पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 जून
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों पर कडी नजर ऱखे हुए है जो महामारी सुरक्षित अभियान के तहत लापरवाही व कोरोनो प्रोटोकोल की उल्लघना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कल दिनाक 06 जुन को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मिक्की पाल पुत्र जनकराज वासी गाँव जलौली पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 06.06.2021 को पुलिस चौकी बरवाला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव जलौली पर मौजूद थी जो कि कामी रोड पर एक व्यकित खडा था जिसको हाथ में कुछ सामान था । जिसको पुलिस नें जाकर पुछताछ की तो उसनें अपना नाम उपरोक्त बताया जिसकी तालाशी लेनें पर उसके पास सें 5 बोतल शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई । जो शराब बिना अनुमित के ऱखकर कोविड-19 महामारी के नियमों उल्लंघना करनें पर आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61.1.4 आबकारी अधिनियम (हरियाणा संशोधन) 2020 व धारा 188,269,270 भा0द0स0 मामला दर्ज करके आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम ने उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वरुण खुराना वासी सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में अदालत श्री रोहित वत्स CJM/PKL की कोर्ट से आदेशो के तहत उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो अभियोग नम्बर 258 दिनांक 06.06.2021 धारा 174-A भा0द0स0 थाना सैक्टर 5 पचंकुला है जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 06.06.2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021
पंचकूला पुलिस भाई का मर्डर करनें वालें आऱोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 05 जुन की देर रात्रि को चुना भट्टी चण्डीमन्दिर में मृतक अजीत की हत्या के मामलें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें मर्डर करनें वालें आरोपी को काबू कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतनाम सिह पुत्र प्रीतम सिह वासी चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.06.2021 को शिकायतकर्ता अमरजीत कौर पत्नि श्री प्रतिम सिहं वासी चुन्ना भट्टी चण्ङीमन्दिर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास 2 लङके व एक लङकी है । जो सबसे बङा लङका सतनाम सिहं उससे छोटी लङकी व उससे छोटा लङका अजीत सिहं है जो दोनो लङके कुंवारे है जो दिनाकं 05-06-2021 को समय करीब 9 बजे रात्री के सतनाम सिहं अपने दोस्त के साथ घर पर आया तो अपने कमरे मे आकर बैठ गया थोङी देर बाद अजीत सिहं घर पर आ गया । उसने देखा की सतनाम सिहं अपने किसी दोस्त के साथ अपने कमरे मे बैठा है । तो अजीत सिहं ने शक हुआ कि सतनाम सिहं व उसका दोस्त घर पर शराब पी रहै है तो अजीत सिहं मेरे बेटे ने अपने बङे भाई सतनाम से कहा कि भाई आप अपने दोस्त को घर पर शराब नही पिलाओ क्योकि पिता जी ने मना किया हुआ है । तो अजीत सिहं इतना कह कर अपने पिता के पास दुसरे मकान मे चला गया ओर थोङी देर बाद सतनाम सिहं भी अपने दोस्त के साथ खाना लेकर अपनी बेइजती महसुस करके बाहर चला गया । जो एक घण्टे के बाद सतनाम सिहं घर पर वापिस आ गया कुछ देर बाद समय करीब 12.00/12.30 बजे रात को सतनाम सिहं अपने कमरे मे गया ओर अपनी गन उठाकर अजीत सिहं के सिर पर दो गोली मार दी । तभी शिकायतकर्ता नें अपने पतिके पास जाकर सारी बात बताई तो तभी प्रतीम सिहं ने पुलिस के कन्ट्रोल रुम पचंकुला मे फोन करके। पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस नें उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 302 IPC ,25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया । जो मामलें की तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 06.06.2021 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी का पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक के नियमों उल्लंघना करनें पर 225 चालान एंव कोविड-19 के तहत बिना मास्क के 169 चालान काटें गयें
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार कल दिनाक 06 जुन रविवार को जिला में पुलिस की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष नाकाबन्दी अभियान अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में सभी थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी व गस्त पडताल की गई । इसके साथ ही पी.सी.आर. व राईडर नें अपनें अपनें क्षेत्र में पेट्रोलिग की गई । जिस दौरान खासकर उन लोगो पर निगरानी की जा रही थी । जो लोग ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना कर रहें व कोविड-19 के प्रोटोकाल की पालना करनें में लापरवाही करे रहें है । जो पंचकूला पुलिस की टीम नें नाकाबन्दी करते हुए विशेष अभियान के तहत 225 लोगो को ट्रैफिक के अलग अलग नियमों की उल्लंघना करनें वालों के चालान किए गयें इसके साथ ही कोविड-19 के सबसे प्राथमिक नियम मास्क ना पहननें पर 169 लोगो के चालान किए गयें है ।
शहरी ट्रैफिक पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि ज्यादातर चालान जैबरा क्रासिंग व गल्त साईड में वाहन चलानें वालों के किए गयें है इसके साथ ही सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें पर 51 लोगो को चालान किए गयें है । जो चालान बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट के है तथा रेड लाईट जम्प करनें वालों के है ।
इन्चार्ज सुरजपुर ट्रैफिक पंचकूला के राजेश कुमार नें कहा कि कालका पिन्जौर क्षेत्र से ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें 92 चालान किए गयें है । इसके साथ ही कोविड-19 के तहत लापरवाही करनें वालें चालान किए गयें है । इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर पंचकूला नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि पिन्जौर कालका जाते समय हाईवें पर गल्त जगह पर वाहन को पार्क ना करें इससे आपको व दुसरो वाहनों को भी कठिनाई का सामना करना पडता है । इसलिए अपनें वाहन को सही जगह पर ही पार्क करें ।
ए.सी.पी. ट्रैफिक श्री रमेंश गुलिया (HPS) नें कहा कि ट्रैफिक में चलतें समय अपनें अमुल्य जीवन की रक्षा हेतु ट्रैफिक के हर नियम की पालना करें । ताकि आप खुद को व दुसरो की जिन्दगी को बचा सकें । इसके अलावा कहा कि लम्बी दुरी पर चलनें वालें ड्राईवर से अपील करते हुए कहा कि ड्राईविंग करते समय किसी भी प्रकार को कोई नशा ना करें । नीदं आनें पर अपनें वाहन को सही जगह पार्क करके कुछ देर के लिए रुक कर चलें ।