कोविड वैक्सीन व कोरोना इलाज नि:शुल्क करवाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय में गरजे कांग्रेस नेता
-केंद्र सरकार के नाम जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
सतीश बंसल सिरसा :
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आमजन को कोविड वैक्सीन नि:शुल्क लगाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय सिरसा में प्रदर्शन किया व प्रशासनिक अधिकारी को केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भरतसिंह बेनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा, जिला कोर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, आनंद बियानी मौजूद थे। उक्त नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार भेदभाव की नीति पर चल रही है। सरकार जिस गति से लोगों को कोविड की वैक्सीन लगा रही है, उस लिहाज से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है कि लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। सरकार को चाहिए कि वह अधिक से अधिक लोगोंं को कोविड की वैक्सीन लगाए, ताकि इस महामारी से जीवन बचाव हो पाए। इस दौरान मांग भी जताई गई कि कोरोना काल में लोगों के उपचार नि:शुल्क हो, क्योंकि कोविड के चलते लोग आर्थिक तौर पर कमजोर हो चुके है। मध्यम वर्गीय व्यक्ति निजी अस्पतालों में उपचार करवाने में असमर्थ है। इस मौके पर विनीत कंबोज, राजेश चाडीवाल, रतन गेदर, नायब सिंह थिराज, अशोक चिंडालिया, संगीत कुमार मौजूद थे।