Saturday, January 18

करणीदान सिंह, श्रीगंगानगर, 9 जून 2021:

 

 जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिये संबंधित विभाग अपनी पूर्व तैयारी रखें तथा नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ आपातकालीन प्लान बनाकर एक-एक नोडल की नियुक्ति करे। 

जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिये संबंधित विभाग जैसी परिस्थितियां बनती है, उसी के अनुरूप निपटने का पूरा प्लान रखे तथा किसी प्रकार की विपदा पर काबू पाने के लिये समय रहते पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा से संबंधित विभाग अपने-अपने नियंत्रण कक्ष चालू रखे तथा नियंत्रण कक्ष में लगने वाले कार्मिक मेहनती व सर्तकता वाले होने चाहिए। 

जिला कलक्टर ने नगरपरिषद व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नालों की सफाई पूरी तरह से कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जिले में जितने गोताखोर है, उन्हें सूचीबद्ध किया जाये एवं उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाये। उन्होंने घग्घर बैल्ट में जो भी अवरोध है, उन्हें समय पर हटाने तथा अत्यधिक वर्षा के समय पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नाली बैल्ट में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक कदम उठाये जाये। 

            जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिले के आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि एनडीएमए की गाईडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसम विभाग का एक स्थाई नियंत्रण कक्ष होगा, जो नियमित रूप से सूचना जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन को देंगे। सिंचाई विभाग बाढ़ या जल भराव की संभावना में जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना करने के लिये कार्य योजना बनाऐंगे। वायरलेस कार्यशील, नाव, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशालों, टोर्च की व्यवस्था करेंगे। वर्षा काल में नहरों आदि पर निरन्तर भ्रमण करेंगे। 

पेयजल विभाग निचले क्षेत्रों से पानी निकालने हेतु पम्प सैटों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था व पेयजल स्त्रोतों के क्लोरीफिकेशन की समुचित व्यवस्था की जाये ताकि दूषित पेयजल जनित बीमारियां फैलने की संभावना न रहे। इसी प्रकार खाद्य एवं नागरिक विभाग उचित मूल्य दूकानों पर गेहूं, केरोसीन, खाद्य सामग्री के भण्डारण व वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। स्थानीय निकाय शहर की सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई 15 जून से पूर्व कर ली जाये। निचले स्तर से प्रभावित व्यक्तियों, बस्तियों को ऊंचे क्षेत्रों में अस्थाई धर्मशाला, सार्वजनिक स्थल को चिन्हित किया जाये। पानी निकासी के लिये पम्प सैट, मृत पशुओं, मलबा कचरा हटाने का कार्य करेंगे। 

जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा विभाग जीवन रक्षक दवाईयां, बाढ़ के समय मोबाईल चिकित्सा दल का गठन, बाढ़ के दौरान फैलने वाली बीमारियां हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा संबंधी बीमारियां, फूड पाॅईजनिंग के ईलाज हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाये। इसी प्रकार भारत संचार निगम जिले में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री नम्बर 1077 को निरन्तर दुरस्त रखा जाये। आपदा की स्थिति में संचार व्यवस्था अबाधित रखने की व्यवस्था की जाये तथा जरूरत पड़ने पर मोबाईल टावर्स स्थापित करने का प्रबंध किया जाये। 

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष संचालन के साथ-साथ होमगार्ड एवं आरएसी की प्रशिक्षित व अन्य कम्पनियां तैयार रखी जाये। पर्याप्त मात्रा में तैराक, नावों की व्यवस्था तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार विद्युत वितरण निगम वर्षा काल में बाढ़ की स्थिति होने पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने, आवश्यक उपकरण, पोल, कंडक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कहीं टांसफार्मर जमीन पर रखे है तो उन्हें डीपी पर रखवाये जाये। इसी प्रकार पशुपालन विभाग बाढ़ के समय पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के ईलाज के लिये पर्याप्त दवाईयां रखेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चारा पशुआहार की व्यवस्था तथा मृत पशुओं के निस्तारण का कार्य देखेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क मार्ग से गुजरने वाले नदी नाले आदि को चिन्हित किया जाये तथा दोनों ओर साईन बोर्ड लगाया जाये। संभावित खतरों वाले स्थानों पर लोहे की जंजीर लगाई जाये। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने कहा कि आगामी दिनों में वर्षा का दौर शुरू होने वाला है, ऐसे में सभी राजकीय भवनों की छतों की सफाई के साथ-साथ पानी की टंकियों को साफ कर पानी से भरा जाये। जो राजकीय भवन, स्कूल भवन, चिकित्सा भवन असुरक्षित है, तो ऐसे भवन में किसी प्रकार का कार्य न करे। विभिन्न भवनों व कार्यालयों की छतों पर अनावश्यक सामान कबाड़ इत्यादि को हटा दे। 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, एसीईओ श्री मुकेश बारेठ, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव, विधुत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री सुमन मिनोचा, जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला, डाॅ. करण आर्य, डाॅ. प्रेम बजाज, अधीशाषी अभियंता श्री पवन कुमार, लालगढ़ छावनी से सेना के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।