पुलिस फाइलें, पंचकूला – 02 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

फेसबुक और व्हाट्सएप पर न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करनें  वालें साइबर फ्रॉड रहें सावधान ! डी.सी.पी. पंचकूला

                   पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है । साईबर क्रिमनल लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप व फेसबुक पर दोस्ती करके चैट के माध्यम से विडियो काल करके न्युड विडियो काल करके रिकार्ड करके झासें में लेकर बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठगते है । तो इस प्रकार के साईबर अपराधियो से बचकर रहें ।

इस फ्राड बारें जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉल (Nude Video Call) करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कियों की हकीकत कुछ ओर ही होती है । दरअसल, फेसबुक (Facebook Blackmailing) पर जिन खूबसूरत लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है । फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं । इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं । इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लेते हैं । दरअसल, ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं । इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के न्यूड होने की वीडियो प्ले कर देते हैं । और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं ।

सावधानी :-

  1. सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें । तथा अपने फेसबुक प्रोफाईल पर प्राईवेसी सैटिग करके रखें ।
  2.     अन्जान नम्बर से विडियो कॉल को रिसीव ना करें । अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रियल मोड पर कर दें । या तो हमेशा फेस को दूर रखें ।
  3.       अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें ऐसा करने यूट्यूब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी ।
  4.      किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें । अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें । और ना ही अपना पर्सलन मोबाईल नम्बर शेयर करें ।
  5.      अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्राड हो जाता है नजदीकी पुलिस थाना में जाकर व नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें महामारी अलर्ट हरियाणा सुरक्षित की उल्लंघना करनें वालें जिम मालिक को किया गिरफ्तार 

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार में लाकडाऊन लगा हुआ है तथा इस लाकडाऊन के दौरान जरुरतमंद दुकानो को सम विषम में दुकानें खुलनें के स्वीकृति दी गई है । जो पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें व्यकितियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत कल पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम नें स्वास्तिक विहार मन्सा देवी में जिम खोलकर लाकडाऊन की उल्लघना करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीन कुमार पुत्र श्री पूर्ण चन्द गाँवं भैसा टिब्बा मनसा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

कल दिनाक 01 जुन 2021 को नियुक्त इन्सीडैन्ट कमाण्डर मन्सा देवी पंचकूला नवीन शर्मा सहायक श्रम आयुक्त पंचकूला इसीडेंट कमांडर कोविड महामारी के सम्बन्ध में सैक्टर 6,7,8 पंचकूला व सकेतडी मनसा देवी काम्पलैक्स में नियुक्त हुँ । जो दिनाक 01 जुन को चैकिग करते हुए फिटनैस प्लस जिम स्वास्तिक विहार सैक्टर 5 मनसा देवी पंचकूला खुला दिखाई व जब मौके पर पुलिस पार्टी को साथ लेकर 6-7 लडके जिम मे प्रैक्टिस कर रहे थे । व फिटनैस प्लस जिम के मालिक प्रवीन कुमार पुत्र श्री पूर्ण चन्द वासी गाँवं भैसा टिब्बा मनसा देवी पंचकूला को लाकडाऊन की उल्लंघना करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला में धारा 188,269,270 IPC वा  डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब की फैक्टरी के मामलें सलिप्त सातवें आरोपी गिरफ्तार करके भेजा जेल

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिंनाक 25 मई 2021 को वाटर फिल्टरेशन सिस्टम (RO) की आड अलीपुर इन्ङ्रस्ट्रिया में नकली शराब का धन्धा करनें वालें फैक्टरी का भंडाफोड करते हुए नकली शराब व शराब बनानें वाला मैटिरियल एव अन्य सामान मौका से बरामद करते हुए आरोपियो के खिलाफ धारा पंजाब आबकारी अधिनियम व हरियाणा संशोधन अधिनियम 61-4-2020 व धारा 420,308 भा0द0स0 व 120-B IPC के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था । जो मामलें का आगामी अनुसंधान अमल में लाते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें दिनाक 30 मई 2021 को आरोपी सन्जीव सिंगला उर्फ सन्जू पुत्र स्व. दीप चन्द वासी नियर छतरी वाला कुँआ बरवाला हाल सिल्वर सिटी डेरा बस्सी पजांब उम्र 48 साल तथा 31 मई 2021 को आरोपी राहुल गुप्ता  पुत्र देविन्द्र गुप्ता उम्र 40 साल वासी सैक्टर 21 पंचकूला को गिरफ्तार कर लिया गया था इसके साथ मामलें सलिप्त आरोपी को 01 जुन को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश बन्सल पुत्र देवी बन्सल वासी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 02 जुन 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें खडक मन्गौली चाकू से मर्डर के मामलें में सलिप्त पाँच आरोपियो को किया काबू  ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 05 मई की रात्रि को खडक मन्गौली पंचकूला में मारपिटाई व चाकू मारकर हत्या करनें के मामलें में डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रितिक पुत्र सुरेन्द्र , अन्नु उर्फ कालू पत्ला पुत्र स्व. जोगिन्द्र पाल , मनीष पुत्र किमती लाल, सौरस उर्फ कल्लू मोटा पुत्र कुकी तथा रवि शंकर पुत्र इन्द्र राम वासियान खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

दिनाक 05 मई को शिकायत कर्ता काजल वासी खडक मन्गौली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पति करण के साथ 05 मई को रात्रि के समय 10-15 लडको नें मारपिटाई लडाई झगडा करके शिकायतकर्ता के पति करण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 148,149,302,506,188,269,270 IPC वा 58 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो हत्या के मामलें में सलिप्त पाँच आरोपियो को कल दिनाक 01 जुन को गिरफ्तार कर लिया गया ।