डोर टू डोर सर्वे : कोरोना प्रभावित चिह्नित 73 गांवों के लोगों की स्वास्थ्य जांच सर्वे कार्य पूरा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

– 70 हजार से अधिक परिवारों के तीन लाख 28 हजार 929 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल जांचा : उपायुक्त
– होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में किया जा रहा है उपचार

सतीश बंसल सिरसा, 02 जून।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य जांच योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों वाले चिन्हित 73 गांवों में फील्ड टीमों डोर टू डोर सर्वे पूरा करके स्वास्थ्य संबंधी डाटा एकत्रित कर लिया गया है। फील्ड टीमों ने इन गांवों के 70 हजार 593 परिवारों के तीन लाख 28 हजार 929 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई हैं। हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच स्कीम के तहत 2004 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की गई तथा 77 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए। इन सभी संक्रमितों का उपचार भी किया जा रहा है और 2569 व्यक्ति ग्रामीण होम आइसोलेशन सैंटरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निगरानी में है। उन्हें दवाइयां भी प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य जांच योजना के तहत जिला के सभी गांवों में कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम स्तर पर सर्वे कार्य के लिए गठित टीमें घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रही है और नागरिकों का स्वास्थ्य संबंधी डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल भी चैक किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को नजदीकी हेडक्वार्टर टीम के पास स्वास्थ्य जांच व उपचार के लिए भेजा जा रहा है। सर्वे टीम ग्रामीणों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक कर रही है और परिवार में किसी को कोरोना के लक्षण जैसे सिर दर्द, बुखार, सूखी खांसी, बदन दर्द समस्याओं बारे जानकारी ले रही है। इसके साथ-साथ अगर किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें दवाइयां भी दी जा रही है।
उन्होंने आमजन से कहा है कि वे सर्वे के कार्य में ग्रामीण फील्ड टीमों का पूर्ण सहयोग करें और स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी बताएं ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण संबंधी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करके अपना सैंपल दें और टेस्ट करवाएं। रिपोर्ट आने तक अपने घर में ही परिवार के बाकी सदस्यों से अलग रहें। इसके साथ-साथ मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बना कर रखें।