Sunday, January 19

-मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष भाजपा नेता रखेंगे सिरसा की ये स्थिति, ताकि स्थाई समाधान हो

सतीश बंसल सिरसा:

शहर में दो दिनों में बरसात के चलते उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति का आज सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चौपड़ा, पदम जैन, भूपेश मेहता सहित अन्य नेताओं ने जायजा लिया। इस मौके पर पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियो को भी मौके पर बुलाया गया और उनसे स्थाई समाधान के संबंध में प्रॉपोजल मांगा गया। भाजपा नेताओं ने शिव चौक, नागरिक अस्पताल रोड, जेजे कॉलोनी, घंटाघर चौक, सुर्खाब चौक सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जारी बयान में कहा कि दो दिनों में बरसात के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, जिसके  चलते लोगों को असुविधाएं हुई है। जलभराव की स्थिति को ठीक करने के लिए पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, ताकि पानी की निकासी हो पाए। लेकिन भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए भी योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष सिरसा की यह स्थिति अवश्य रखी जाएगी, ताकि इसका स्थाई समाधान हो पाए। वहीं जेजे कॉलोनी में दो दिनोंं से लाइट नहीं थी, उसका भी मौके पर समाधान करवाया गया। इस मौके पर महामंत्री अमन चौपड़ा, गुरदेव सिंह राही, सुनील बामनिया, नगर पार्षद कोशल्या वर्मा, सुनील बहल व नारायणपाल, सुरेश पंवार भी मौजूद थे।