पुलिस फाइलें, पंचकूला – 24 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें होण्डा सिटी कार को जलाकर ऱाख करनें वालें सलिप्त आरोपियो को किया काबू  

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कल दिनाक 23 मई 2021 प्रबंधक निरिक्षक महाबीर सिह व उसकी टीम नें कार में आग लगाकर कार को खत्म करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गय़े आरोपियो की पहचान मुकेश पुत्र नाथु राम वासी टिपरा कालका तथा विकाश पुत्र विनोद कुमार वासी खटीक मौहाल्ला कालका पंचकूला के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक दिनाक विशाल उर्फ पुरण चंद पुत्र श्री विनोद कुमार वासी हाऊसिग बोर्ड कालका नें पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 11 मई 2021 को जब वह सुबह 4 बजे के करीब उठकर देखा बाहर निकलकर देखा तो शिकायतकर्ता की कार में आग लगी हुई थी । जो आग लगने के कारण पुरी तरह से खत्म हो गई थी । शिकायतकर्ता नें बताया कि शिकायतकर्ता की कार में 2.50 लाख रुपये भी रखे हुए थें । जो कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिस बारें पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त करनें के उपरान्त प्राप्त शिकायत पर धारा 435/427 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की छानबीन व तफतीश करते हुए कल दिनाक 23 मई को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें गेट चोरी के मामलें में गिरफ्तार करके भेजा जेल :

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस चौकी मौली पंचकूला की टीम नें लॉकडाउन के दौरान पोलट्री फार्म से लोहे के गेट चारी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र सुखबीर सिह वासी गाँव टब्बर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 23 मई को शिकायतकर्त किशोली लाल वासी गढी मयचक श्याम पुर दहेदरारुन उतराखण्ड हाल लोगोवाल पोल्ट्री फारम गाँव मौली नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लोगोवाल पोल्ट्री फार्म गाँव मौली में सेवादार के तौर पर काम करता हूँ । यह फर्म करीब एक साल से बन्द पडा है । फार्म मे शैडो के पिछले तरफ से लेबर के कमरे बने हुए है । दिनांक 23 मई को समय करीब 6:30-7 बजे शाम को शिकायतकर्ता व उसके साथी ओमपाल दोनो चक्कर लगाने के लिए फार्म के पिछली तरफ गये तो वहां पर दो लेबर के कमरो के लोहे के गेट गायब मिलें । जिस बारें पुलिस चौकी मौली में शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला 454,380,188,269,270,34 भा0द0स0 व डिजास्ट मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश करते गेट चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी किया गया गेट बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें सी.एम प्लाईंग टीम के साथ शराब की फैक्टरी का किया भांडाफोड ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि कि लाकडाउन के दौरान शराब पर पुर्ण रुप से प्रतिबन्द लगाया हुआ है जो कल दिनाक 23.05.2021 को पुलिस चौकी बरवाला की टीम व सी.एम प्लाईंग की टीम नें भरैली रोड पर बनें मकान में रोड पर अवैध शराब बनाने वाली फैक्टरी को पर्दाफाश किया ।

