा देवी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें घर के कमरे का ताला तोड कर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के कोशिश करनें वाली महिला को गिरफ्तार करके भेजा जेंल ।

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उपनिरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 15 जून को घर का ताला तोड करके चोरी की कोशिश करनें वालां महिला का गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सपना वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्ता जानकारी के अनुसार रिशभ मोदी वासी सैक्टर 17 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर से दिनाक 15.06.2021 की सुबह को घर के कमरे का ताला तोडकर घर के अन्दर घुस कर ए.सी. व मोटर प्रैस तथा दरवाजें चोरी करनें की कोशिश की । तभी अचानक पुलिस को 100 नम्बर पर सूचना दी गई । जो सूचना पाकर पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें मौका पर पहुँचकर चोरी की कोशिश करनें वाला महिला को मौका पर गिरफ्तार कर लिया गया । महिला आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 454,380,511 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो महिला आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी में लडाई-झगडा करनें के दो मामलों के एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उपनिरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 15 जून को लडाई झगडा मार पिटाई के दो मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजू वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अक्तूबर 2019 को शिकायतकर्ता सुमित कुमार पुत्र जयपाल सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता व उसके साथी सन्दीप पुत्र बलबीर के साथ रास्तें में रोककर लडाई झगडा व डण्डो से उपरोक्त आरोपी सहित अन्य नें मार पिटाई व झगडा किया है जिस बार पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 147,149,341,323,506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया ।

तथा इसके अलावा 31.10.2020 को सतीश कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला की शिकायत पर गली से गुजरते हुए उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें शिकायतकर्ता व उसके परिवार वालों के साथ मारपिटाई व पत्थरो से वार किया है तथा जानें से मारनें की धमकी देनें पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 148,149,323,506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जो पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला के द्वारा दोनों मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त दोनों मामलें में उपरोक्त आरोपी सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजू वासी राजीव कालौनी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें लाखो रुपये का घोटाला करनें वालें बैंक कर्मी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में प्रंबधक थाना सैक्टर 05 पचंकूला ललित कुमार व उसकी टीम नें लाखो रुपये की धोखधडी करनें वालें बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र रोनकी राम वासी गाँव नाडा साहिब पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.01.2020 को Haryana State Cooperative पवन कमार नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी राजकुमार जो कि जूनियर अकाऊटैंट के पद पर खडक मन्गौली पचंकूला कोपरेटिव बैंक में कार्यक्रत था । जिसनें 69 लाख 56 हजार 154 रुपयें 50 पैसें का घोटाला किया है । जो आरोपी को बैंक के द्वारा निलम्बित किया गया । तथा आरोपी के खिलाफ सरकारी पैसो को दुरुपयोग करनें बारें बैक से धोखधडी करनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 409,420 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 15 जून को आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । 

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला द्वारा  स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाली गैन्ग को बस्त खुलासा करते हुए, चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल, छिने गये 11 मोबाईल व 7 चोरी की हुई बैट्ररिया बरामद करके सात आरोपियो को काबू करके भेजा जेल  ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें स्नैचिंग व मोटरसाईकिल तथा बैटरिया चोरी करनें की वारदातों अन्जाम देनी वाली गैन्ग का खुलासा करते हुए सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :-

1.      अभिषेक पुत्र दीन दयाल वासी आवलां जिला बरैली उतर प्रदेश हाल खेडा मन्दिर पजाब कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब उम्र 20 साल । ((Judicial)

2.      अमरजीत पुत्र धर्मराज वासी धरेडा जिला बदायु उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला उम्र 19 साल । (Judicial)

3.      अर्जुन पुत्र रामाशंकर वासी धरेडा जिला बदायुँ उतर प्रदेश हाल गाँव दफरपुर जिला मौहाल्ली पंजाब उम्र 20 साल । (Judicial)

4.      गोपाल पुत्र किशन पाल वासी गाँव सतरुआ जिला चन्दौसी उतर प्रदेश हाल गुरुनानक कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब । (Judicial)

5.      विरेन्द्र पुत्र रामशरण वासी गाँव रेयारी जिला बदांयु उतर प्रदेश  हाल झुग्गी बिल्ला पंचकूला । (Judicial)

6.      प्रताप पुत्र नालमल वासी रेहरी जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला । (Judicial)

7.      विनीत कुमार कुमार पत्र मुरारी लाल वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश । (Judicial)

