सतीश बंसल सिरसा, 27 मई जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में कुल 283 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अब तक तीन वैक्सीनेशन कैंप लगाये जा चुके हैं जिसमें 506 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी। वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 नियमों व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कैंप में आए लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को लेकर वे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ-साथ अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर करें तथा अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-27-may-photo-12.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 15:20:182021-05-27 15:30:16जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 283 ने लगवाई वैक्सीन
With this chatbot, Haqdarshak aims to ease information access about COVID-19 vaccines, relief schemes for individuals and MSMEs, health insurance, and settlement of claims.
Medhavi Sharma,27May, 2021:
Haqdarshak, a rural India-focused social tech enterprise, has launched a vernacular-focused WhatsApp-based chatbot in Hindi and English. With this chatbot, Haqdarshak aims to ease information access about COVID-19 vaccines, relief schemes for individuals and MSMEs, health insurance, and the settlement of claims.
In the last few years, India has seen a rise in smartphone usage among small business owners, migrants, daily wage earners, the urban poor and rural citizens. However, according to a 2017 World Bank study, only 40 percent of Indians are able to apply for the government services and goods they need.
Moreover, access to information regarding the pandemic and its related schemes has seen multiple gaps as even those with access to sophisticated social media channels are still excluded.
With WhatsApp’s reach of 390 million in India alone, the Haqdarshak chatbot will serve as a first step to solve this information asymmetry.
Over the next six months, the chatbot will support new languages. To access the chatbot, one can either send a message to +91 93073 05995
Further, users are also redirected to Haqdarshak’s multilingual support helpline for vaccine registrations and scheme applications. Currently, the helpline provides support in Marathi, Hindi, and Kannada.
According toFounder and CEO Aniket Doegar, the team is looking to reach out to one crore families in the next 12 months through the chatbot and helpline service.
“Haqdarshak will be partnering with private organisations and government departments entrusted with the responsibility of the most vulnerable communities. Simply put, our product and tech team is focused on building ‘tech for good’ products,” he added.
Founded in 2016, Haqdarshak uses technology to ensure that citizens at the last mile get access to government and private welfare, schemes, and services. This is done through a mobile and web-SaaS platform for corporate partners, along with a training platform used by community women entrepreneurs.
Over the last five years, with a field presence in 22 Indian states, Haqdarshak has reached out to more than one million families and supported over 7,00,000 beneficiaries with welfare schemes, bringing in Rs 500 crore worth of benefits. Plus, the Haqdarshak tech platform has helped digitise 7,000 welfare schemes.
Only two months ago, the startup closed its Pre-Series A round at Rs 6.65 crore in March 2021. At the time, Haqdarshak said it will use the funding to launch and expand ‘vaccination plus health insurance’ coverage-focused services at the last mile with a digital push, and also invest in plug-and-play tech tools.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/portfolio-whatsapp-based-chatbot-left-img.jpg706750Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 15:13:522021-05-27 15:13:55WHATSAPP-BASED CHATBOT LAUNCHED TO EASE THE PLIGHT IN THE UT
पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री हामिद अख्तर भा.पु.से. पुलिस अधिक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यकितियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 22 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 84 ग्राम 45 मिली ग्राम हिरोईन, 75 किलो 487 ग्राम गान्जा, 1 किलो 800 ग्राम चुरा पोस्त, 2 ग्राम चरस, 100 ग्राम अफीम को नष्ट किया गया । इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:55:192021-05-27 14:55:39अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकलूा में लगे लाकडाऊन के दौरान ठेका शराब के करीन्दो के द्वारा शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जो कल दिनाक 26 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला के इन्चार्ज स0उप0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें ठेका शराब से करीन्दे को शराब बेचनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रामपाल पुत्र हरिसिह वासी सीतामाई करनाल के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक इन्सीडैण्ट कमाण्डर विरेन्द्र पुनिया तथा पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम कोविड -19महामारी के सम्बन्ध में सैक्टर 9,10,11,12,12A,16,17,18 व गांव बुडनपुर, इन्दिरा कालोनी व राजीव कालोनी में दिनांक 26.5.2021 ईलाका चैकिंग डयुटी पर था । जो इसी दौरान मुझे इन्सीडैण्ट कमाण्डर को एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हूई । जिस प्राप्त विडियो में देखा कि ठेका शराब अग्रेजी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला के अन्दर से ठेके का करीदां शटर के छोटे सुराख में से ग्राहकों को शराब बेच रहा है । जैसा कि विडियों में दिखाई दे रहा है । जो चैकिग के लिए मौका घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुँचकर घटनास्थल का निरिक्षण किया तो जो इसी दौरान ठेका के उपर बना कमरे से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा । जिसको साथी पुलिस वालों ने काबु करके नाम पता पुछा । जिसने अपना नाम रामपाल पुत्र हरि सिंह वासी गांव सीतामाई थाना निंसंग जिला करनाल बताया । जो लाकडाऊन के आदेशों के मुताबिक पचंकुला में ठेका शराब दिन 12.00 पी.एम. तक ही खुले रह सकते है । जो मैसर्ज बिजेन्द्र एण्ड कम्पनी ठेका शराब अग्रेंजी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला में ठेका के करिंदा रामपाल पुत्र हरि सिंह वासी गांव सीतामाई थाना निंसंग जिला करनाल व ठेका के मालिक मैसर्ज बिजेन्द्र एंड कम्पनी ने लोकडाउन के आदेशों की उल्लघनां की है । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 188,269,270 IPC, 51B डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:52:392021-05-27 14:53:01लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें शराब ठेके के करीन्दे को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला के इन्चार्ज उप0नि0 बच्चू सिह व उसकी टीम नें बेवजह घूमनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवेश कुमार पुत्र जसमेर सिहं वासी बराडा जिला अम्बाला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 मई 2021 को कोविड-19 के सम्बन्ध में पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला गस्त पडताल करते हुए शाक्ति भवन चौक पचंकूला के पास मौजूद थें । तभी सामने से एक व्यक्ति पैदल चलकर आ रहा था । जिसने मास्क नही लगा रखा था । जिसको काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम प्रवेश कुमार पुत्र जसमेर सिहं वासी बराडा जिला अम्बाला बतलाया जिससे शराब पी कर घूमने व मास्क ना लगाने का कारण पूछा तो उसने कुछ भी बतलाने से इन्कार कर दिया। और ना ही कोई घूमने का पास पेश कर सका । जो प्रवेश कुमार उपरोक्त ने कारोना वायरस महामारी के चलते सरकार के आदेशो की उल्घंना करके मास्क ना लगाने वा शराब पीकर जगह सरेआम घुमकर अपराध धारा 188,269,270 भा0द0स0 72-C 1/20 Excise Amendment Act 2020 व 51 बी डिजास्टर मैन्जेमैन्ट एक्ट 2005 एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:49:252021-05-27 14:49:55पंचकूला पुलिस नें शराब पीकर बेवजह घूमनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें व जाति सूचक शब्द कहनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरशरण उर्प जुण्डा पुत्र ब्रिज पाल वासी बडौना कला रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनाक 14 मई 2021 को शिकायतकर्ता सुखबीर सिह वासी गांव समलेहडी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता अपनें दिनाक 14 मई 2021 को घर से सुबह किसी काम के लिए रायपुररानी जा रहा था तो लेकिन रास्ते में गाँव बडौना के मोड पर गुरशरण नाम के रास्ते में रोककर शिकायतकर्ता के साथ जाति सुचक व गालियां दी तथा डण्डे सें शिकायतकर्ता के साथ मारा पिटा तथा जान से मारनें की धमकी दी । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 323,506, 379-A भा0द0स0 तथा धारा 3 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 26 मई को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तारर किया गया । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:45:452021-05-27 14:46:38पंचकूला पुलिस नें लडाई -झगडा मारपिटाई व जातिसूचक शब्द कहनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर से वह उनकी टीम नें घर से पानी पीनें के बहानें घर में आकर 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ह गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सतनाम सिह पुत्र सतवन्त सिह वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर पजांब तथा लवप्रीत सिह पुत्र सतनाम वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर के रुप मे हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र शर्मा वासी एच.