कल दिनाक 23.05.2021 को पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि बरवाला रोड से भरेली रोड के पास बनें मकान में अवैध शराब का काम चल रहा है जो सुचना पाकर इन्चार्ज बरवाला स0उप0नि0 राजबीर सिह व सी.एम. प्लाईंग की टीम नें बताई सुचना के आधार पर रेड कि गई । बनें मकान का पता करके मकान मालिक को अपने भरेली रोङ बरवाला पर बने मकान पर आने बारे कहा जो थोङी देर बाद मकान मालिक दलजीत सिहं अपने बेटे लवप्रित को साथ लेकर भरली रोङ पर बने अपने मकान पर पहुचां । जो मकान मालिक दवारा मकान के बाहर लगे कुन्ङा को खोलकर अवाज लगाई लेकिन अन्दर से कोई व्यकित बाहर नही आया मकान की चार दिवारी के अन्दर एक टेम्पु (छोटा हाथी) खङा मिला जिस पर तिरपाल ङकी हुई थी तथा टेम्पु की बाङी मे पिछे की ओर दो ङ्रम प्लास्टिक बा रगं निले जिस मे कुछ तरल प्रदार्थ भरा हुआ था जो इसी समय निरीक्षक बाल कृष्ण आबकारी विभाग पचंकुला अपनी गाङी सरकारी सहित मौका पर आया जो निरीक्षक बाल कृष्ण दवारा टेम्पु मे रखे ङ्रम व तरल प्रदार्थ को सुधंकर व चैक कर बताया कि यह तरल प्रदार्थ E.N.A है जो अवैध शराब तैयार करने मे प्रयोग होता है । जो मकान मालिक को साथ लेकर मकान का दरवाजा खोल कर अन्दर जा कर देखा तो रसोई वाले कमरे के साथ कमरा मे एक मशीन लोहा देगचुन मिली जिस पर PAJENDR लिखा है जो शराब की बोतलो पर ढक्कन लगाने व सील करने के काम आती है व एक टन्की 300 LTR. बा रगं सफेद जिसमे टकीं के चारो ओर 4 टुटीया लगी हुई थी । व एक केनी बा रगं सफेद जिसमे करीब 35 लिटर सीरा प्रदार्थ व खाली ढक्कन करीब 550 पीस एक कट्टा मे मिले व नकली HOLOGRAM मार्का CL (Country liqers) के 51 पेज मिले व खाली बोतले मार्का 777 OAKVAT FOR SALE IN HARYANA CHANDIGARH (UT) ONLY WHISKY की (72*5) कुल 360 पीस खाली बोतले मार्का लगी हई मिली व खाली बोतले मार्का FIRST CHOICE मसालेदार FOR SALE IN HARYANA ONLY (10 बोतले खाली ) खाली बोतले मार्का OLDFOX FOR SALE IN PUNJAB ONLY की 22 बोतले व बोतलो पर लगाने वाला मार्का 777 OAKVAT 320 पीस व FIRST CHOICE की मार्का 10*4 40 पीस व OLDFOX खाली मार्का 72*3 216 पीस बरामद हुये व 2 नम्बर प्लेट टुटी हई टेम्पु बरामद किए गयें । तथा खाली बोतले करीब 1800 बिना मार्का के मौका से बरामद हई जो मकान मालिक ने पुछने पर बताया की यह मकान मेरे लङके लवप्रित ने अपने जानकार दीपी पुत्र सोना वासी गावं भरेली के कहने पर दीपी के जानकर सजंय शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी म0न0 2691 राधा विहार कलोनी नुमाईश कैम्प सहारनपुर उतर प्रदेश को 10.04.21 को किराये पर दिया था जो सजंय शर्मा के साथी मोहित शर्मा ठेकेदार ने अपनी लेबर को रखने के लिये हमारा मकान किराये पर लिया था जो उपरोक्त समान को देखकर निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया की यह सारा समान अवैध शराब तैयार करने के लिये इकठा किया हुआ है जो कोविङ महामारी के दौरान उपरोक्त व्यकियो व उनके साथीयो दवारा मिलीभगत करके अवैध शराब की मशीन से अवैध शराब तैयार करने का उपरोक्त मेटरियल इकठा करके जाली मार्का तैयार करके व टेम्पु पर शराब बनाने का समान लाने व लिजाने के लिये प्रयोग करने व जाली नम्बर प्लेट टेम्पु से बरामद हई जो उरोक्त बरामदा माल से व सामान से अवैध शराब बनाने की फेक्ट्री सरकार की बिना अनुमति के चला कर उपरोक्त दवारा अपराध जैर धारा 61(1) 4-20 Exice Act, 188,269,270,51 B DM ACT , 420,467,468,471 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया जाकर मौका से निम्लिखित शराब बनानें वालें सामान बरामद किया गया ।

  1. तरल प्रदार्थ E.N.A 2 ड्रम
  2. ड्रम 150 लीटर
  3. ड्रम 100 लीटर       
  4. सीरा पदार्थ कैनी 35 लीटर
  5. 550 पीस खाली ढक्कन (बोतलों के )
  6. 4020 पीस होलोग्राम लेबर (मार्का CL County Linker).
  7. 360 पीस खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का 777 OAKVAT
  8.   10 खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का First Choice
  9. 22 खाली बोतल (जिनमें शराब भरी जाती है ) मार्का OLD Focus.
  10. मार्का 777 OAKVAT (320 पीस) ।
  11. मार्का First Choice (40 पीस) ।
  12. मार्का OLD Focus. (216 पीस) ।
  13.   एक टैम्पु (HR61-A) जिसमें दो ड्रम व एक मशीन (तथा दो टुटी हुई नम्बर प्लेट जो किसी अन्य गाडी की है)
  14.   एक मशीन ढक्कन सील करनें वालें मिली है ।
  15.   एक टंकी 300 लीटर की खाली बरामद की गई है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें सब्जी मण्डी में तोडफोड व हमला करनें वालें सलिप्त आरोपी को काबू करके भेजा जेल

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि प्रबंधक पुलिस थाना सैक्टर 20 निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें सेब मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला में हमला करनें व तोडफोड करनें वालें कल दिनाक 23 मई को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिजवान पुत्र स्व. सकुर अहमद वासी इण्डीस्ट्रीयिल एरिया राम दरबार फेस-2 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आरती एसोशियसन सेब मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 21.08.2021 की सुबह मण्डी मे 5 लोगो को जुआ खिलाने वालो को मैने मना किया था उसके बाद यह पांच लोग अपनी सफेद जैन कार से भाग गये उसी दिन शाम को करीब 6.30 बजे शाम को ये लोग 25-30 लडके लेकर हमारे दफ्तरो के शीशे तोडकर व ईंटो से हमला किया व राड चाकु लेकर सरेआम बोलते गये कि हम आज मण्डी के प्रधान को जान से मार देंगे तथा आडतीयों के दफ्तर के सारे शीशे तोड दिये पखें व फर्नीचर तोड दिया । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवानें पर प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 148/149/427/506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करके हुए मामलें में पहलें 6 आरोपी गिरप्तार किये जा चुके है । तथा इस मामलें में आखिरी आरोपी को कल दिनाक 23.05.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें सरकारी डयुटी में बाधा पहुँचानें व कर्मचारियो के साथ मारपिटाई करनें वालें आरोपियो को भेजा जेल

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कल दिनाक 23 मई 2021 इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21स0उप0नि0 गुरमेज सिह व उसकी टीम नें लाकडाऊन के दौरान गाडी में बैठकर शराब पीकर पुलिस के साथ मारपीट व डयूटी में बाधा पहुँचानें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र भीम वासी ढकौली पंजाब, रितवीक राठौर पुत्र राम प्रशाद वासी मोना ग्रीन वी.आई.पी. रोड जीरकपुर पजाबं तथा अकुंश पुत्र रमेंश वासी गाँव टयौथा जिला कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 23 मई को पी.सी.आर की टीम लाक़डाऊन के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 03 पंचकला स्टेडियम के पास मौजूद थे । स्टेडियम के पीछे एक इनोवा गाडी में सवार तीन व्यकित बैठकर शराब पी रहें थें । पी.सी.आर इन्चार्ज नें शराब पी रहे व्यक्तियो से पुछताछ की जिला पंचकूला में लगें लाकडाऊन में घुमनें का कारण पुछा तो कुछ जवाब नही दे सकें तभी उन व्यकियो नें गाडी से नीचे उतरकर पी.सी.आर को लात मारी और गाली गलोच करते हुये मारपीट करने लग गये और पी0सी0आर0 चालक के सिर मे डण्डे से वार किया जिससे पी0सी0आर0 चालक घायल हो गया । सुचना पाकर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 मौका पर पहुचकर उपरोक्त लडको को साथी मुलाजमान की ईमदाद से काबु किया गया । उपरोक्त आरोपियो के द्वारा पुलिस की डयुटी के दौरान बाधा पहुँचाकर व लडाई- झगडा लाकडाऊन के नियमों की पालना करने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 186,333,353,188,269,270 भा0द0स0 व 51 बी0 डी0एम0 एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 मई 2021 :

