खाजाखेड़ा में सरपंच ने किया प्रचार वाहन का स्वागत
डीसी-एसपी के मार्गदर्शन में चल रहे प्रचार वाहन द्वारा नागरिकों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी अपनाने का दिया जा रहा है संदेश
सतीश बंसल सिरसा :
उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष प्रचार वाहन गांव-गांव व शहर में घूमकर मुनियादी के माध्यम से कोरोनो के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है और शास-प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। इसके अलावा बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों को मॉस्क व गांव व रिहायशी इलाकों में जाकर सेनिटाइजर, साबुन व मॉस्त वितरित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को प्रचार वाहन भादरा बाजार, रानियां रोड़, थेहड़ मौहल्ला, खाजाखेड़ा रोड़ होते हुए खाजाखेड़ा गांव में पहुंचा। खाजाखेड़ा गांव में पहुंचने पर गांव की सरपंच कंवलजीत कौर ने प्रचार वाहन का स्वागत किया और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
गौरतलब है कि प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहयोग तथा बचाव उपायों की पालना के लिए एक विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रचार वाहन ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर मुनियादी के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कोविड-19 नियमों की पालना करने का आह्वान किया।
प्रचार वाहन द्वारा आमजन एवं दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। प्रचार के माध्यम से जहां नागरिकों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है वहीं दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि वे बिना मॉस्क आए ग्राहकों को मॉस्क जरूर बांटे। जागरूकता वाहन में एंबुलेंस सेवा, टोल फ्री नंबर, राज्य हैल्पलाईन नंबर व जिला प्रशासन के कोविड कंट्रोल रूम के नंबर पर भी प्रदर्शित किए गए हैं जिसे लोग इन्हें देखकर उक्त नंबरों को नोट भी कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रचार वाहन द्वारा व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
खाजाखेड़ा गांव की सरपंच कंवलजीत कौर ने प्रचार वाहन के गांव में पहुंचने उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रचार वाहन से लोगों में जागरूकता आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन के साथ मॉस्क, सेनिटाइजर व साबुन बांटा जा रहा है यह भी एक बहुत बढिय़ा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा के डीसी-एसपी कोविड-19 को लेकर बहुत बढिय़ा काम रहे हैं। नंबरदार बलवंत सिंह ने कहा कि डीसी-एसपी प्रशासनिक अधिकारी की तरह नहीं बल्कि पूरे जिले में परिवार के मुख्या की तरह कार्य कर रहे हैं। उन्हें पूरे जिले की चिंता है। इसलिए वे दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में उन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
इस अवसर पर आज तक हरियाणा के एटीटर-इन चीफ अंजनी गोयल, सिरसा टुडे संपादक महेश शर्मा, न्यूज टुडे के संपादक कश्मीर कंबोज,संवददाता पूजा कंबोज, सुरेश सुयाल,सुरेश सैनी, राजेश कुमार, रणजीत राणा, निर्मल कौर व अनिल कुमार भी मौजूद रहे।