पुएलआईएस फाइलें , पंचकुला – 01 जून
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:
ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर पंचकूला नें अवैध जगह पार्किग करनें वालों से की अपील कि अपनें वाहन को सही व सुरक्षित जगह पर करें अपनें वाहनों को पार्क
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर के इन्चार्ज निरिक्षक राजेश कुमार नें ट्रैफिक के नियमों के प्रति कहा कि कोविड -19 के नियमों के साथ साथ हमें ट्रैफिक के नियमों की गम्भीरता से लेनें की जरुरत है क्योकि ट्रैफिक में जीवन को सुरक्षित रखनें के लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करना अति जरुरी है । तथा इसके साथ कहा कि ट्रैफिक पुलिस चालान इसलिए करती है कि आगे भविष्य ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें में कोई लापरवाही ना बर्ते ।
ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुरजपुर राजेश कुमार के कहा कि ट्रैफिक में चलते समय या कही अपनें वाहनों को रोकते समय अपनें वाहन को सही उचित जगह पर पार्क करकें अन्यथा नो पार्किंग के तहत आपका चालान किया जायेगा । तथा इसके साथ ही कहा कि पिन्जौर कालका क्षेत्र भीडभाड इलाके में अपनें वाहन पार्क करते समय ध्यानपूर्वक अपनें वाहन को पार्क ना करें । क्योकि ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नें नो पार्किग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जो कि पिछलें माह में करीब 2500 लोगो के ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें पर चालान किए गयें । इसलिए ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि पिन्जौर व कालका क्षेत्र में जाते समय ट्रैफिक नियमो की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
इसके साथ ही कहा कि अपनें वाहनों को कालका पिन्जौर रोड पर अवैध पार्किग ना करें ताकि दुसरे वाहन आसानी से गुजर सकें । क्योकि आज कल वाहनों की अधिक सख्या होनें के कारण ट्रैफिक भीड ज्यादा हो जाती है जिसके कारण कुछ वाहने दुर्घटनाग्रसित हो जाते है । इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नें आप लोगो से अपील करते हुए कहा कि पिन्जौर कालका रोड व मार्किट में अवैध पार्किग ना करें । अपनें वाहन को सही सुरक्षित जगह पर पार्क करते ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर का सहयोग करे ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:
पंचकूला पुलिस नें शराब के तस्करो पर नकेल कस्ते हुए दो आरोपियो को अवैध शराब सहिता किया अरैस्ट ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब के तस्करो पर कडी लाकडाऊन के दौरान शराब की तस्करी करनें वालों पर कडी नकेल पर कडी नकेल कसी जा रही है जो कल दिनाक 31 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उनकी टीम नें अवैध तस्करी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवरत्न उर्फ गोल्डी पुत्र ब्रिजेश वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा अर्जुन उर्फ मुन्ना पुत्र नरेन्द्र वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 31 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव बुढनपुर पंचकूला में मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके जो कि चण्डीगढ से शराब लाकर बेचते है जो काफी मात्रा शराब व बीयर को बोतल की सप्लाई करते है तभी पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें सूचना पाकर उनके घर के पास रेड की गई जो दो नौजवान लडके पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे । जिनको पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नामपता नवरत्न तथा अर्जुन उपरोक्त बताया जिनके घर की तलाशी लेने पर घर के अन्दर से बैड के नीचे से सफेद कट्टे में से 20 अध्धे देशी शराब मार्का सुपर हिम्मत सतंरा (For Sale In U.T Chandigarh Only) , 4 पेटी बीयर मार्का Kingfisher (For Sale In U.T Chandigarh Only ) 2 पेटी बीयर मार्का Thunderbolt (For Sale In U.T Chandigarh Only) लिखा हुआ बरामद की गई । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 61-1(A)-4-2020 पजांब आबकारी अधिनियम हरियाणा सशोधन अधिनियम 2020 की धारा के तथा धारा 188,269,270 IPC व 51 बी डिजास्टर मनैजमेन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार करके किया गया । जो आरोपियो को आज अदालत में पेश करके कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:
पंचकूला पुलिस नें दुकान में घुसकर मारपिटाई करनें वालें महिला सहित चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरमेल पुत्र रत्न सिह, रत्न सिह पुत्र गोविन्द सिह, गुरमीत पत्नि रत्न सिह तथा गुलशाद आलम उर्फ शम्मी पुत्र इस्माईल आलम वासियान बसौला पिन्जौर के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक नछतर कौर पत्नि धर्मपाल वासी गाँव बसौला कालका नें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 07.05.2021 को समय दोपहर के समय 01.30 बजे अचानक से उपरोक्त शिकायकर्ता की दुकान में जबरदस्ती घुस गए व जोर – जोर से शोर मचाया कि कहाँ है धर्मपाल बुलाओ आज वो नहीं बचेगा जो उक्त सभी ने जबरन दुकान में रखे समान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तथा शिकायतकर्ता को अपाहिज देख कर शिकायतकर्ता जिस मंजे पर बैठी थी उठा कर फेंक दिया जो मैं जमीन पर गिर गयी तथा गुरमीत कौर व गुरमेल सिंह ने मुझे बालों से पकड़ा, रतन सिंह व शम्मी नौकर ने मेरे पेट में लात मारी व मुक्कों से चोट मारी तथा मेरी सोने की बालियाँ जबरदस्ती उतार ली व जब मेरे लड़के बीच – बचाव करने आये तो मेरे बड़े लड़के कुलबीर सिंह व जसवंत सिंह को बुरी तरह से मारा मेरे बड़े लड़के कुलबीर सिंह को डंडों से व लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दाई बाजू पर चोट मारी, नाक पर चोट मारी तथा उसकी पीठ, कन्धा, छाती, पेट व टांगो में लात घूसों से चोट मारी तथा छोटे लड़के जसवंत को भी चोटें मारी उसे बालों से पकड़ कर मारा तथा जमीन पर लेटा कर हमला किया जो जसवंत को भी चोटें तभी फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई व इलाज के लिए सी.एच.सी कालका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जो प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 323, 506, 34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जांच तफतीश करते हुए कल दिनाक 31 मई 2021 को उपरोक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जून 2021:
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब की फैक्टरी के मामलें सलिप्त छठे आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिंनाक 25 मई 2021 को वाटर फिल्टरेशन सिस्टम (RO) की आड अलीपुर इन्ङ्रस्ट्रिया में नकली शराब का धन्धा करनें वालें फैक्टरी का भंडाफोड करते हुए नकली शराब व शराब बनानें वाला मैटिरियल एव अन्य सामान मौका से बरामद करते हुए चार आरोपियो को सी.एम प्लाईंग व क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में पंजाब आबकारी अधिनियम व हरियाणा संशोधन अधिनियम 61-4-2020 व धारा 420,308 भा0द0स0 व 120-B IPC के तहत मामला दर्ज दिया किया गया ।
दिनाक 30 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम नें धन्धा करनें वालें पार्टनर सन्जीव सिंगला उर्फ सन्जू पुत्र स्व. दीप चन्द वासी नियर छतरी वाला कुँआ बरवाला हाल सिल्वर सिटी डेरा बस्सी पजांब उम्र 48 साल को गिरफ्तार करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है ।
दिनाक 31 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम नें अन्य सलिप्त आरोपी बिजनैस पार्टनर राहुल गुप्ता पुत्र देविन्द्र गुप्ता उम्र 40 साल वासी सैक्टर 21 पंचकूला को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । इसके साथ ही पहलें रिमाण्ड पर लिये गये आरोपी अंकित को ज्युडिशियल भेजा गया ।
अब तक इस अवैध नकली शराब का धन्धा करनें के मामलें में पंचकूला पुलिस 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है पंचकूला पुलिस का कहना है कि अगर इस मामलें में अन्य अपराधियो के सलिप्ता पाई जानें पर उनके खिलाफ भी कडी कार्यवाई की जायेगी ।