Saturday, January 18

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर :

सुल्तानपुर लोधी के बाद अब होर्डिंग वॉर जालंधर कैंट प्रगट सिंह के विधानसभा क्षेत्र तक पहुंच गई है। यहां पर ‘साडा सांझा नारा- कैप्टन ही दोबारा’ लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से विधायक प्रगट सिंह CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ हमलावर हुए हैं। ऐसे में इससे जिला व विधानसभा स्तर पर कांग्रेस का भीतरी माहौल गर्माने लगा है।

जालंधर कैंट सीट कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है। करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राणा रंधावा यहां से विधानसभा टिकट की दावेदारी करते रहे हैं। पिछले दो बार भी उनकी जगह प्रगट सिंह को ही टिकट मिली। अब चूंकि प्रगट सिंह व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों के बीच कलह चल रही है। ऐसे में रंधावा फिर जमीन तलाशने की कोशिश में हैं। इसीलिए होर्डिंग के जरिए खुद को कैप्टन का करीबी बना टिकट की दावेदारी मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि होर्डिंग लगवाने वाले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन राजिंदरपाल सिंह राणा रंधावा कहते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में ही कांग्रेस अगले चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। इसीलिए यह होर्डिंग लगवाए हैं।