Saturday, January 18

पंचकूला, 9 जून:

केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक अधिकारिता व न्याय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री ध्रर्मेंद्र प्रधान से मिल कर उनके कार्यकाल में पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा कोविड महामारी में पेट्रोलियम पदार्थों की निर्बाध आपूर्ति, उज्ज्वला योजना के 8 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन आंबटित होने, इस वर्ष की योजना में गरीब व पिछड़ा वर्गों के लिये 1 करोड़ नए गैस कनेक्शन का प्रावधान, 21000 करोड़ का एथेनॉल जो गन्ना मिलो से खरीदा उसका भी लाभ देश के गन्ना किसानों को देने, 1000 नये एलएनजी स्टेशनों की योजना, गैस पाइपलाइन से शहरों में कुकिंग गैस पहुंचना इत्यादि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर उनको बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक अहम भूमिका निभाते हुए घर घर रसोई गैस पहुचाई।

कटारिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो को पेट्रोल पंप आंबटन में भूमि अधिग्रहण  में आ रही कठिनाईयों को दूर करने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने अम्बाला लोकसभा में नए बन रहे राज्य मार्गो पर नये एलएनजी/सीएनजी/पेट्रोल स्टेशन लोकल लोगो को प्राथमिकता के आधार पर देने की बात रखी। साथ ही अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में गैस पाइप लाइन के कार्यों में गति लाने की बात भी की।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ध्रमेन्द्र प्रधान ने आश्वासन दिया कि उनका पूरा सहयोग अम्बाला में चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करवाने में रहेगा ताकि तय समय सीमा में सभी काम पूर्ण हो सके। इस बैठक में गेल की डायरेक्टर श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।