गिरफ्तार किये गये उपरोक्त गैन्ग के सदस्यो के पास सें चोरी की हुई 8 मोटरसाईकिल, 7 ट्रैक्टर बैट्ररिया तथा 11 स्नैचिंग मोबाईल बरामद कियें गयें है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि यह गैन्ग पंचकूला, बरवाला , रायपुररानी तथा डेरा बस्सी आस पास के क्षेत्र में स्नैंचिग व मोटरसाईकिल चोरी व बैट्ररिया चोरी की वारदातों को अन्जाम देते है । जिन आरोपियो से 8 मोटरसाईकिल , 7 बैट्ररिया,11 स्नैचिंग किए मोबाईल बरामद किए गयें । जो पंचकूला क्षेत्र में चोरी व स्नैचिंग की निम्नलिखित वारदातो का खुलासा किया गया है ।

1.मुकदमा न0 227 दिनांक 14.06.2021 धारा 379 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है ।स्पलैण्डर बाईक आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 26 से चोरी करनें बारें ।
2.मुकदमा न0- 215 दिनांक 03.06.2021 धारा 379-B भा0द0स0 थाना चन्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर है ।मोबाईल स्नैचिग नाडा साहिब सें ।
3.अभियोग नम्बर 93 दिनाक 13-06-2021 धारा 379 IPC थाना रायपुररानी रायपुररानी से स्पलैण्डर बाईक चोरी करनें बारें ।
4.अभियोग संख्या 64 दिनांक 24.04.2021 धारा 380, 457 भा0द0स0 दर्ज रजिस्टर हैगाँव पिन्जावाली आंगनबाडी से सौलर सिस्टम की बैटरी चोरी करनें पर

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें आर0टी0आई0 लगाकर ब्लैकमेल करनें कें मामलें मे सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में विशेष जांच टीम को गठित किया गया । जो विशेष जांच टीम के इन्चार्ज श्री विजय कुमार नैहरा (HPS) के नेतृत्व में कार्यवाई करते हुए आर.टी.आई. लगाकर ब्लैकमेल के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिह उर्फ रिन्कू पुत्र दविन्द्र सिह वासी गाँव फिलौर जिला रोपड पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 15 अप्रैल 2021 को शिकायतकर्ता तरसेम कुमार, उप अधीक्षक कार्यालय वन मण्डल अधिकारी, मोरनी-पिजौर नें कार्यालय  पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि मदन लाल धीमान वासी पिन्जौर जो शिकायतकर्ता से आर0टी0आई लगाकर मोटरसाईकिल मोटरसाईकिल की डिमाण्ड करता है । तथा आर0टी0आई0 के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के घर पर आकर दो-तीन बार आकर कहता कि मुझे मोटरसाईकिल दे दें मै आर0टी0आई 0 वापिस लें लूँगा व पैसे लेकर रफा दफा करनें बारें कहा गया । परन्तु जब शिकायतकर्ता  इस शर्त को माननें से मना कर दिया तो मदन लाल धीमान नें कहा नही तो मै ज्यादा आर0टी0आई0 लगाँऊंगा । औऱ व Anti Corruption Bureau का सदस्य भी है और उसकी मींटिग एच.पी.एस व आई.पी.एस अधिकारियो के साथ मींटिग चलती रहती है जिस व्यकित से परेशान होकर कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 384/385/419/420/467/468/471/120-B भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिंजौर में दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । जो विशेष टीम के द्वारा जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी  को कल दिनाक 15 जून को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को आज दिनांक 16 जून को पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को जल्द से गिरफ्तार किया जा सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुन 2021:

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला सी.सी.टी.वी. कैमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वालें आरोपियो को किया काबू ।

                                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें शहर में लगें सी0सी0टी0 कैमरो की बैट्ररिया चोरी करनें वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान संजीव पुत्र बुधपाल वासी सैक्टर 32 सी. चण्डीगढ तथा विनोद कुमार पुत्र परविन्द्र वासी राम दरबार चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 12.06.2021 को शिकायतकर्ता सुमित जसवाल दुंर सचांर सिस्टम पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि हरमिलाप नगर के पार्क के पास लगें कैमरे बन्द हो गयें जिनको चैक करनें पर हरमिलाप नगर चौक में लगें कैमरो की बैट्ररी चोरी हो गई है । जिस बारें शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान जाँच तफतीश करते हुए बैट्ररिया चोरी करनें वालें दो  आरोपियो को कल दिनाक 15 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत किया गया । जो आरोपी संजीव कुमार दो दिन पुलिस रिंमाण्ड पर लिया गया ।