Saturday, January 18

डिम्पल लूंबा व प्रीति जस्सल को ज़िला महामंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई

पंचकुला 01 जून:

भाजपा पंचकुला ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से विचार-विमर्ष कर श्रीमती वैशाली कंसल को जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। नवनियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सन 2015 में भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की थी। वैशाली 2015 से ही महिला मोर्चा जिला महामंत्री के पद पर रहकर संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही थी। इसके साथ वैशाली पतंजलि योग पीठ के साथ भी जुड़ी हुई है और वह पतंजलि की सर्टिफ़ायड योगा टीचर भी हैं। अभी हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों में इन्होंने वार्ड नंबर- 11 से चुनाव भी लड़ा था।वैशाली कंसल ने महिला मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर पार्टी हित के लिए जिले में संगठन और अधिक मजबूत करने की बात कही है।
महिला मोर्चा अध्यक्ष वैशाली कंसल ने आज ही भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की सहमति से अपनी टीम के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी है। जारी सूची के अनुसार चार उपाध्यक्ष दो महामंत्री 5 सचिवों के साथ एक कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की है।

नवनियुक्त महिला मोर्चा पदाधिकारियों की सूची:
श्रीमती प्रतिभा शर्मा
, श्रीमती वंदना जिंदल , श्रीमती सुखविंदर कौर व श्रीमती नीतू गोयल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रीमती डिंपल लूंबा व श्रीमती प्रीति जस्सल को महामंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्रीमती विजय रानी बुद्धिराजा , श्रीमती हरविंदर कौर , श्रीमती कमलेश कौर , श्रीमती अनु ठाकुर व श्रीमती निरुपमा शर्मा को सचिव बनाया गया है तथा श्रीमती मंजू बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।