पुलिस फाइलें, पंचकूला – 14 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें कब्जा में की हुई जमीन के मामलें आत्महत्या करनें वाली महिला को व अन्य आरोपियो को भेजा जेलं ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जबरदस्ती कब्जा में ली हुई जमीन को छुडवानें पर आत्महत्या व धमकी देनें के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिमरन कौर वासी खोल अलबेला , अमित कुमार पुत्र तेजपाल वासी मदौवास जिला यमुनानगर तथा सोनू कौशल पुत्र सन्तोष वासी श्याम नगर राजपुरा पटियाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलबीर सिह वासी गाँव बसौला पंचकूला नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का परिवार मे चाचा धर्मपाल,जसपाल व उसके भाई जसबीर सिह  10 बिस्वा जमीन खोल अलवेला में है जिस जमीन के वह मालिक व काबिज है जिस जमीन के साथ ही सिमरण कौऱ जिस पर उसने अपना मकान व ढाबा बना रखा है जो की सिमरण कौर ने 30.05.2021 को हमारी जमीन पर अपने परिवार व कुछ बाहर के अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर कब्जा करने की कोशिश की है जब हमने उसे रोका तो वह कहने लगी की मै अपने कपड़े फाड़ लुगीं और तेल ड़ालकर आग लगा लुगीं और तुमहारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज कर दुगीं नही तो यह जमीन छोड़ कर यहाँ से चले जाओ हमने इसकी शिकायत पुलिस चौकीं मे दी थी इसके बाद कल दिनाक 05.06.2021 को हम दोनो पक्षो का आपस मे पुलिस चौकीं मढावाला मे आपसी सहमती से लिखित राजीनामा हुआ था । जिसमे लिखा गया कि हम दोनो पक्ष पटवारी से अपनी जमीन की निशानदेही करवाकर आपसी जमीनी विवाद खत्म कर देगें परन्तु इसके 3 घण्टे बाद ही सिमरण कौर अपने परिवार व कुछ अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर हमारी जमीन पर नाजायज कब्जा करने लगी जब हमने उसे रोका तो वह अपने साथीयो के साथ मिलकर हमारे ऊपर तलवार से हमला करने लगी और हमे जान से मारने की धमकी दी और कहने लगी की अब मै जहर खा रही हुँ । और आत्म हत्या करुगीं और तुम्हारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज करा दुगीं इसके बाद उसने कोई नशीला पदार्थ खाया और अपने साथीयो के साथ गाड़ी मे बैठ कर चली ग ई। जिसनें औरत ने हमारा जीना मुशकिल किया हुआ है हमारे परिवार को मानसिक व शारिरीक रुप से प्रताड़ित कर रही है हमे अपनी जमीन पर जाते हुये भी ड़र लगता है की हमे मरवा ना दे इस तरह दबाव बनाकर सिमरणकौर हमारी जमीन हड़पना चाहती है जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 323, 447, 309, 389, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें कबाडी की दुकान की आड में शराब का धन्धा करनें वालें आरोपियो को अवैध शराब बरामद करके भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो कल दिनाक 13 जून को अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नमन सोनकर पुत्र हरि प्रकाश वासी खटीक मौहल्ला कालका पंचकूला तथा सुनील पुत्र श्री कृष्ण वासी परेड मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 13 जून 2021 को सुनील सीले निरिक्षक आबकारी सहित पुलिस थाना कालका की टीम को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो की लोअर कुराडी मौहल्ला कालका नजदीक हिमालय आई अस्पताल के पास सतीश कबाडी का गोदाम है जहाँ पर वह अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने का काम करता है । जो सूचना पाकर आबकारी पंचकूला व पुलिस थाना कालका की टीम नें मौका पर जाकर रेड की गई । जो रेड के दौरान कबाडी के गोदाम की तालाशी लेनें पर अलग अलग ब्राण्ड की अग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई । जो 141 बोतल अग्रेजी व 399 देस्सी शराब की बोतल बरामद की गई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में  धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । तथा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें नाबालिक ल़डकी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि महिला पुलिस थाना पंचकूला की टीम नें नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान वाशु पुत्र सन्जय कुमार , विनोद पुत्र कस्तूरी लाल तथा गुरजीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासीयान पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.06.2021 को महिला थाना पंचकूला में वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिक लडकी के साथ उपरोक्त आरोपियो नें किसी बहानें से लेकर जाकर उसके साथ जबरदस्ती करनें की कोशिश की है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए कल दिंनाक 13 जून को तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें बैटरी चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक को रिमाण्ड पर व एक को भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें आगँनवाडी से बैटरी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विरेन्द्र कुमार उर्फ वीरु पुत्र राम शरण वासी गाँव रिवाडा जिला बदाय़ु उतर प्रदेश हाल गाँव बिल्ला पंचकूला तथा प्रताप सिह पुत्र लालमन वासी गाँव रेहराय जिला अमरोहा उतर प्रदेश वासी झुग्गी भानु पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आगँनवाडी वर्कर नें दिनाक 24 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज करवाई कि पंजावली पचंकूला आगँनवाडी केन्द्र से दिनाक 23/24 अप्रैल की रात को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा आँगववाडी का ताला तोड कर अन्दर से बैटरी चोर करके ले गयें थें । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धार 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें बैट्ररी चोरी करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 13 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । आरोपी विरेन्द्र कुमार उर्फ वीरु को न्यायिक हिरासत भेजा गया । तथा आरोपी प्रताप सिह को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें ए.टी.एम. बदलकर पैसे निकालनें वालें फरार उदघोषित अपराधी काबू करके भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें ए.टी.एम कार्ड बदलकर पैसे निकालनें के मामलें फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू उर्फ राजकुमार पुत्र धर्मपाल वासी आर्दश कालौनी पेहवा कुरुक्षेत्रा के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 07 मार्च 2016 को शिकायतकर्ता स्मिता राणा वासी पालमपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह पिछलें एक साल से बिटाना सियुडी किराये पर रह रही है जो कि बद्दी प्राईवेट में नौकरी करती है जो दिनाक 07 मार्ज 2016 को जब वह ए.टी.एम से पैस निकलवानें के लिए गई तो ए.टी.एम से पैस नही निकलें थे तभी एक व्यकित ए.टी.एम के अन्दर आय़ा व कार्ड छिन्नकर ए.टी.एम से पैसे निकालनें लगा तो तभी उसने कार्ड वापिस कर दिया जब थोडी देर बाद कार्ड को चैक किया तो कार्ड बदलकर दे दिया था । तभी 10 मिन्ट के अन्दर में 45000 रुपये निकल चुके थें जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में 420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में धोखधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी के द्वारा जिला अदालत अदालत श्रीमती दिक्षा दास रंगा ADJM कालका के अदालत के आदेशो उल्लंघना करनें पर माननीय अदालत के आदेशानुसार उपरोक्त मुकदमा न. 63 दिनाक 08.03.2016 u/s 420 भा0द0स0, थाना पिन्जौर में दिनाक  29.7.2019 को P.O. घोषित होनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 जून को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

शहरी ट्रैफिक पंचकूला व सुरजपुर ट्रैफिक पंचकूला नें  ट्रैफिक का नाका लगाकर चालान करते हुए लोगो को ट्रैफिक के नियमों बारें दी जानकारी ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियंमों की पालना के लिए लोगो को हिदायत दी जा रही है । जो आज दिंनाक 14 जून 2021 को इन्सपैक्टर ट्रैफिक सुखदेव सिह नें नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर चैंकिग की गई व ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ चालान किए व इसके साथ ही लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक भी किया गया । तथा कहा कि ट्रैफिक के दौरान हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें तथा इसके साथ ही अपनें वाहन को किसी सार्वजनिक स्थान पर अवैध पार्किंग ना करें तथा इसके साथ गल्त रास्तो को प्रयोग ना करें । ताकि होनें वाली सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सकें ।

इसके साथ ही आज दिनाक 14 जून 2021 को ट्रैफिक सुरजपुर निरिक्षक राजेश कुमार नें कालका पिन्जौर क्षेत्र में अवैध पार्किग व ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 45 लोगो के चालान किए गयें । तथा ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें भी जागरुक किया गया । कि ट्रैफिक के दौरान ट्रैफिक के नियमों की पालन करें ट्रैफिक के प्राथमिक नियम दो पहिया वाहन पर हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें । इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपैक्टर  नें कहा कि अवैध जगह पर अपनें वाहन को पार्क ना करें और ना गल्त रास्ते का प्रयोग करें क्योकि आपकी जल्दबाजी के कारण किसी दुसरे की जान भी जा सकती है । जिस पर ट्रैफिक इन्सपैक्टर राजेश कुमार नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि एक आदर्श व्यकित होनें के नातें अवैध पार्कग ना करें । ताकि ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा ना हों ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के तस्कर को गिरफ्तार करके लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 13 जून को अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चंचल पंवर पुत्र स्व. अमर चन्द वाँसी गाँव टिपरा जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल रेलवें कालौनी कालका उम्र 32 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के कल दिनाक 13 जून 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल प्लाजा सुरजपुर के पास मौजूद थें । गस्त पडताल करते हुए मुखबार खास नें सूचना दी कि चंचल पंवार नाम का व्यकित जो नशीला पदार्ध हिरोईन बेचनें का कार्य करता है जो आज गाँव जुलमगढ चकुला में फ्लाई ओवर के साथ लगती खाली जगह में हिरोईन लेकर आयेगा । जो सूचना पाकर डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें लिंक रोड पर नाकाबन्दी शुरु कर दी । जो मौका पर से उपरोक्त नाम के व्यकित को काबू किया गया । जो पुलिस की टीम नें उपरोक्त व्यकित की तालाशी लेनें पर नशीला पदार्थ 21 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 NDPS ACT. के तहत मामला दर्ज किया गया । आऱोपी को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार करके पेश अदाल पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ।