पुलिस फाइलें, पंचकूला – 24 मई
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें होण्डा सिटी कार को जलाकर ऱाख करनें वालें सलिप्त आरोपियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कल दिनाक 23 मई 2021 प्रबंधक निरिक्षक महाबीर सिह व उसकी टीम नें कार में आग लगाकर कार को खत्म करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गय़े आरोपियो की पहचान मुकेश पुत्र नाथु राम वासी टिपरा कालका तथा विकाश पुत्र विनोद कुमार वासी खटीक मौहाल्ला कालका पंचकूला के रुप में हुई
जानकारी के मुताबिक दिनाक विशाल उर्फ पुरण चंद पुत्र श्री विनोद कुमार वासी हाऊसिग बोर्ड कालका नें पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 11 मई 2021 को जब वह सुबह 4 बजे के करीब उठकर देखा बाहर निकलकर देखा तो शिकायतकर्ता की कार में आग लगी हुई थी । जो आग लगने के कारण पुरी तरह से खत्म हो गई थी । शिकायतकर्ता नें बताया कि शिकायतकर्ता की कार में 2.50 लाख रुपये भी रखे हुए थें । जो कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिस बारें पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त करनें के उपरान्त प्राप्त शिकायत पर धारा 435/427 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की छानबीन व तफतीश करते हुए कल दिनाक 23 मई को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें गेट चोरी के मामलें में गिरफ्तार करके भेजा जेल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस चौकी मौली पंचकूला की टीम नें लॉकडाउन के दौरान पोलट्री फार्म से लोहे के गेट चारी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र सुखबीर सिह वासी गाँव टब्बर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 23 मई को शिकायतकर्त किशोली लाल वासी गढी मयचक श्याम पुर दहेदरारुन उतराखण्ड हाल लोगोवाल पोल्ट्री फारम गाँव मौली नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लोगोवाल पोल्ट्री फार्म गाँव मौली में सेवादार के तौर पर काम करता हूँ । यह फर्म करीब एक साल से बन्द पडा है । फार्म मे शैडो के पिछले तरफ से लेबर के कमरे बने हुए है । दिनांक 23 मई को समय करीब 6:30-7 बजे शाम को शिकायतकर्ता व उसके साथी ओमपाल दोनो चक्कर लगाने के लिए फार्म के पिछली तरफ गये तो वहां पर दो लेबर के कमरो के लोहे के गेट गायब मिलें । जिस बारें पुलिस चौकी मौली में शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला 454,380,188,269,270,34 भा0द0स0 व डिजास्ट मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश करते गेट चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी किया गया गेट बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें सी.एम प्लाईंग टीम के साथ शराब की फैक्टरी का किया भांडाफोड ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि कि लाकडाउन के दौरान शराब पर पुर्ण रुप से प्रतिबन्द लगाया हुआ है जो कल दिनाक 23.05.2021 को पुलिस चौकी बरवाला की टीम व सी.एम प्लाईंग की टीम नें भरैली रोड पर बनें मकान में रोड पर अवैध शराब बनाने वाली फैक्टरी को पर्दाफाश किया ।
