Tuesday, July 1

– अबतक 437 रोगियों को मिला ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा का लाभ

सतीश बंसल सिरसा, 02 जून।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 437 रोगियों ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। बुधवार को 16 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए, जिनमें सिरसा में आर्य समाज रोड़ निवासी बृजमोहन शर्मा, हुड्डा सिरसा शारदा सभ्रवाल, रानियां रोड निवासी चमेली देवी, रोड़ी बाजार निवासी अभय कुमार जैन, अग्रसैन कालोनी निवासी गोबिंद राम, कोर्ट कालोनी निवासी रोशन लाल बंसल, बेगू रोड निवासी विनोद बंसल, ऐलनाबाद निवासी विजय सोनी, मिठनपुरा निवासी देवी राम, पनिहारी निवासी जसवीर कौर, गांव बनसुधार निवासी पृथ्वी सिंह, गांव खारी सुरेरां निवासी प्रकाश कौर, गांव मानक दीवान निवासी सावित्री, गांव मंगाला निवासी भाग नाथ, गांव गिदडख़ेड़ा निवासी सुगना देवी व गांव बकरियांवाली निवासी अजय कुमार शामिल है।
उन्होंने बताया कि नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने आमजन से कहा है कि वे कोविड-19 हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व सजगता बेहद जरूरी है, सावधानी व बचाव उपायों को अपना कर ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसलिए नागरिक बेवजह घर से बाहर न निकलें, अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें।