उ.प.रेलवे के स्टेशनों पर प्रशंसनीय सौर ऊर्जा पानी संरक्षण और वृक्षारोपण. विशेष रिपोर्ट

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ :

विश्वभर में पर्यावरण संरक्षण शुद्धता के लिए उठाए जा रहे कदमों में भारतीय रेलवे का उ.प.रेलवे ने अनेक प्रशंसनीय कार्य किए हैं जिनका अच्छा लाभ अभी मिलने लगा है और भविष्य में अपार मिलेगा।
बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण का उत्तरदायित्व आज व्यक्ति विशेष का न होकर सभी का हो गया है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सके। ऊर्जा संरक्षण के साथ पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने के लिये रेलवे भी लगातार सकारात्मक कदम उठा रहा है, जिसमें परम्परागत संसाधनों के स्थान पर पर्यावरण अनूकुल स्त्रोतो का अधिकाधिक उपयोग किया जा रहा हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे भी अपने प्रयासों को गति प्रदान कर प्रदुषण रहित पर्यावरण की मुहिम को बढाने के साथ-साथ राजस्व की भी बचत कर रहा है।

इस रेलवे पर विगत समय में सौर ऊर्जा पर काफी कार्य किये गये है। इस रेलवे पर कुल 6906 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गये है। इनसे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लगभग 4 करोड़ के राजस्व की बचत भी प्रतिवर्ष हो रही है।
हरित ऊर्जा की पहल के अन्तर्गत जयपुर, अजमेर तथा जोधपुर स्टेशनों पर उच्च क्षमता के सोलर पैनल स्थापित कर ऊर्जा प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही जैसलमेर में 26 मेगावाट का विण्ड-मिल भी कार्य कर रहा हैं।

बिजली की बचत के लिये इस रेलवे पर ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग किया जा रहा हैं। ऊर्जा दक्ष उपकरणों में रेलवे द्वारा एलईडी आधारित उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है। स्टेशनों पर एलईडी लाइट, बोर्ड, हाई मास्ट टावर इत्यादि लगाये गये है। एलईडी आधारित उपकरणों से प्रकाश की क्वालिटी बेहतर प्राप्त होती है साथ ही इनसे बिजली की भी बचत होती है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर 100 प्रतिशत एलईडी लाइटों का उपयोग किया जा रहा है और इस रेलवे पर 1,11,000 एलईडी फीटिग्स को रेलवे कार्यालयों, स्टेशनों, भवनों, रेलवे क्वार्टरों इत्यादि में लगाया गया। इससे प्रतिवर्ष 59 लाख यूनिट की बचत के साथ लगभग 4.86 करोड के राजस्व की बचत की जा रही है।

स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल का कचरा अधिक होता है और इसे इधर-उधर फेंक देने से गंदगी फैलती है और यह पर्यावरण को दुषित भी करता है, इसके निराकरण के लिये जयपुर, जोधपुर आबूरोड, बीकानेर, हिसार, लालगढ, गांधीनगर जयपुर, अलवर तथा जैसलमेर और अजमेर स्टेशनों पर बोतल क्रसर प्लांट स्थापित किये गये है, जिससे प्लास्टिक बोतलों उचित निराकरण होता है। इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी बोतल क्रसर प्लांट लगाये जाने का कार्य विचाराधीन है।

गाड़ियों की धुलाई में उपयोग किये गये पानी के पुनः उपयोग हेतु जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हिसार तथा बाडमेर स्टेशनों पर स्थापित वाटर रि-साइकिल प्लांट द्वारा पानी की बचत की जा रही है।

इसी प्रकार जोधपुर, मेडता रोड़, मदार, बीकानेर, हिसार, बाडमेर, लालगढ व श्रीगंगानगर में आॅटोमैटिक कोच वाशिंग संयंत्र द्वारा पानी की बचत की जा रही है। इसके अतिरिक्त बारिश के पानी को सहज कर पुनः उपयोग के लिये 100 से अधिक स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट उपलब्ध है तथा आगामी समय में अन्य स्थानों पर भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदुषण को नियंत्रित करने के किये गये कार्यों को मद्देनजर रखते हुये स्टेट पाॅल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा 32 स्टेशनों को सर्टिफिकेट जारी किये गये है। इसके अतिरिक्त राजस्थान ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020 के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे के 12 बिल्डिंग/इंस्टीट्यूट को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया गया है

रेलवे द्वारा अपने हरित पर्यावरण के दायित्व की अनुपालना के लिये समय-समय पर वृक्षारोपण किया जाता है, उत्तर पश्चिम रेलवे पर विगत वर्षों में लगभग 5 लाख वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। रेलवे का प्रयास है कि पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के लिये यथासंभव कार्य किये जाये और पर्यावरण अनूकुल स्त्रोतों का अधिकाधिक उपयोग किया जाये।

हम सब का यह कर्तव्य बनता है आज के दिन हमै एक पोधा जरुर लगाना चाहिए पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

पंचकुला:

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने  आज विश्व पर्यावरण दिवस के मोके पर पोधा रोपन किया व  ( पोधे लगाये )

विश्व पर्यावरण दिवस को तब ही सफल बनाया जा सकता है जब हम पर्यावरण का ख्याल रखेंगे. हर व्यक्ति को ये समझना होगा कि जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तब ही इस धरती पर जीवन संभव है.  जो वृक्ष ज़्यादा आक्सीजन देते हैं या जो फल दार हो या जो छाया देते हैं उनको ही लगाना का प्रयास करें

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा की प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व भर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है भारत में प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी ने रखी थी पर्यावरण मन्त्रालय की नींव ईसका पहला उत्तरदायित्व सोपां था प्रधानमंत्री राजीव  गांधी के सब से विश्वसनीय साथी (बिशनोई रत्न) स्वर्गीय चोधरी भजनलाल को

भाई चन्द्रमोहन ने कहा की पर्यावरण दिवस पांच जून को हर साल मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। हमारे लिए पेड़-पौधे, जंगल, नदियां, झीलें, जमीन, पहाड़ बहुत जरूरी हैं। इस दिवस को मनाने का फैसला 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद लिया गया। इसके बाद 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

विश्व पर्यावरण दिवस की थीम

विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम पारिस्थितिकी तंत्र बहाली है। इसलिए पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की बहाली का संकल्प लेना चाहिए। संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है। इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। प्रकृति को बचाने के लिए हमसब को मिलकर कुछ संकल्प लेना होगा। जिसमें वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें

तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद बंद करें। बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें। कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा। प्लास्टिक/पॉलिथिन का उपयोग बंद करें, उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें। पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव रखें, नजदीकी कामों के लिए साइकिल का उपयोग करे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है।

पोधा रोपन मैं जो लोग शामिल हुए  वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शशी शर्मा,राजिंदर सिंह काका पूर्व  मेंबर ज़िला परिषद,देविंदर शर्मा (काला) बीडीसी सदस्य,अमर सिंह पूर्व सरपंच,डाक्टर शिव कुमार शर्मा,ब्रज मोहन शर्मा,महिन्द्र सिंह राणा बरवाला, संदीप जलोलि, भिम सिंह राणा बतोड,जसवीर बरवाला,राकेश गोयल,काका खतोली,

Police Files, Chandigarh – 05 June

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o Vill-Nalugram, Teh-Joginder Nagar, Distt- Mandi (HP) and recovered 36 bottles of country liquor from his possession near Public Toilet, Sector 38/D, Chandigarh on 04.06.2021. A case FIR No. 136, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ajay @ Tinda R/o # 6631/B, Sec-56, Chandigarh and recovered 50 quarters of country liquor from his possession near Community Center, Sector 56, Chandigarh on 04.06.2021. A case FIR No. 138, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vijay R/o # 6647/C, Sector-56, Chandigarh and recovered 20 bottles of country liquor from his possession near H.No. 6600, Sector 56, Chandigarh on 04.06.2021. A case FIR No. 141, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Manoj R/o # 857, DMC, Chandigarh and recovered 42 quarters of country liquor from his possession near H.No. 857, DMC, Chandigarh on 04.06.2021. A case FIR No. 72, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

   A case FIR No. 77, U/S 325, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Rajbir R/o # 2463/A, Sector-24/C, Chandigarh who alleged that Kuldeep, Akash and Himanshu all R/o # 2476, Sector 24/C, Chandigarh beaten complainant in front of his residence on 31.05.2021. Investigation of the case is in progress.

   A case FIR No. 95, U/S 341, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 45/D, Chandigarh who alleged that james and his friends beaten/threatened complainant with slugger and hockey near Verka Booth, Sector 45, Chandigarh on 31.05.2021. She got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Sector 48, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Mahad Mumbai, Thana City, Maharashtra harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 36, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

          A case FIR No. 132, U/S 354 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of a girl who alleged that unknown person on motor cycle ran away after eve-teasing complainant (cyclist) near light point, Sector 7/26, near Gurudwara Sahib, Sector-7, Chandigarh on 04.06.2021. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 137, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 56, Chandigarh who alleged that a lady resident of Sector 56, Chandigarh, Tridev and his wife R/o Sector 56, Chandigarh, Deepak @ Deepu R/o # 6333/A, Sector 56, Chandigarh all cheated Rs. 1.90 lakh from complainant regarding investing in committee. Investigation of the case is in progress.

Tree Plantation by PU VC

Chandigarh June 5, 2021

The Horticulture Division of Panjab University today organized plantation drives at various places in Panjab University, under the able guidance of Prof. Raj Kumar,  Vice Chancellor, Panjab University to celebrate the World Environment Day.

The Vice Chancellor planted about 51 trees near Girls Hostel no. 5 in the presence of security guards, mallies, cleaners, drivers of the university to boost the morale of all the frontline workers who have worked exceptionally during the COVID 19 phase.

Prof. S. K. Tomar, Dean Student Welfare; Prof. Meena Sharma, Dean Student Welfare (W); Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Student Welfare, Prof. R. K. Puri, Chairperson, Department of Physics and students of Panjab University graced the occasion. Trees of gular, peepal, neem, barghad, kaner, morpankhi, ficus, chandni, sukchain, saru were planted. The Vice Chancellor said on this occasion that all sections of the society should come forward for such initiatives and try to make the campus greener.

The plantations were also carried out at various departments which were presided over by Prof. V. R. Sinha, Dean of University Instruction. At Dental College, Prof. Hemant Batra, Director, Dental College and at UIET, Prof. J. K. Goswamy, Director, UIET alongwith Prof. Parveen Goyal planted trees. The plantations at Departments of Microbiology and Biotechnology were attended by Prof. R. C. Sobti, ex Vice Chancellor, Panjab University; Prof. Kashmir Singh, Chairperson, Deptt. Of Biotechnology; Prof. Deepak Rahi, Chairperson, Deptt. Of Microbiology and other faculty.

Er. Anil Thakur, Divisional Engineer(H), Panjab University expressed his gratitude to all the attendees to make this event successful and said the Horticulture Division has plans to do large no. of plantations during the coming monsoon season in a planned manner to make the campus look more beautiful.

UIPS,PU Celebrated World Environment Day

Chandigarh June 5, 2021

On the occasion of World Environment Day 2021, MHRD’s Institution’s Innovation Council (IIC) of the University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh organized a Webinar on “SIGNIFICANCE OF ECOSYSTEM DURING DESIGN PHASE IN PHARMACEUTICAL INDUSTRY” by Dr Rakesh Kumar Bhasin, Vice President & Head R & D (Formulation), Biocon Pharma Ltd, Bengaluru, Karnataka, under the UIPS Expert Talk Series, today.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Chandigarh extended a cordial welcome to all the participants and introduced the dignitaries. 

Dr Suman Mor, Chairperson & Associate Professor, Department of Environment Studies, graced the occasion as a Guest of Honor. Dr Mor enlightened that we are celebrating 47th year of World Environment Day on the theme “Ecosystem Restoration” with a focus to strengthen our relation with nature and for year 2021 Pakistan has been declared as global host. She stressed upon the importance of 3R strategies i.e. Reimagine, Recreate and Restore for the sustainable future. Further she encouraged participants, that the responsibility of pharmaceutical professionals is bigger, therefore students and industry should try to commit to zero emission, zero discharge, reduced carbon footprints, and green pharmacy practices for Clean and healthy NATURE. 

Dr Bhasin sensitised the participants that building a smart ecosystem is a regulatory requirement in the Pharmaceutical Industry. He addressed the need to preserve the ecosystem during the design phase and its upgradation, according to the current regulations. Failing this, can lead not only to the disasters in terms of health, safety, environmental hazards but also heavy business losses, which could completely wipe out existence of any organization. 

Dr Bhasin is a proud UIPS alumnus with more than 25 years of Executive and Industrial Experience in R&D, Regulatory, Quality, Compliance and Operations. The session evoked excellent response among participants witnessed by an interactive Q/A session.

Professor Poonam Piplani, Professor Pharmaceutical Chemistry and Convener, Lecture organising team concluded the session by extending vote of thanks. More than 100 participants attended the talk.

राशिफल, 05 जून

Aries

05 जून, 2021:  आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। आपके किये गये कामों को आज आपके सीनियर्स के द्वारा सराहा जाएगा जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाएगी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

05 जून, 2021:  दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। शादीशुदा हैं तो आज आपके बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

05 जून, 2021: मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। आपके पिता आज आपके लिए कोई तोहफा ला सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

05 जून, 2021:  सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

05 जून, 2021:  दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

05 जून, 2021: तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

05 जून, 2021:  अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। आज आपका मन धार्मिक कार्यों में रमेगा जिससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

05 जून, 2021:   आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। कारोबारियों को रुकी हुई योजनाओं को फिर से चालू करने के लिए आज सोचना चाहिए।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

05 जून, 2021:  रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

05 जून, 2021:  धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। कारोबारियों को रुकी हुई योजनाओं को फिर से चालू करने के लिए आज सोचना चाहिए।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

05 जून, 2021:  यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

05 जून, 2021:  खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 05 जून 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी तिथि (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 06.20 तक है।), 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रेवती रात्रि 11.28 तक हैं, 

योगः सौभाग्य अरूणोदय काल 03.34 तक,

करणः बव,

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.13 बजे।

आज पंचक रात्रि 11.28 से समाप्त हो रहे है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।