31 मई जयपुर:
कोविड लॉकडाऊन के कारण घूमंतु परिवार अन्य की तुलना में अत्यधिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उनका पेटपालन मुश्किल से हो रहा है। महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में ऐसे परिवारों की मदद करना षिक्षित एवं सभ्य समाज का कर्तव्य है। कारोना महामारी में गरीबों की मदद का कार्य कमोवश सभी जगह जारी है। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि मदद के इसी क्रम में आज फिटयोग संस्था के तत्वावधान में अरविन्द सजवान, लक्ष्मीकांत मीणा, सरिता मीणा, राजेश नाहटा, मनीष कुमावत, श्रीकांत मूंदडा, आषीश, अनुषा, नमीषा जैसे श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का ग्रुप प्रतापनगर कृष्णा अपार्टमेंट के निकट झुग्गीबस्ती पहुंचा जहां ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेषन के माध्यम से निः शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब बच्चों की 40 माताओं को राशन किट, और प्रत्येक को दो-दो सौ रूपये नकद वितरित कर सभी परिवारों की सहायता की।
इसके उपरान्त झुग्गीवासियों को सांय के भोजन हेतु 200 भोजन के पेकेट भी वितरित किये। राशन किट में आटा, दाल, चावल, तेल, अचार, मसाले, चाय, चीनी आदि खाद्य वस्तुऐं थी जिन्हें पाकर सभी लाभार्थी परिवारों ने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। Human Life aur fit yog संस्था मिलकर गरीबों बच्चों की शिक्षा एवम् उनकी मदद के अलावा समय पर परिवारों में जागृति लाने में मदद का कार्य करती रहती है। कार्यक्रम में कोराना गाईड लाईन के पालन के भरसक प्रयास किये गये।