‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ :
भारत के महान धावक मिल्खा सिंह की वाइफ और वॉलीबॉल की पूर्व भारतीय कप्तान निर्मल कौर का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थीं और पिछले तीन हफ्तों से इस बीमारी से बहादुरी के साथ लड़ रहीं थीं। उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। निर्मल कौर की उम्र 85 साल थी। गौरतलब है कि मिल्खा सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी वाइफ और परिवार के सदस्यों का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें निर्मल कौर भी कोरोना की चपेट में आ गईं थीं।
मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के परिवार के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हमें आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि श्रीमती निर्मल मिल्खा सिंह का कोविड-19 के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के बाद आज शाम चार बजे निधन हो गया।
उन्होंने बताया, ‘वह मिल्खा परिवार की रीढ़ की हड्डी की तरह थी. वह 85 वर्ष की थीं। यह दुखद है कि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी आज शाम ही हुए दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वे अभी भी आईसीयू (चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर) में हैं।
रह चुकीं भारतीय टीम की कप्तान
भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर की उम्र 82 साल थी। रोम ओलिंपिक के बाद उनकी मिल्खा सिंह से शादी हुई थी। पति के संक्रमित होने के कुछ दिन बाद उनकी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते तीन हफ्ते से उनका चंडीगढ़ में इलाज जारी था। माता-पिता की देखभाल के लिए मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को ही दुबई से चंडीगढ़ आ चुके हैं जबकि अमेरिका में रहने वाली डॉक्टर बेटी मोना मिल्खा सिंह भी यहीं है।
रोम ओलिंपिक में हुई थी मिल्खा से मुलाकात
एक इंटरव्यू में मिल्खा सिंह ने अपनी लव लाइफ के बारे में कई खुलासे किए थे। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर इस एथलीट ने बताया था, ‘जो मेडल 1960 मे रोम मे मुझे नहीं मिला था वो बाद में मुझे मिल गया। मेरा सबसे अच्छा मैडल है मेरी वाइफ निर्मल। उस समय वह भारत की वॉलीबॉल टीम की कप्तान थी। हालांकि हमारा प्यार परवान चढ़ा कोलंबो में, जब दोनों इंडो-सिलोन खेलों मे हिस्सा ले रहे थे।’ निर्मल ने भी बताया था कि वे मिल्खा की बहुत बड़ी फैन थीं और ऑटोग्रॉफ लेती रहती थीं। थोड़ा शर्मा कर बोल पड़ी कि वे थे ही इतने स्मार्ट और मशहूर की प्यार तो होना ही था।
नौकरों से कोरोना फैलना का शक
मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपती उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।