सिरसा का कोविड प्रबंधन दूसरे जिलों के लिए भी बना उदाहरण : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

-महामारी के निपटान में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा सराहनीय : रणजीत सिंह
-बिजली मंत्री ने डबवाली में बने ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन किया उद्घाटन
-संभावित संक्रमण लहर के मद्देनजर प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त अनीश यादव

सतीश बंसल सिरसा, 14 जून:
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सिरसा के इतिहास में आज से पहले ऐसा समय नहीं आया, जो कोरोना महामारी में देखने को मिला। महामारी से निपटने में टीम वर्क व सहयोग की भावना से जो कार्य सिरसा में हुआ, वह अपने आप में अनुकरणीय था। सिरसा के कोविड प्रबंधन ने प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया। महामारी के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक संस्थाओं ने दिल खोलकर प्रशासन का सहयोग व योगदान दिया, जिसके फलस्वरूप हम कोरोना महामारी को कंट्रोल करने में सफल हुए हैं।
बिजली मंत्री रविवार को देर सांय सीडीएलयू के सी.वी.रमन हाल में आयोजित प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कोविड महामारी के निपटान में सहयोग करने वाली सामाजिक संस्थाओं, डॉक्टर व मेडिकल प्रैक्टिशनर तथा समाजसेवियों को बिजली मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला अध्यक्ष बीजेपी आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, समाजसेवी संजीव जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह में उपायुक्त अनीश यादव, निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम गौरव गुप्ता, सीएमओ डा. मनीश बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर बिजली मंत्री ने डबवाली के 500 एलपीएम(लीटर प्रति मिनट) ऑक्सीजन प्लांट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।
बिजली मंत्री ने कहा कि जब भी कोई विपदा आई है, सिरसा की सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों ने एकजुटता के साथ आगे आकर अपना सहयोग दिया है। जिलावासियों की यह सहयोग की भावना कोरोना महामारी में भी देखी गई और इसी सहयोग के बल पर कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में हम कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाईयों  से लेकर लंगर आदि जो भी जरूरत पड़ी उसमें पूरा सहयोग किया। अभी कोरोनाकाल है, इसलिए संस्थाओं के सम्मान समारोह को सीमित रखा गया है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह हालात ठीक होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोरोनाकाल में सहयोगी रही सामाजिक संस्थाओं व अन्य सहयोग करने वालों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सिरसा में कोरोना निपटान में निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम वर्क के रूप में कार्य किया। जिसे भी जो जिम्मेवारी दी गई, उसे पूरी निष्ठा से निभाया। सीमित साधनों में जो बेहतर कार्य कोविड महामारी के निपटान को लेकर सिरसा मेंं हुआ, वैसा और कहीं नहीं हुआ। इसलिए यहां पर कोविड को लेकर किए गए प्रबंध व व्यवस्थाएं अन्य जिलों के लिए भी उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से संक्रमण पर रोक लगाने में मदद मिली। पुलिस प्रशासन ने पूरी तत्परता से दिन-रात अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए लॉकडाउन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से लेकर कोविड महामारी की लड़ाई में लगे सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेवारियों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाया, जिसकी बदौलत कोरोना स्थिति आज नियंत्रण में है और जल्द ही पूरी तरह से महामारी का निपटान हो जाएगा। बिजली मंत्री ने निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह के मार्गदर्शन व निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप के कुशल नेतृत्व में सिरसा जिला में कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में सफलता मिली। इसके अलावा कोविड प्रबंधन से जुड़े हर अधिकारी, कर्मचारी व इस लड़ाई में सहयोगी रही सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय रहा, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट वितरण, मेडिकल प्रैक्टिशनर को ट्रेनिंग देना आदि कई ऐसे अनूठे प्रयोग जिसने सिरसा के कोविड प्रबंधन को मजबूत बनाया और दूसरे जिलों के लिए उदाहरण बनें। उन्होंने कहा कि जिला में संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। एक समय था, जब एक बार में 1300 तक कोरोना के मामले आ रहे थे। अब स्थिति नियंत्रण में है और  जल्द ही हम इस महामारी पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब होंगे। उपायुक्त ने कहा कि मेरा विश्वास है कि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग व योगदान आगे भी इसी प्रकार मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की संभावित लहर के मद्देनजर प्रशासन ने महामारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं और इस दिशा में निरंतर व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला की सभी सीएचसी में ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें डबवाली में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। डबवाली ऑक्सीजन प्लांट रिकॉर्ड 21 दिनों में बनकर तैयार हुआ है, जोकि बिजली मंत्री व निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार के प्रयासों का ही परिणाम है।
