सतीश बंसल सिरसा:
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया हुआ है।
इसी कड़ी में विभागीय प्रचार वाहन ने वीरवार को सिरसा शहरी क्षेत्र में हुड्डïा कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, गुरुनानक नगर, खैरपुर, कंगनपुर रोड़, बस स्टेंड, अंबेडकर चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक, परशुराम चौक सहित बाजार एरिया में पहुंच कर प्रचार-प्रसार किया और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। प्रचार वाहन द्वारा प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबर 1950 की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग आदि की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा हिदायतों व दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के साथ-साथ इनकी पालना के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड-19 की पालना का आह्वïान किया जा रहा है।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस