Saturday, January 18

-किसान योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 25 जून तक करा सकते हैं पंजीकरण : उपायुक्त

सतीश बंसल सिरसा, 07 जून।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गिरते भूमि जलस्तर को रोकने के लिए व किसानों को दूसरी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु कृषि विभाग के माध्यम से मेरा पानी मेरी विरासत नामक स्कीम चलाई जा रही है। योजना के तहत 7 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान देने का प्रावधान किया है।
उपायुक्त ने बताया कि स्कीम अनुसार मक्का, कपास, खरीफ तिलहन, खरीफ दालें, चारा वाली या खाली एवं बागवानी की फसलों को गत वर्ष के धान के खेतों में उगाने पर सात हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान देने का प्रावधान किया है, जिसके लिए संबंधित किसान अपने क्षेत्र के खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करके स्कीम के अन्दर अपने आप को पंजीकृत करवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी का संचय किया जा सकता है। उपायुक्त ने सभी किसानों से आह्वान किया है कि मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत स्वयं को पंजीकृत करवाकर अधिक से अधिक लाभ लेते हुए धान के रकबे को घटाने में महत्वपूर्ण योगदान करे। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 25 जून तक पंजीकरण करवा सकते हैं।