पुलिस फाइल पंचकूला – 10 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें नाईट कर्फयु के दौरान उल्लंघना करनें वालें सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 09 जून 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें नाईट कर्फयु के दौरान होटल में कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हुसन पुत्र बलबीर सिह वासी गाँव पपलोहा पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.04.22021 को जिला पंचकूला में हरियाणा राज्य सरकार के आदेशानुसार कोविड -19 महामारी के सम्बन्ध में नाईट कर्फयु लगाया गया था जो देर रात तक होटल व रैस्टोरेनेट बन्द करने के आदेशा दिए हुए थें । जो दिनाक 20 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें चैकिंग करते हुए शिमला से चण्डीगढ हाइवे पर फ्रैन्डस हट होटल के अन्दर से जोर -2 से म्यूजिक बजानें व वहा पर हल्ला गुल्ला करनें पर होटल मालिक व अन्य के खिलाफ कोविड-19 निर्दशो की उल्लंघना करनें पर होटल मालिक वा अन्य कर्मचारी पुलिस के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188, 269,270 IPC वा डिजास्टर मैनेमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के निर्देशो की उल्लघना करनें वालें दो दुकानदारो को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार लाकडाऊन की उल्लघंना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल पुलिस थाना कालका की टीम नें कोविड-19 के तहत लगें लाकडाऊन के दौरान गैर समय में दुकान खोलकर नियमों की उल्लघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सुनील मैहता पुत्र स्व रामलखन निवासी गांव ब्रिन्दावन दीनापट्टी थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार हाल पता हरी सिह टँगरा कालका पंचकुला तथा अनुज कुमार पुत्र श्री राम गांव बनामई थाना बैदपुरा जिला ईटावा उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार रवि मित्तल हिमालय आहता कालका पंचकुला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालका की टीम को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम के दो व्यक्तियो नें राज्य सरकार के द्वारा जारी किये दिशा निर्देशो की कोविड-19 के निर्देशा उल्लघंना करके गैर समय में दुकान खोलकर रखी है । जो सूचना पाकर पुलिस थाना कालका की टीम नें रामबाग रोड पर कोर्ट गेट के पास दो दुकान खुली मिली । जो एक दुकान सब्जी की व दुसरी दुकान फ्रुट की खुली मिली जो दुकानो पर हाजिर मालिक मिलें । जो पुलिस नें दोनों दुकानदारो से लाकडाउन के दौरान फ्रुट की रेहडी/ दुकान खोलने व हरियाणा सरकार के नियमो का उल्लघन करने का कारण पुछा । जो कोई उचित उतर नही दे सका । जो पुलिस नें दोनों दुकानदारो के खिलाफ धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत अलग अलग मामला दर्ज किया गया । जो मामलें दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें ग्राम पंचायत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनाक 08 जुन को ग्राम पचांयत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तृप्ता वासी बरौटीवाला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल गाँव कण्डीयाला कालका के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.01.2021 को पुलिस थाना कालका में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पिंजौर के सूचना दी गई कि अतिक्रमण अपराध के कारण केस दर्ज करने बारे  पत्र के माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत कण्डियाला के मौजा कण्डियाला के खसरा नं0 निम्न प्रकार से रकबा में सूचि मुताबिक व्यक्तियो की बेदखली बारे फैसला दिया गया है जिस सम्बन्ध में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 447 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 08 जुन को उपरोक्त सात आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें जमीन के सम्बन्ध में धोखाधडी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार  

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपैक्टर रामपाल पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जमीन के मामलें में धोखधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्गा राम पुत्र रामकरण वाँसी गरीढा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पिन्जौर में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के माध्यम सें शिकायत प्राप्त हुई कि जमीन के सम्बन्ध में जमीन के कुछ हिस्सा के बारें धोखधडी की गई है यदि सरकार या न्यायालय द्वारा किसी भी भूस्वामि को अर्जित भूमि का मुक्त किया जाता है तो उस भूस्वामि द्वारा प्राप्त मुआवजा राशी को वापिस जमा करवाने की शर्त पर ही छोङी जाती है । ज्यूडिशियल कम्पलैक्स कालका के बारे है ना कि किसी की भूमि को अर्जन से मुक्त किया जाने बारे है जहां तक श्रीमति पूर्णि देवी के नाम जो इत्तकाल न0336 दिनांक 21.07.2017 को मंजूर किया है उसकी प्रति देखने पर जिस पत्र क्रमांक द्वारा NOC का जिक्र है वह इस कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है और न ही कोई पत्राचार कार्यालय में उपल्बध है क्योंकि उक्त यादि क्रमांक न0 मौका न0 उक्त वर्णित न0 मौका देखने बारे है । इन्तकाल के खाना न0 15 में इन्तकाल दर्ज कर्ता व इन्तकाल की पङताल कर्ता पर लिखा है जो दिनाक 07.07.2018 को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना धारा 420, 467, 468, 471,409  कें तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया जाकर मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी गिरफ्तार किया गया ।