Saturday, January 18

पंचकूला, 11 जून:

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुये सरल केंद्र पंचकूला में पब्लिक डिलिंग का कार्य 14 जून 2021 से फिर से आरंभ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 3 मई 2021 को लाॅकडाउन लगने के कारण सरल केंद्र पंचकूला में पब्ल्कि डिलिंग का कार्य बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि मई मास में जो भी अपाइंटमेंट दी गई थी, उनको व्यवस्थित कर दिया गया है और उन्हें 21 जून 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।  जून 23, 2021 से फिर से नई अपाइंटमेंट आरंभ कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपाइंटमेंट जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई ई-अपाइंटमेंट सिस्टम ऐप पर ली जा सकेगी। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसका लिंक जिला प्रशासन की वेबसाईट चंदबीानसंण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने मोबाईल पर प्राप्त किये गये मैसेज के स्केडूल अनुसार सरल केंद्र पर आकर अपना कार्य करवायें। उन्होंने आग्रह किया कि केवल आवेदनकर्ता ही सरल केंद्र में अपने कार्य के लिये आये ताकि वहां पर ज्यादा भीड़ इक्क्ठी न हो और कोरोना के नियमों का भी पालन किया जा सके।