सतीश बंसल सिरसा:
रानियां शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यापारी सोनू ग्रोवर को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के रानियां ब्लाॅक का युवा प्रधान नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंगदास गर्ग के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर ललित की मौजूदगी में की गई। एक निजी स्थान पर हुई बैठक में मौजूद व्यापारियों व दुकानदारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों की सुविधा के लिए प्रदेश में युवा टीम का गठन किया जा रहा है, ताकि व्यापारियों की समस्याओं को आसानी से सुलझाया जा सके। इसी कड़ी में रानियां में व्यापार मंडल के युवा टीम की कमान सोनू ग्रोवर को सौंपी गई है। वे रानियां क्षेत्र में सभी व्यापारियों व दुकानदारों को अपने साथ जोडकर व एकजुट होकर व्यापारियों व संगठन के हितों की बात करेंगे। हीरालाल शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बजरंगदास गर्ग व प्रदेश संयोजक राहुल गर्ग के आदेशानुसार जन जागरण अभियान चला रखा है, जिसके तहत ऐलनाबाद, कालांवाली, सिरसा में भी युवा प्रधान बनाए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। लाॅकडाउन में माॅल व शराब के ठेके खुले है लेकिन व्यापारियों की दुकानें बंद है। यह फैसला व्यापारियों के लिए उचित नहीं है। सरकार व्यापारियों के साथ भेदभाव कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि व्यापारी व दुकानदार भी कोरोना यौद्धा है, क्योंकि उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को दैनिक जीवन के लिए आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध करवाई है। सरकार को चाहिए कि अगर कोरोना महामारी से किसी व्यापारी व दुकानदार की मृत्यु होती है, तो वे उसे 50 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दें, ताकि मृतक व्यापारी के परिवार का आर्थिक संचालन हो पाए। व्यापारी ताउम्र सरकार के खजाने में इनकम टैक्स व जीएसटी के रूप में पैसा जमा करवाता है। सरकार को प्रदेश व्यापारियों व दुकानदारों के हितों में निर्णय लेते हुए इस कोविड विपदा में लाॅकडाउन में पूरा समय दुकानें खुली रखने के आदेश जारी करने चाहिए। नवनियुक्त प्रधान सोनू ग्रोवर ने कहा कि वे व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यापारियों व दुकानदारों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर करेंगे। इस मौके पर प्रधान सुभाष सलूजा, भुवनेश मेहता, संजीव बांसल, दीपू मित्तल सहित अन्य व्यापारी व दुकानदार उपस्थित थे।