Sunday, January 19

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को किया काबू ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र रामा शंकर वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चरणजीत सिहं पुत्र ओम प्रकाश गाँव रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की खराद की दुकान है । जो दिनाक 07 मई 021 को अपनी मोटर साईकिल मार्का स्पलैण्डर प्लस रंग काला अपनी खराद की दुकान के बाहर ताला लगाकर खडी की थी । जो मोटरसाईकिल को करीब 2.00 बजे के करीब चैक किया तो वहा पर मोटरसाईकिल मौजूद नही थी । जिसको आस पास तलाश करनें पर नही मिली । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर ली गई है । जिस बारे पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नाडा साहिब के पास सें मोटरसाईकिल सवार मोबाईल स्नैचिंग करनें वालें दुसरे आरोपी को किया काबू ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्दैशानुसार कल दिनाक 12 जून को नाडा साहिब गुरद्वारा से दिनाक 02.06.2021 को मोबाईल स्नैचिंग के मामलें में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र रामा शंकर वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अरूण वासी गाव सागर पुर शाहाबाद जिला रामपुर उतर प्रदेश हाल नजदीक नर्सरी झुग्गी नाडा साहिब नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 02 जुन 2021 को शिकायतकर्ता अपना मोबाईल चार्ज करने के लिए नाडा साहिब गुरूदवारा के गेट के पास दुकान पर गया था । तभी करीब लगभग 1-30 पी0एम0 पर गुरदवारा की कार पार्किग की दीवार पर बैठ कर अपना मोबाईल देख रहा था । कुछ समय बाद उसके पास एक लडका आकर बैठ गया जो काले रंग की टीशर्ट पहने हुए था । उस लडके ने मेरे हाथ से मेरा मोबाईल छीन कर मेरे के धक्का देकर भाग गया । तभी वहा पर गेट के सामनें एक ल़डका पहलें से ही स्टार्ट मोटरसाईकिल को लेकर ख़डा था जिस लडके ने मेरा मोबाईल छीना है वह भी उस मोटरसाईकल पर जाकर बैठ गया । जो दोनो लडके बिना नम्बर मोटरसाईकल मोबाईल स्नैच करके भाग गयें । जिस बारें पुलिस थाना में धारा 379-B भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया जा गया । तथा मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें ग्राम टपरिया सें पेड चोरी करनें वालें दो आरोपियो को काबू किया जिनमें से एक को पुलिस रिमाण्ड व दुसरें आरोपी को भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें ग्राम पंचायत टपरिया से पेड चोरी के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मतलूबदीन उर्फ गोलू पुत्र रोशन लाल वासी ढण्डारडु खटौली तथा बीर प्रताप सिह उर्फ वीरु पुत्र चन्द्र भुषण सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 07 जून 2021 को प्रेषक खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी, के पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि ग्राम पचायत टपरिया सें कुल 22 पेड चोरी करने पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध कानुनी कार्यावाही बारे लिखा गया था । इसके उपरान्त ग्राम पंचायत टपरिया के पश्चात 11 पेड और चोरी कर लिये गये है । जिन सभी कुल 33 पेडो की कीमत लगभग तीन लाख के करीब प्रतीत होती है । जिस बारें पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच तफतीश करते हुए पेड चोरी करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 14 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत किया जो आरोपी वीर प्रताप को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया व आरोपी मतलूबदीन को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें कार व घर की नकदी ज्वैलरी चोरी करनें वालें आरोपियों को काबू किया जिनमें से एक को पुलिस रिमाण्ड व दुसरे आरोपी को भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें घर से कार , नकदी व ज्युलैरी चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विकास कुमार पुत्र बलबिन्द्र तथा ओम प्रकाश पुत्र श्री राम बहादुर वासी बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

          जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जयचन्द राणा गाँव बरवाला नजदीक बडा खेडा जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13 जून की रात को जब वह अपनें परिवार सहित सो गयें थें । सुबह उठकर देखा को उसकें घर का सामान बिखरा पडा था । जो घर का सामान चैक करनें पर घर से 34000 रुपये कैश ज्वैलरी तथा दो मोबाईल फोन व कार जो की चोरी कर लियें गयें है । पुलिस चौकी बरवाला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए घर सें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत आरोपी ओम प्रकाश को भेजा जेलं व आरोपी विकास का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें मिठाई की दुकान पर लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालीं महिला सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई-झगडा करनें वाली महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान नछतर कौर, जसवन्त पुत्र धर्मपाल तथा कुलबीर सिह धर्मपाल वासी बसौला पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 08.05.2021 को शिकायतकर्ता रतन सिंह पुत्र श्री गोविन्द वासी गांव बसौला पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी स्वीटस शाप की दुकान है जो कि दिनांक 07.05.2021 को समय करीब 1.30 pm शिकायतकर्ता अपनी पत्नि के साथ अपनीं दुकान पर नौकर के लिए खाना देनें व दवाई लेनें के लिए घर से निकलें थें  जो कि बस स्टैण्ड बसौला दुकान पर कुलबीर सिंह, धर्मपाल, जसवन्त व जसवन्त की माता नछतरो देवी बैठे हुये थे, तथा दुकान के नौकर के साथ बहस कर रहें थे जो मैनें पुछा कि तुम बहस क्यो कर रहें हो तभी इतना सुनकर धर्मपाल तथा सभी उसके साथ मौजुद व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की पत्नी के डडें व राड से मारा व शिकायतकर्ता के साथ भी डंडों व लोहे की रॉड से हमला किया तथा धर्मपाल सिंह ने चाकु से मेरे बेटे की छाती पर वार किया । तथा लडाई के बाद मौका से दोषी फरार हो गये । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में323, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में तीनो आरोपियो को कल दिनाक 14 जून को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें खैर के पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें खैर के पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान श्याम लाल पुत्र स्व. बलदेव सिह वासी गाँव रामपुरा पिन्जौर के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 17 मार्ज 2021 को हितेश कुमार वन रक्षक बसौलाबीट नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त नाम के व्यकित नें खैर के पेड चोरी करते हुए देखा है जो कि खैर के पेडो का थोडे-2 थोडें पीस ले जातें है स्टाक इक्टठा करके बेचनें का कार्य करते है । जो जगल को चैक करनें पर 4 खैर के पेड काटें पायें गयें है । जो प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए चोरी किये गये पेडो के आरोपी को कल दिनांक 14 जून को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।