कल दिनाक 23.05.2021 को पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि बरवाला रोड से भरेली रोड के पास बनें मकान में अवैध शराब का काम चल रहा है जो सुचना पाकर इन्चार्ज बरवाला स0उप0नि0 राजबीर सिह व सी.एम. प्लाईंग की टीम नें बताई सुचना के आधार पर रेड कि गई । बनें मकान का पता करके मकान मालिक को अपने भरेली रोङ बरवाला पर बने मकान पर आने बारे कहा जो थोङी देर बाद मकान मालिक दलजीत सिहं अपने बेटे लवप्रित को साथ लेकर भरली रोङ पर बने अपने मकान पर पहुचां । जो मकान मालिक दवारा मकान के बाहर लगे कुन्ङा को खोलकर अवाज लगाई लेकिन अन्दर से कोई व्यकित बाहर नही आया मकान की चार दिवारी के अन्दर एक टेम्पु (छोटा हाथी) खङा मिला जिस पर तिरपाल ङकी हुई थी तथा टेम्पु की बाङी मे पिछे की ओर दो ङ्रम प्लास्टिक बा रगं निले जिस मे कुछ तरल प्रदार्थ भरा हुआ था जो इसी समय निरीक्षक बाल कृष्ण आबकारी विभाग पचंकुला अपनी गाङी सरकारी सहित मौका पर आया जो निरीक्षक बाल कृष्ण दवारा टेम्पु मे रखे ङ्रम व तरल प्रदार्थ को सुधंकर व चैक कर बताया कि यह तरल प्रदार्थ E.N.A है जो अवैध शराब तैयार करने मे प्रयोग होता है । जो मकान मालिक को साथ लेकर मकान का दरवाजा खोल कर अन्दर जा कर देखा तो रसोई वाले कमरे के साथ कमरा मे एक मशीन लोहा देगचुन मिली जिस पर PAJENDR लिखा है जो शराब की बोतलो पर ढक्कन लगाने व सील करने के काम आती है व एक टन्की 300 LTR. बा रगं सफेद जिसमे टकीं के चारो ओर 4 टुटीया लगी हुई थी । व एक केनी बा रगं सफेद जिसमे करीब 35 लिटर सीरा प्रदार्थ व खाली ढक्कन करीब 550 पीस एक कट्टा मे मिले व नकली HOLOGRAM मार्का CL (Country liqers) के 51 पेज मिले व खाली बोतले मार्का 777 OAKVAT FOR SALE IN HARYANA CHANDIGARH (UT) ONLY WHISKY की (72*5) कुल 360 पीस खाली बोतले मार्का लगी हई मिली व खाली बोतले मार्का FIRST CHOICE मसालेदार FOR SALE IN HARYANA ONLY (10 बोतले खाली ) खाली बोतले मार्का OLDFOX FOR SALE IN PUNJAB ONLY की 22 बोतले व बोतलो पर लगाने वाला मार्का 777 OAKVAT 320 पीस व FIRST CHOICE की मार्का 10*4 40 पीस व OLDFOX खाली मार्का 72*3 216 पीस बरामद हुये व 2 नम्बर प्लेट टुटी हई टेम्पु बरामद किए गयें । तथा खाली बोतले करीब 1800 बिना मार्का के मौका से बरामद हई जो मकान मालिक ने पुछने पर बताया की यह मकान मेरे लङके लवप्रित ने अपने जानकार दीपी पुत्र सोना वासी गावं भरेली के कहने पर दीपी के जानकर सजंय शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी म0न0 2691 राधा विहार कलोनी नुमाईश कैम्प सहारनपुर उतर प्रदेश को 10.04.21 को किराये पर दिया था जो सजंय शर्मा के साथी मोहित शर्मा ठेकेदार ने अपनी लेबर को रखने के लिये हमारा मकान किराये पर लिया था जो उपरोक्त समान को देखकर निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया की यह सारा समान अवैध शराब तैयार करने के लिये इकठा किया हुआ है जो कोविङ महामारी के दौरान उपरोक्त व्यकियो व उनके साथीयो दवारा मिलीभगत करके अवैध शराब की मशीन से अवैध शराब तैयार करने का उपरोक्त मेटरियल इकठा करके जाली मार्का तैयार करके व टेम्पु पर शराब बनाने का समान लाने व लिजाने के लिये प्रयोग करने व जाली नम्बर प्लेट टेम्पु से बरामद हई जो उरोक्त बरामदा माल से व सामान से अवैध शराब बनाने की फेक्ट्री सरकार की बिना अनुमति के चला कर उपरोक्त दवारा अपराध जैर धारा 61(1) 4-20 Exice Act, 188,269,270,51 B DM ACT , 420,467,468,471 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया जाकर मौका से निम्लिखित शराब बनानें वालें सामान बरामद किया गया ।
- तरल प्रदार्थ E.N.A 2 ड्रम
- ड्रम 150 लीटर
- ड्रम 100 लीटर
- सीरा पदार्थ कैनी 35 लीटर
- 550 पीस खाली ढक्कन (बोतलों के )
- 4020 पीस होलोग्राम लेबर (मार्का CL County Linker).
