Saturday, January 18

आज तारीख जून 8 2021 को डॉ प्रतिभा सिंह सदस्य हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एक वेब चैनल के मुख्य संपादक सुमित कुमार को एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। पिछले कई सालों से स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा पुलिस पंचकूला के मानव तस्करी निरोधक सेल द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खोए गए बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों के पास पहुंचाया जाता है।

इस अभियान में है ए .एस.आई राजेश कुमार एच.सी भूपेंद्र सिंह एवं एक वेब चैनल के मुख्य संपादक सुमित कुमार है। इनके द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य को हर तरफ सराहना की जा रही है, इस मौके पर ए.एस.आई.राजेश कुमार भूपेंद्र सिंह व ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब के प्रधान एसके जैन मौजूद रहे।