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें पोल्ट्री फार्म की आड में चुरा पोस्त का धन्धा करनें वालें आरोपी को 1 क्विंटल चुरा पोस्त सहित आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के दिशा निर्दशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें या अवैध तरीके सें धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत क्रांईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 23 मई को पोपी हस्क के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये  आरोपी की पहचान  मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिह वासी बहबालपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 1 क्विटंल चुरा पोस्त भी बरामद किया गया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिंनाक 23 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज को किसी मुखबर नें सुचना दी कि मोहित उर्फ जोनी पोल्ट्री फार्म व अन्य साथी गाँव बहबलपुर में मुन्शी का काम करता है । जो मोहित उर्फ जोनी अपने साथी के साथ मिलकर डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) मध्यप्रदेश व राजस्थान से लाकर रायपुररानी, मौली व बरवाला के एरिया में बेचने का काम करते हैं । जो कुछ दिन पहले यह दोनों मध्यप्रदेश व राजस्थान से काफी मात्रा में डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) खरीद करके लेकर आये थे, जिन्होंने यह डोडा कचरा पोस्त बेचने के लिये गाँव बहबलपुर में बने राजेश पोल्ट्री फार्म लोहा पेटी में छुपाकर रखा हुआ है, जो क्राईम ब्रांच इन्सपैक्टर नें सूचना पाकर अपनी टीम को लेकर पोल्ट्री फार्म में टीम सहित पहुँचे जैसे ही पोल्ट्री फार्म के मेन गेट पर पहुँचा तो एक नौजवान लड़का जो मेन गेट के पास खड़ा था पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से पोल्ट्री फार्म के अन्दर जाने लगा , उस नौजवान लडके को गेट के पास ही काबु किया और नामपता पूछा जिसने पूछने पर अपना नामपता मोहित उर्फ जोनी पुत्र जय सिहँ वासी गाँव बहबल पुर जिला पंचकुला उम्र 30 साल बताया जिसनें कहा कि इस पोल्ट्री फार्म की भी देखरेख करता रहता हुँ शक की बुनाह पर मोहित उर्फ जोनी की तलाशी ली गई जो तालाशी के दौरान व्यकित के पास सें मोबाईल व कुछ पैस बरामद किये गये तभी मुस्मी मोहित उर्फ जोनी को हिदायत हुई कि साथ चलकर मेन गेट के बांई साईड में बने कमरा की तलाशी करवाये कमरे में रखी एक लोहा की पेटी को खोलकर पेटी के अन्दर से 5 कट्टे प्लास्टिक बारंग काले निकालकर पेश किये । जो पाँचों कट्टों को बारी-2 से खोलकर चैक करने पर प्रत्येक कट्टा के अन्दर से कचरा नुमा भुरे रंग का पदार्थ मिला जिसको सुंघने से वा अनुभव से डोडा कचरा पोस्त (नशीला पदार्थ) मालुम हुआ । जो प्रत्येक प्लास्टिक कट्टा का अलग-2 वजन किया गया, जो प्रत्येक कट्टे में डोडा कचरा पोस्त का वजन प्लास्टिक कट्टा सहित 20/20 किलोग्राम, कुल 100 किलोग्राम हुआ, जो व्यकित के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में 15-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को जिला अदालत पेश करके तीन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है

इन्पैक्टर अमन कुमार क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें बताया कि आरोपी मोहित उर्फ जोनी मध्यप्रदेश व राजस्थान से चुरा पोस्त लाकर पंचकूला क्षेत्र में लाकर सप्लाई करता था । उन्होंने बताया कि बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये से अधिक है ।

रैडक्रॉस सोसायटी को लॉयंस क्लब सिरसा सेंट्रल ने भेंट किए 2 हजार मास्क

सतीश बंसल सिरसा:

लॉयंस क्लब सिरसा सेंट्रल द्वारा गर्वनर हरदीप सरकारिया के नेतृत्व में रैडक्रॉस सोसायटी को 2 हजार मास्क वितरित किए गए। इस सिलसिले में प्रधान उदयबीर ग्रेवाल, सचिव अनिल गाबा व कोषाध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि कोविड महामारी के दौर में जरूरी है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखें। रैडक्रास सोसायटी के सदस्य इस महामारी के दौर में जान-जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे है, ऐसे में लॉयंस क्लब ने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए सोसायटी को 2 हजार मास्क वितरित किए है। दि आढ़तियान एसोसिएशन अनाज मंडी के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी से डॉ. अश्वनी शर्मा की टीम को मास्क भेंट किए गए। इस पर डॉ. अश्वनी शर्मा ने क्लब के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।

लॉयंस क्लब ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

सतीश बंसल सिरसा:

लॉयंस क्लब सिरसा उमंग की ओर से जनता भवन में कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। क्लब प्रधान रवि अरोड़ा ने बताया कि लॉयंंस क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है और कोविड के इस दौर में कोविड की वैक्सीन लगानी अत्यंत जरूरी है। इसी कड़ी में कोविड का वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इसी के साथ यह संकल्प लिया गया कि स्वयं भी शासन प्रशासन की हिदायतों की पालना करेंगे व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। 135 लोगों को पहली डोज व 65 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। डिस्ट्रिक गर्वनर हरदीप सरकारिया, पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर चंद्रशेखर, कैबिनेट सचिव संजय गांधी ने सभी सदस्यों व हेल्थ स्टॉफ सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया। नागरिक अस्पताल से डॉ. मरुदिल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर राजन बजाज, हंस मेहता, अंकित अरोडा, मोहित मोंगा, विजय धींगड़ा, संदीप कुमार, नीरज मेहता, संदीप मेहता, सरबजीत भी मौजूद थे।

पुलिस कर्मियों में मास्क, सेनिटाइजर व जूस की बोतलें वितरित

सतीश बंसल सिरसा:

मिसेज इंडिया कंचन कटारिया ने बीती सांय पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में मास्क, सेनिटाइजर व जूस की बोतलें वितरित की। इस अभियान की शुरूआत शहर के परशुराम चैक से हुई, जहां वितरण के बाद सांगवान चैक, डबवाली रोड, बाबा भूमणशाह चैक, बस स्टेंड सहित अन्य क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर व जूस वितरित किया गया। कंचन कटारिया ने इस मौके पर संदेश दिया कि पुलिस के जवान इस कोविड के दौर में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे है। ऐसे कोरोना यौद्धाओं का सम्मान अवश्य  करना चाहिए। इस मौके पर कंचन कटारिया ने कहा कि पुलिस के जवान जी-जान से ड्यूटी में जुटे है, इसलिए आज उनके सम्मान में यह मुहिम चलाई गई है। अब अन्य कोरोना यौद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। लॉकडाउन में लोग घरों में रहे, इसके लिए ऑनलाइन शो भी चलाया जा रहा है। संदेश देना चाहूंगी कि कोविड के इस दौर में घरों पर रहें सुरक्षित रहें। बेवजह न निकले। वहीं कीर्तिनगर पुलिस चौकी में भी किट वितरित की गई। एएसआई सतीश कुमार व राजेश कुमार ने कंचन कटारिया के इस प्रयास की सराहना की। इस नेक कार्य में स्मृति सिन्हा का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके लिए कंचन कटारिया ने उनका आभार व्यक्त किया है।

Chandigarh Police is fully committed to extend full cooperation and to remain on toe 24X7

Korel, Chandigarh – 24 May:

In wake of outbreak of COVID-19 and to counter any emergency situation in the City, the Chandigarh Police is fully committed to extend full cooperation and to remain on toe 24X7. 

          Today, City residents Mr S. Paul, Chairman & Managing Director, Paul Merchants Limited and Karan Gilhotra from Karan Gilhotra Foundation, handed over 10 Oxygen Concentrators to Sh. Kuldeep Chahal, IPS, SSP Chandigarh, in presence of Doctors and paramedic staff from the Police Hospital. “Chandigarh Police have performed their duties as frontline workers with utmost grit and devotion during the ongoing Pandemic, said S Paul and Karan Gilhotra”. This is a small contribution to ensure the Chandigarh Police and their family members are well taken care of should there be any emergency at any time. Mr Kuldeep Chahal SSP also thanked these philanthropists for their gesture and coming out in support of police forces.

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पार्षद अक्षदीप चोधरी का किया आभार व्यक्त

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा व पूर्व डिप्टी सीएम भाई चंद्रमोहन के मार्गदर्शन मैं कोविड-19 के चलते वार्ड न: 17 के पार्षद अक्षदीप चोधरी ने 20 बड़ी खाद्य पदार्थ की  किटे  दी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी भी वहाँ मोजूद थे
  • पचंकुला कांग्रेस कोविड-19 केन्द्र पचकुलां मैं केन्द्र की संचालन प्रियंका हुड्डा जी कोविड केन्द्र को देख रहै है साथ मै सुषमा खन्ना जी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कर रहै है यह समान उनको सोपां यह सब खाद्य पदार्थ उन जरुरतमंद लोगों को दिया जाएगा जिनको इन की जरुरत है

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा वार्ड न: 17 के लोगों ने मुझे बताया के अकक्षदीप की कार्यप्रणाली से हम बेहद खुश है इसका  मिलनसार स्वभाव  ओर सेवा करने को जो जज़्बा है उसे देखते हुए मैं निश्चित रुप से कह सकता हुँ इसका  भविष्य उज्जवल है वार्ड ने 17 के लोगों की यह ख़ुशक़िस्मती है वहाँ पर अकक्षदीप का भाई रबदीप चोधरी भी वार्ड वासीओं की सेवा कर रहा है

उधर वार्ड न: 17 की सुषमा खन्ना ने कहा हमारे वार्ड के लोग अकक्षदीप से इतने  ख़ुश है वो कहते है यह हमारे लिये पार्षद नहीं यह हमारे परिवार का सदस्य है

उधर हेमन्त किगंर का क्या कहना है शायद अकशदीप को भी नही मालुम होगा मेरी कोठी इनके घर के बिलकुल पास थी मेरे इनके के परीवार से 25 साल पुराने पारिवारिक सम्बन्ध है
इनकी  लकड़ी की टाल पर मैं रोज़ शकर  के साथ रोटी खाता था ईनके पिता जगदीप चोधरी बहुत मिलनसार व लोगों की सेवा करते थे इनका  लड़का अक्षदीप भी अपने पिता के नक़्शे पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा है

Police Files, chandigarh – 24 May

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 24.05.2021

Accident

A case FIR No. 90, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint Rishab R/o # 842, DMC, Chandigarh who alleged that driver of unknown truck sped away after hitting to a discover M/Cycle No. PB-02BX-4675 near SDM Office light point, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 22-05-2021. Motor Cyclist namely Gursahibjit Singh R/o Village Timmowal, Teh. Baba Bakala, Distt. Amritsar (PB) sustained injuries and declared brought dead in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Mukesh Kumar R/o # 247, Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s E-Rickshaw No. CH-01TE-9626 parked near H.No. 2282, Mari Wala Town, Mani Majra, Chandigarh on the night intervening 15/16-04-2021. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Kurali, Mohali (PB) reported that unknown person stole away Complainant’s Activa Scooter No. PB-65AA-8256 parked near H.No. 606, Kishangarh, Chandigarh on 23.05.2021. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 24 मई

Aries

24 मई, 2021:  किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

24 मई, 2021:   क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 मई, 2021: आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 मई, 2021:   अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 मई, 2021:  किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 मई, 2021:  आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24 मई, 2021:  घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 मई, 2021:    आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24 मई, 2021:  अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24 मई, 2021: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24 मई, 2021:  उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24 मई, 2021: मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 24 मई 2021

नारद पुराण के अनुसार सोमवार व्रत में व्यक्ति को प्रातः स्नान करके शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए तथा शिव-गौरी की पूजा करनी चाहिए. शिव पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए. इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए. साधारण रूप से सोमवार का व्रत दिन के तीसरे पहर तक होता है. मतलब शाम तक रखा जाता है. सोमवार व्रत तीन प्रकार का होता है प्रति सोमवार व्रतसोम प्रदोष व्रत और सोलह सोमवार का व्रत. इन सभी व्रतों के लिए एक ही विधि होती है.

नोटः आज श्री सोम प्रदोष व्रत है

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 12.12 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 09.49 तक हैं, 

योगः व्यातिपात प्रातः 11.12 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, 

सूर्यास्तः 07.06 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

सोम प्रदोश व्रत

नारद पुराण के अनुसार सोमवार व्रत में व्यक्ति को प्रातः स्नान करके शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए तथा शिव-गौरी की पूजा करनी चाहिए. शिव पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए. इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए. साधारण रूप से सोमवार का व्रत दिन के तीसरे पहर तक होता है. मतलब शाम तक रखा जाता है. सोमवार व्रत तीन प्रकार का होता है प्रति सोमवार व्रतसोम प्रदोष व्रत और सोलह सोमवार का व्रत. इन सभी व्रतों के लिए एक ही विधि होती है.

धर्म/संस्कृति डेस्क, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम

इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रदोष व्रत 24 मई 2021 दिन सोमवार को पड़ रहा है। सोमवार भगवान शिव का दिन है ऐसे में यह प्रदोष व्रत और भी ज्यादा शुभफलदाई माना जा रहा है।

हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में प्रदोष वृत्र रखा जाता है। माह में 2 और वर्ष में 24 प्रदोष होते हैं। तीसरे वर्ष अधिकमास होने से 26 प्रदोष होते हैं। हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है। सोमवार के प्रदोष को सोम प्रदोष, मंगलवार के प्रदोष को भौम प्रदोष और शनिवार का आने वाले प्रदोष को शनि प्रदोष कहते हैं। अन्य वार को आने वाला प्रदोष सभी का महत्व और लाभ अलग अलग है।

सोम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त:

त्रयोदशी तिथि प्रारंभ:-

24 मई 2021 तड़के 03 बजकर 38 मिनट सेत्रयोदशी तिथि समाप्त:- 25 मई 2021 रात 12 बजकर 11 मिनटपूजा के लिए शुभ मुहूर्त:- शाम 07 बजकर 10 मिनट से रात 09 बजकर 13 मिनट तक.

सोम प्रदोष व्रत की पौराणिक व्रत कथा

एक समय की बात है एक गावं में एक ब्राह्मणी रहती थी। उसके पति का निधन हो चूका था। उसकी देखभाल करने वाला अब कोई नहीं था। वह बहुत ही गरीब थी इसलिए भिक्षा मांग कर अपना जीवनयापन करती थी। उसका एक छोटा पुत्र भी था। जब वह भिक्षा मांगने जाती तब वह उसे भी साथ ले जाया करती थी। भिक्षा में जो कुछ भी उन्हें मिलता माँ और पुत्र उसे खा-पी कर ही सो जाया करते थे।   

वह ब्राह्मणी पूजा – पाठ में बहुत विश्वास किया करती थी। वह शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का प्रदोष व्रत भी रखा करती थी।  

एक दिन ब्राह्मणी घर लौट रही थी तब उसे एक लड़का घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ मिला। इस अवस्था में उस लड़के को देख कर ब्राह्मणी को उस पर दया आ गई। वह लड़का मगध का राजकुमार था। शत्रु सैनिकों ने उसके राज्य पर आक्रमण कर के उसके पिता को बंदी बना लिया था और राज्य पर नियंत्रण कर लिया था इसलिए वह मारा-मारा फिर रहा था। राजकुमार ब्राह्मण-पुत्र के साथ ब्राह्मणी के घर रहने लगा।