- 360 पीस खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का 777 OAKVAT
- 10 खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का First Choice
- 22 खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का OLD Focus.
- मार्का 777 OAKVAT (320 पीस) ।
- मार्का First Choice (40 पीस) ।
- मार्का OLD Focus. (216 पीस) ।
- एक टैम्पु (HR61-A) जिसमें दो ड्रम व एक मशीन (तथा दो टुटी हुई नम्बर प्लेट जो किसी अन्य गाडी की है)
- एक मशीन ढक्कन सील करनें वालें मिली है ।
- एक टंकी 300 लीटर की खाली बरामद की गई है ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें सब्जी मण्डी में तोडफोड व हमला करनें वालें सलिप्त आरोपी को काबू करके भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि प्रबंधक पुलिस थाना सैक्टर 20 निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें सेब मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला में हमला करनें व तोडफोड करनें वालें कल दिनाक 23 मई को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिजवान पुत्र स्व. सकुर अहमद वासी इण्डीस्ट्रीयिल एरिया राम दरबार फेस-2 चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आरती एसोशियसन सेब मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 21.08.2021 की सुबह मण्डी मे 5 लोगो को जुआ खिलाने वालो को मैने मना किया था उसके बाद यह पांच लोग अपनी सफेद जैन कार से भाग गये उसी दिन शाम को करीब 6.30 बजे शाम को ये लोग 25-30 लडके लेकर हमारे दफ्तरो के शीशे तोडकर व ईंटो से हमला किया व राड चाकु लेकर सरेआम बोलते गये कि हम आज मण्डी के प्रधान को जान से मार देंगे तथा आडतीयों के दफ्तर के सारे शीशे तोड दिये पखें व फर्नीचर तोड दिया । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवानें पर प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 148/149/427/506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करके हुए मामलें में पहलें 6 आरोपी गिरप्तार किये जा चुके है । तथा इस मामलें में आखिरी आरोपी को कल दिनाक 23.05.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें सरकारी डयुटी में बाधा पहुँचानें व कर्मचारियो के साथ मारपिटाई करनें वालें आरोपियो को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कल दिनाक 23 मई 2021 इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21स0उप0नि0 गुरमेज सिह व उसकी टीम नें लाकडाऊन के दौरान गाडी में बैठकर शराब पीकर पुलिस के साथ मारपीट व डयूटी में बाधा पहुँचानें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र भीम वासी ढकौली पंजाब, रितवीक राठौर पुत्र राम प्रशाद वासी मोना ग्रीन वी.आई.पी. रोड जीरकपुर पजाबं तथा अकुंश पुत्र रमेंश वासी गाँव टयौथा जिला कैथल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 23 मई को पी.सी.आर की टीम लाक़डाऊन के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 03 पंचकला स्टेडियम के पास मौजूद थे । स्टेडियम के पीछे एक इनोवा गाडी में सवार तीन व्यकित बैठकर शराब पी रहें थें । पी.सी.आर इन्चार्ज नें शराब पी रहे व्यक्तियो से पुछताछ की जिला पंचकूला में लगें लाकडाऊन में घुमनें का कारण पुछा तो कुछ जवाब नही दे सकें तभी उन व्यकियो नें गाडी से नीचे उतरकर पी.सी.