व्यापार मंडल की मांग हुई पूरी, अब बिना ऑड-इवन के खुले बाजार
-बाजारों का निरीक्षण करने पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरालाल शर्मा
सतीश बंसल सिरसा:
कोरोना के बढ़ते सक्रमंण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश भर में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने बीती 7 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर बाजारों में दुकानों को पूर्ण रूप से खोलने की मांग की थी, जिसे मानते हुए सरकार ने अब पूरे प्रदेश में बिना ऑड-इवन के दुकानें खोलने की इजाजत दी है।
इसी कड़ी में आज सिरसा में बाजार ऑड इवन के बिना यानि बिना लेफ्ट राइट के खुले। आज सुबह बाजारों का निरीक्षण करने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा पहुंचे और दुकानदारों से कहा कि बाजार बेशक पूर्ण रूप से खुले है, लेकिन कोरोना खत्म हो गया है, यह कतई न समझे। कोविड हिदायतों की पालना करें। मास्क पहने व सेनिटाइजर का बार-बार प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंस की भी पालना करें। सुभाष चौक पर मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार ने बिना ऑड इवन के दुकानें खोलने के आदेश जारी कर व्यापारियों को राहत दी है। सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों की पालना होगी। व्यापार मंडल की पूर्ण रूप से बाजार खोलने की मांग को सरकार ने पूरा किया है, जिसके प्रतिफल अब बाजारों में दुकानें 8 बजे तक खोलने की इजाजत दी है। सरकार के इस निर्णय का व्यापार मंडल स्वागत करता है।