निवर्तमान प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने 24 वर्ष के सेवाकाल में 12 जिलों में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं। लेकिन जितना प्यार व सहयोग सिरसा जिला में मिला है, उतना और दूसरी जगह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो प्रशासन अकेले नहीं कर सकता, उसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत होती है। टीम वर्क व सहयोग की भावना के बल पर ही हमने विश्वव्यापी कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता व आपसी तालमेल बनाकर कार्य किया। कोविड को लेकर जो भी दिशा-निर्देश बिजली मंत्री की ओर दिए जाते थे, उनकी त्वरित पालना की गई। बिजली मंत्री कोविड प्रभारी होने के नाते हर रोज बैठकें लेते थे और बिजली मंत्री ने संक्रमण फैलाव को रोकने को लेकर न केवल प्रभावी कदम उठाए बल्कि स्वयं अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और यह भी सुनिश्चित किया कि किसी कोरोना संक्रमित के इलाज में कोई कमी न रहे। बिजली मंत्री जो भी सुझाव देते थे, उनको शीघ्र इम्पलीमेंट करने का प्रयास किया जाता था। बिजली मंत्री ने हमेशा आश्वस्त किया कि कोविड प्रबंधन में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में संक्रमण के फैलाव को रोकने में मेडिकल किट वितरण का प्रयोग प्रभावी रहा। इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवी, ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर व आईएमए का पूर्ण सहयोग मिला, जिसके फलस्वरूप कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में सफल रहे। उन्होंने कोरोना महामारी में सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ मानव सेवा के रूप में जो सामूहिक सहयोग स्वयंसेवी संस्थाओं व जिला के लोगों का मिला, उसके बलबूते महामारी से निपटने में सफलता मिली। विपदा के समय सिरसा के लोग सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में तन, मन व धन के रूप में आत्मीयता के साथ अपना सहयोग दिया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह जो जिला के कोविड प्रभारी है, उन्होंने दिन-रात व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर प्रबंधन किया। बेहतर कोविड प्रबंधन के चलते मात्र डेढ सप्ताह में ही कोरोना को कंट्रोल करने में सफलता मिली।
पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सिरसा के हर नागरिक में उपकार की भावना बहती है और यह पूंजी जिस व्यक्ति के पास है, वह दुनिया का सबसे समृद्ध व्यक्ति है। सिरसा के लोगों की मानव सेवा की भावना के बल पर ही महामारी पर रोक लगाने में सफलता मिली। सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मेडिकल किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि के रूप में सहयोग दिया, जोकि अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री ने जिस हौसले व जज्बे से कोविड प्रभारी की जिम्मेवारियों को निभाया, वह अपने आप में अभूतपूर्व था। प्रशासन ने टीम वर्क की भावना से कोविड के निपटान में मेहनत से कार्य किया। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मुख्यसेवाकार गुरविंद्र सिंह ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह, निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा सहित समाजसेवियों, संस्थाओं, मेडिकल प्रैक्टिशनर व चिकित्सकों का आभार जताया और कहा कि सभी के प्रयासों से आज जिला में कोरोना महामारी नियंत्रण में है
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने डा. एमएम तलवार, डा. जीके अग्रवाल, डा. सुरेश बिश्रोई, आरएमपी चिकित्सक डा. एलसी शर्मा, डा. राम स्वरुप, डा. सुभाष नामदेव, डा. ओम प्रकाश, डा. कर्मवीर सिंह, डा. कश्मीर सिंह, डा. राजपाल, डा. छतरपाल, डा. संजय सहारण, डा. जसपाल सिंह, बीकेओ एसोसिएशन, श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब, द एसोसिएशन आढतियांन सिरसा, श्री गौशाला सिरसा, सिरसा एजुकेशन सोसायटी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, श्री अमरनाथ सेवा समिति, रेखा शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट, राइस मील एसोसिएशन, व्हील सेल क्लॉथ एसोसिएशन, कच्चा आढती एसोसिएशन डबवाली, श्री सुरेश सिंगला, आढतियांन एसोसिएशन कालांवाली, न्यू ग्रीन मार्केट एसोसिएशन डिंग मंडी, दलाल एसोसिएशन, जिला युवा कुम्हार संगठन, गुड मॉर्निंग क्लब, वॉइन कंट्रक्टर एसोसिएशन सिरसा, सीड एसोसिएशन सिरसा, मैरिज पैलेस/रिजोर्ट एसोसिएशन, हलवाई एसोसिएशन, द डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।