एक दिन श्रीभानु मती नामक एक गंधर्व कन्या ने राजकुमार को देखा तो वह उस पर मोहित हो गई। अगले दिन श्री भानु मती अपने माता-पिता को राजकुमार से मिलाने लाई। उन्हें भी राजकुमार बहुत अच्छा लगा।

कुछ दिनों बाद श्रीभानु मती के माता-पिता को शंकर भगवान ने स्वप्न में आदेश दिया कि राजकुमार और श्री भानु मती का विवाह कर दिया जाए। उन्होंने वैसा ही किया।

ब्राह्मणी प्रदोष व्रत करती थी। उसके व्रत के प्रभाव और गंधर्वराज की सेना की सहायता से राजकुमार ने मगध से शत्रुओं को खदेड़ दिया और पिता के राज्य को पुन: प्राप्त कर आनंदपूर्वक रहने लगा।

राजकुमार उस बात को भुला नहीं जब उस ब्राह्मणी ने उसकी सहायता की थी। इसलिए वह राजकुमार ब्राह्मणी के घर गया और उसके पुत्र को अपना प्रधानमंत्री बना लिया। ब्राह्मणी के प्रदोष व्रत के महात्म्य से जैसे राजकुमार और ब्राह्मण-पुत्र के दिन फिरे, वैसे ही शंकर भगवान अपने दूसरे भक्तों के दिन भी फेरते हैं। अत: सोम प्रदोष का व्रत करने वाले सभी भक्तों को यह कथा अवश्य पढ़नी अथवा सुननी चाहिए।

सोम प्रदोष :

  1. सोमवार को त्रयोदशी तिथि आने पर इसे सोम प्रदोष कहते हैं। यह व्रत रखने से इच्छा अनुसार फल प्राप्ति होती है।
  2. 2. सोमवार शिवजी का खास दिन है इस दिन उनकी और माता पार्वती की पूजा और आराधना करने से प्रदोष फल दोगुना हो जाता है।
  3. जिसका चंद्र खराब असर दे रहा है उनको तो यह प्रदोष जरूर नियम पूर्वक रखना चाहिए जिससे जीवन में शांति बनी रहेगी।
  4. अक्सर लोग संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत रखते हैं।
  5. रवि प्रदोष, सोम प्रदोष व शनि प्रदोष के व्रत को पूर्ण करने से अतिशीघ्र कार्यसिद्धि होकर अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। सर्वकार्य सिद्धि हेतु शास्त्रों में कहा गया है कि यदि कोई भी 11 अथवा एक वर्ष के समस्त त्रयोदशी के व्रत करता है तो उसकी समस्त मनोकामनाएं अवश्य और शीघ्रता से पूर्ण होती है।
  6. प्रदोष रखने से आपका चंद्र ठीक होता है। अर्थात शरीर में चंद्र तत्व में सुधार होता है। माना जाता है कि चंद्र के सुधार होने से शुक्र भी सुधरता है और शुक्र से सुधरने से बुध भी सुधर जाता है। मानसिक बैचेनी खत्म होती है।
  7. प्रदोष काल में उपवास में सिर्फ हरे मूंग का सेवन करना चाहिए, क्योंकि हरा मूंग पृथ्‍वी तत्व है और मंदाग्नि को शांत रखता है। प्रदोष व्रत में केवल एक समय फलाहार करना चाहिए। प्रदोष व्रत में अन्न, नमक, मिर्च आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।ऐसा करने से उत्तम सेहत प्राप्त होती है।
  8. प्रदोष व्रत में प्रातः जल्दी उठकर स्नान करके पूजन के बाद दूध का सेवन करें और फिर पूरे दिन निर्जला व्रत करें।
  9. इससे भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।
  10. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानी संध्या के समय की जाती है। माना जाता है कि प्रदोष व्रत की तिथि के संध्या में भगवान शिव कैलाश पर अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं।विधिवत पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं।
  11. सोम प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने लिए रखा जाता है। सोम प्रदोष व्रत को रखने से भक्तों को
  12. भगवान शिव और माता पार्वती सौभाग्य और दीर्घायु का आशीर्वाद देते हैं।