पुलिस फाइलें, पंचकूला – 09 जून
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें ग्राम पंचायत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में सात आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनाक 08 जुन को ग्राम पचांयत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रामसरुप पुत्र बसन्त, सोमनाथ पुत्र सुमेर, कर्म सिह पुत्र दीवान सिह , मदन पुत्र बुधराम , देवराज पुत्र कृष्ण चन्द , हरभजन सिह तथा रुलदा पुत्र रत्न चन्द वासीयान कण्डीयाला कालका के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.01.2021 को पुलिस थाना कालका में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पिंजौर के सूचना दी गई कि अतिक्रमण अपराध के कारण केस दर्ज करने बारे पत्र के माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत कण्डियाला के मौजा कण्डियाला के खसरा नं0 निम्न प्रकार से रकबा में सूचि मुताबिक व्यक्तियो की बेदखली बारे फैसला दिया गया है जिस सम्बन्ध में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 447 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 08 जुन को उपरोक्त सात आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021
बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें चलाया अभियान
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार बिना हैल्मेट के चलनें वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत पंचकूला क्षेंत्र में अलग अलग स्थानों पर जाकर बिना हैल्मेट के चलनें वालों पर निगरानी करके कडी कार्यवाई की जायेगी । तथा जिला पंचकूला मे लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो की सहायत से बिना हैल्मेट के चलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें आमजन से व विशेषकर महिलाओ अपील की जा रही है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । क्योकि हैल्मेट पहनकर वाहन चलाते हैं तो दुर्घटना होने के बाद ज्यादा चोट नहीं लगती हैं । जो ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आज दिनाक 9 जुन को सैक्टर 15 पंचकूला रेड लाईट के पास पुलिस नाका लगाकर ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर चैकिंग की गई । जो चैकिग के दौरान ट्रैफिक के नियमों उल्लघंना करनें वालें 24 लोगो के चालान किए गयें । इसके साथ ही बिना मास्क के लोगो के चालान भी किए गयें । ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि बिना हैल्मेट के महिलाओ के सबसे चालान किए जा रहें है । इसलिए ट्रैफिक पुलिस पंचकूला आमजन से व विशेषकर महिलाओ को अपील की जा रही है । कि ट्रैफिक में वाहन चलातें समय दो पहिया वाहन पर हैल्मेट का प्रयोग करें । व पिछली सवारी भी हैल्मेट का प्रयोग करें तथा ही चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करें । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला बार बार लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए जागरुक कर रही है । जिन्दगी को सुरक्षित रखनें के लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करना अति महत्वपूर्ण है ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब बनाकर सप्लाई करनें के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर
जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार नकली शराब बनानें वालों पर कडी नकेल कसी जा रही है । इसके अलावा नकली शराब बनानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है । जिसके तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें गाँव मौजा सरकपुर रायपुररानी में नकली शराब बनानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप कुमार उर्म 34 साल पुत्र कुलदीप सिह वासी बिजावा इसराना जिला पानीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 03.10.2020 को पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला को सूचना प्राप्त हुई कि गाँव मौजासरकपुर मौली रायपुररानी पंचकूला में बनी दुकानों के पीछे कमरो के अन्दर नकली शराब बनाई जाती है जो कि पानीपत से कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर, रणबीर पुत्र राम स्वरुप वासी साहा, स्प्रीट खाली बोतले प्लासटिक, होलो ग्राम, लेबल लेकर आते है और नकली शराब बनाते है । जो सूचना प्राप्त करके पुलिस नें मौका पर जाकर रेड की गई । गांव सरकपुर मौजा, मौली- रायपुररानी रोड पर कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर की नकली शराब फैक्टरी पर रैड की गई । जंहा पर 10 व्यक्तियो को शराब बनाते हुए साथी मुलाजमान की इमदाद से काबु किया । तथा मौका काबू किये गये व्यक्तियो से 86300 रुपये की राशि बरामद की गई थी । तथा इसके साथ ही मौका सें 33 पेटी शराब बरामद तथा अन्य 6 खूला बोतल व एक प्लास्टिक टन्की एक हजार लीटर जिसमे नकली शराब भरी हुई है जिसके साथ मे एक स्प्रिट की 40 लिटर की प्लास्टिक की कैनी रखी हुई है । टंकी मे कैमिकल व स्प्रिट डालकर नकली शराब तैयार की हुई है जिसको मापने पर 40 लिटर की 4 कैनी प्लास्टिक ,200 लीटर का एक फुल ड्रम व 200 लीटर के ड्रम मे 100 लीटर हुई । कुल 1170 लेबल व कुल 1440 होलो ग्राम बरामद हुए व अन्य सामान बरामद किया गया । आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61-1-14 EXSISE ACT, संसोधन 2020 व धारा 420, 465, 468, 473, 120B IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो मामलें के दौरान नकली शराब बनानें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश जिला अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें लाक़डाऊन के नियमों की उल्लंघना करनें वालें शराब ठेकदार के करीन्दे को किया गिरफ्तार
जिला पंचकूला में पुलिस के द्वारा लाकडाऊन के दौरान शराब ठेका से चोरी छुपके से शराब बेचनें वालों पर निगरानी करके उनके खिलाफ क़डी कार्यवाई की जा रही है । जो पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 08 जुन को शराब ठेका से चोरी चुपके शराब बेचनें वालें करीन्दे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुकेश रावत पुत्र पुरुषोतम वासी नया गाँव जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 8 जुन को एरीया इन्सीडैन्ट कमाण्डर नवीन शर्मा कोविड-19 महामारी के तहत मन्सा देवी में नियुक्त किये हुए है जिसके द्वारा ईलाका मन्सा देवी पंचकूला में डयुटी के दौरान चैंकिग करते हुए एरिया में मौजूद थे । तभी एक विडियो के माध्यम सें पता चला कि मुख्य मार्ग चण्डीगढ शिमला हाईवे पंचकुला मैसर्ज बिजेन्द्र एंड कम्पनी के अन्दर से ठेके का करीदा शटर के छोटे सुराख में से ग्राहको को शराब बेच रहा है । जो इन्सीडैन्ट कमाण्डर नें मौका पहुँचकर घटनास्थल का मिलान विडियो से किया जाकर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ लाकडाऊन के आदेशो की उल्लंघना करके चोरी छुपके से शराब की सप्लाई की जा रही थी । जो उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला में धारा 188,269,270 IPC वा 51B डिजास्टर ACT 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।