पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 03 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें सट्टेबाजी व जुआ खेलनें वालें 138 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार पंचकूला से जुआ व सट्टेबाजी अपराध को खत्म करनें के लिए कडी कार्यवाई हेतु अपराधो की रोकथाम करते हुए माह जनवरी से अब तक सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी व जुआ खेलनें वालें 138 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आऱोपियो से जुआ राशि 318842/- रुपये बरामद की गई । व आरोपियो के खिलाफ थाना क्षेत्र में धारा 13/13ए-03-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामलें दर्ज किए । इसके अतिरिक्त लाकडाऊन के दौरान भी जुआ खेलनें वालें 9 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इन आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 एव धारा 188/269/270 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया जाकर कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 03 जुन 2021
इन्सपैक्टर ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें कहा कि ट्रैफिक के नियमो की पालना करना आज के युग में अति महत्वपूर्ण है इसलिए हमें ट्रैफिक में चलते वक्त किसी प्रकार का लापरवाही ना करें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें ट्रैफिक के नियमों की पालना करने बारें जागरुक किया जाता है कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनें आपको रखे सुरक्षित रखकर अपने अमुल्य जीवन को सुरक्षित रखें । इसके साथ ही कहा कि ट्रैफिक में चलनें के लिए भी नियम बनाए गयें है इन नियमों की पालना करें । ताकि आप सुरक्षित रह सकें और रोड एक्सीडैन्ट में होनें वाली मौतो की सख्या कम हो सकें । रोड एक्सीडैण्ट ज्यादातार ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें पर ही होतें है अगर हम सभी ट्रैफिक के नियमों की पालना करें तो एक्सीडैण्ट होगें ही नही कही ना कही हम ट्रैफिक में गल्ती कर बैठते है और उसका नुक्सान भी आप लोगो को भुगतना पडता है इसलिए सावधानी पुर्वक अपनें वाहनो का प्रयोग करें व ट्रैफिक के नियमों की पालना करें ।
इसके साथ है आज दिनाक 03 जुन को ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की टीम नें ट्रैफिक लाईटो के पास सैक्टर 15 में नाका लगाकर ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालें 18 लोगो के चालान काटकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें भी जागरुक किया गया । कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करकें अपनें अमूल्य जीवन को सुरक्षित बनाएं ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की इन्टरसैप्टड गाडी के द्वारा रोडर पर ओवर स्पीड में चलनें वाली गाडियो के भी चालान किए गयें । इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपैक्टर ने कहा कि अभी कोरोना महामारी का सक्रमण खत्म नही हुआ है तो इसके नियमों की पालना करते हुए बेवजह घर से बाहर ना घुमें व कोविड-19 के नियमों की पालना करें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 03 जुन 2021
पंचकूला पुलिस नें लडाई –झगडा मारपिटाई करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलराम पुत्र श्याम लाल वासी गाँव रत्तेवाली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 05.11.2020 को शिकायतकर्ता सन्दीप पुत्र सुरत सिह गाँव कापडो जिला हिसार नें शिकायतकर्ता दर्ज करवाई कि वह तिरुपति रोजवेज में गाडी चलानें का कार्य करता है । दिनांक 04.11.2020 शिकायतकर्ता अपनें साथी जसबीर सिहं पुत्र श्री हरि राम तथा जसविन्द्र सिहं के साथ समय करीब 11.00 AM पर किसी काम के लिए गाँव खेतपुराली होते हुए रत्तेवाली जा रहे थे और जब हम गाँव खेतपुराली पहुँचे ते दो मोटरसाईकिलो पर सवार 4 लडको ने हमारा रास्ता रोकना चाहा तो हमने डर के मारे अपनी गाडी को रत्तेवाली की तरफ भगा लिया । तो उन व्यक्तियो ने अपनी मोटरसाईकिल पर हमारा पीछा किया । इसके बाद शिकायतकर्ता सबीलपुर मोड पर पहुँचे तो वहां पर भी दो मोटरसाईकिल पर सवार 4/5 लडको ने हमारा रास्ता रोका जो इस दौराने मैने अपनी गाडी को सबीलपुर गाँव की तरफ मोड लिया और गाडी को गाँव सबीलपुर की तरफ भगा लिया और तीन चार मोटरसाईकिलो पे 7/8 लडको ने हमारी गाडी का पीछा किया और जब गाँव सबीलपुर मे रास्ता खत्म होने पर गाडी रोकनी पडी गाडी रोकने के बाद उन मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियो ने हमारे साथ मारपीट की तथा इन्होने शिकायतकर्ता साथ रास्ता रोककर हमारे साथ गाँव सबीलपुर मे मारपीट की वा जान से मारने की धमकी दी और कहा की यदि तुम हमारे गाँव मे दुबारा दिखाई दिए तो जान से मार देगें जिस बारें पुलिस थाना रायपुरानी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 147,149,323,341,506,IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का अनुसंधान करते हुए कल दिनाक 02 जुन को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।