सतीश बंसल सिरसा:
दि आढ़तियान एसोसिएशन सिरसा ने इस गेहूं सीजन की मजदूरी का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र करवाने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखा है। प्रधान हरदीप सरकारियां ने बताया कि इस गेहूं सीजन को समाप्त हुए 15 दिन हो चुके है। पूरे सीजन जो मजदूरों ने गेहूं उतारने, भरने व तोलने का काम किया हैं और उसमें सिलाई लोडिंग का काम किया है, उसकी हरियाणा सरकार ने आज तक कोई मजदूरी नहीं दी है। एक तरफ तो सरकार किसानों को कहती है कि हम 48 घंटे में गेहूं की पेमेंट दे देंगे, परंतु दूसरी तरफ जो मजदूर मजदूरी करते है उसी मजदूरी से उनके परिवार का गुजारा होता है। ऐसे में मजदूरी रोकना गलत है। इसी संदर्भ में एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के निवासी मजदूरों के साथ दूसरे राज्यों जैसे बिहार व उत्तर प्रदेश से लोग मजदूरी करने आते है, जिनका यहां कोई घर परिवार नहीं होता व बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है। ऐसे में उनकी मजदूरी रोककर हरियाणा सरकार अन्याय कर रही है, क्योंकि इस बार जे फार्म व आई फार्म की मजदूरी सरकार ने देनी है जो अभी तक नहीं दी है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि मजदूरों की मजदूरी शीघ्र दें, अन्यथा मजदूर सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर उप प्रधान सुधीर ललित, कीर्ति गर्ग, विनोद खत्री व अमर सिंह भाटीवाल, महासचिव कश्मीर कंबोज, कोषाध्यक्ष रविंद्र बजाज भी मौजूद थे।