आर को लात मारी और गाली गलोच करते हुये मारपीट करने लग गये और पी0सी0आर0 चालक के सिर मे डण्डे से वार किया जिससे पी0सी0आर0 चालक घायल हो गया । सुचना पाकर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 मौका पर पहुचकर उपरोक्त लडको को साथी मुलाजमान की ईमदाद से काबु किया गया । उपरोक्त आरोपियो के द्वारा पुलिस की डयुटी के दौरान बाधा पहुँचाकर व लडाई- झगडा लाकडाऊन के नियमों की पालना करने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 186,333,353,188,269,270 भा0द0स0 व 51 बी0 डी0एम0 एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें पोल्ट्री फार्म की आड में चुरा पोस्त का धन्धा करनें वालें आरोपी को 1 क्विंटल चुरा पोस्त सहित आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के दिशा निर्दशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें या अवैध तरीके सें धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत क्रांईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 23 मई को पोपी हस्क के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिह वासी बहबालपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 1 क्विटंल चुरा पोस्त भी बरामद किया गया ।
जानकारी के मुताबिक कल दिंनाक 23 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज को किसी मुखबर नें सुचना दी कि मोहित उर्फ जोनी पोल्ट्री फार्म व अन्य साथी गाँव बहबलपुर में मुन्शी का काम करता है । जो मोहित उर्फ जोनी अपने साथी के साथ मिलकर डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) मध्यप्रदेश व राजस्थान से लाकर रायपुररानी, मौली व बरवाला के एरिया में बेचने का काम करते हैं । जो कुछ दिन पहले यह दोनों मध्यप्रदेश व राजस्थान से काफी मात्रा में डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) खरीद करके लेकर आये थे, जिन्होंने यह डोडा कचरा पोस्त बेचने के लिये गाँव बहबलपुर में बने राजेश पोल्ट्री फार्म लोहा पेटी में छुपाकर रखा हुआ है, जो क्राईम ब्रांच इन्सपैक्टर नें सूचना पाकर अपनी टीम को लेकर पोल्ट्री फार्म में टीम सहित पहुँचे जैसे ही पोल्ट्री फार्म के मेन गेट पर पहुँचा तो एक नौजवान लड़का जो मेन गेट के पास खड़ा था पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से पोल्ट्री फार्म के अन्दर जाने लगा , उस नौजवान लडके को गेट के पास ही काबु किया और नामपता पूछा जिसने पूछने पर अपना नामपता मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिहँ वासी गाँव बहबल पुर जिला पंचकुला उम्र 30 साल बताया जिसनें कहा कि इस पोल्ट्री फार्म की भी देखरेख करता रहता हुँ शक की बुनाह पर मोहित उर्फ जोनी की तलाशी ली गई जो तालाशी के दौरान व्यकित के पास सें मोबाईल व कुछ पैस बरामद किये गये तभी मुस्मी मोहित उर्फ जोनी को हिदायत हुई कि साथ चलकर मेन गेट के बांई साईड में बने कमरा की तलाशी करवाये कमरे में रखी एक लोहा की पेटी को खोलकर पेटी के अन्दर से 5 कट्टे प्लास्टिक बारंग काले निकालकर पेश किये । जो पाँचों कट्टों को बारी-2 से खोलकर चैक करने पर प्रत्येक कट्टा के अन्दर से कचरा नुमा भुरे रंग का पदार्थ मिला जिसको सुंघने से वा अनुभव से डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) मालुम हुआ । जो प्रत्येक प्लास्टिक कट्टा का अलग-2 वजन किया गया, जो प्रत्येक कट्टे में डोडा कचरा पोस्त का वजन प्लास्टिक कट्टा सहित 20/20 किलोग्राम, कुल 100 किलोग्राम हुआ, जो व्यकित के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में 15-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को जिला अदालत पेश करके तीन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है
इन्पैक्टर अमन कुमार क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें बताया कि आरोपी मोहित उर्फ जोनी मध्यप्रदेश व राजस्थान से चुरा पोस्त लाकर पंचकूला क्षेत्र में लाकर सप्लाई करता था । उन्होंने बताया कि बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये से अधिक है ।