पी.सी. कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05 अप्रैल 2021 को शाम को 4.35 पी.एम पर घर के आगें एक कार आकर रुकी उसमे से एक लडका जिसने अपने सिर पर पीले रगं का पटका बांधा था और दाडी पर कपडा बाधा था गाडी से शिकायतकर्ता के पास आया और बोला कि आपके लडके मनोज को जानता हुँ जो अमेरीका मे रहता है मै उसे जानता हुँ और वह मेरा दोस्त है उसने शिकायतकर्ता को पानी के लिए बोला और वह घर मे पीछे पीछे अन्दर आ गया और शिकायतकर्ता को बोला कि अकंल जी मुझे 5000 हजार रुपये की आवश्यकता है मैने बोला कि मेरे पास इतने पेसे नही है फिर मे शिकायतकर्ता पानी लेने के लिये कीचन मे गया तो उसने आवाज लगाकर बोला की पानी थोडा गर्म लाना शिकायतकर्ता पानी गर्म करके किचन से कमरे मे आया तो वह लडका वहा नही था और कमरा मे रखा दराज खुला था उसमे रखे 96000 हजारु रुपये नही थे वह नामपता नामालुम व्यकित मेरे घर से दराज मे से 96000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें पैसे चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 26 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर से वह उनकी टीम नें घर से पानी पीनें के बहानें घर में आकर 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ह गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सतनाम सिह पुत्र सतवन्त सिह वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर पजांब तथा लवप्रीत सिह पुत्र सतनाम वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर के रुप मे हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र शर्मा वासी एच.पी.सी. कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05 अप्रैल 2021 को शाम को 4.35 पी.एम पर घर के आगें एक कार आकर रुकी उसमे से एक लडका जिसने अपने सिर पर पीले रगं का पटका बांधा था और दाडी पर कपडा बाधा था गाडी से शिकायतकर्ता के पास आया और बोला कि आपके लडके मनोज को जानता हुँ जो अमेरीका मे रहता है मै उसे जानता हुँ और वह मेरा दोस्त है उसने शिकायतकर्ता को पानी के लिए बोला और वह घर मे पीछे पीछे अन्दर आ गया और शिकायतकर्ता को बोला कि अकंल जी मुझे 5000 हजार रुपये की आवश्यकता है मैने बोला कि मेरे पास इतने पेसे नही है फिर मे शिकायतकर्ता पानी लेने के लिये कीचन मे गया तो उसने आवाज लगाकर बोला की पानी थोडा गर्म लाना शिकायतकर्ता पानी गर्म करके किचन से कमरे मे आया तो वह लडका वहा नही था और कमरा मे रखा दराज खुला था उसमे रखे 96000 हजारु रुपये नही थे वह नामपता नामालुम व्यकित मेरे घर से दराज मे से 96000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें पैसे चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 26 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:42:162021-05-27 14:43:07पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 मई – पंचकूला पुलिस नें 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को लिया रिमाण्ड पर
चंडीगड प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार कोरोना महामारी में भी आपदा में अवसर तलाश रही है। कोरोना महामारी में सरकारी खजाने का दुरूपयोग किया जा रहा है। यह बात आज इनेलो के शहरी अध्यक्ष प्रमोद बागड़ी एडवोकेट व कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप बाजिया एडवोकेट ने एक संयुक्त बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हिसार के जिंदल स्कूल में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल जिसमें वेंटिलेटर सुविधा भी नहीं है, पर लगभग 22 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और इसके रख रखाव के नाम पर भी करोड़ों रुपए खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता जो पेशे से डॉक्टर भी हैं ओर उनका खुद का अस्पताल भी है। उनको अपने अस्पताल में कोरोना संक्रमितों क इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए , परंतु वो तो सारा दिन घर पर रहकर वर्चुअल/डिजिटल तकनीक से मार्गदर्शन करते रहते हैं। जनप्रतिनिधि के दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले होने चाहिएं, लेकिन हिसार के विधायक केवल हवा-हवाई बातें करते हैं। पिछले सात सालों से केवल हिसार मेंं हवाई अड्डा बनाने में लगे हैं। पता नहीं कब यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार होगा।
इनेलो नेताओं ने कहा कि यदि डा. कमल गुप्ता हिसार की जनता के सच्चे हितैषी होते तो वो 500 बेड का अस्थाई अस्पताल जिंदल स्कूल में ना बना कर हिसार के बीचों-बीच पुराना राजकीय महाविद्यालय में बनवाते जिसमें वेंटिलेटर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होती। जिससे आम जनता को बिना किसी देरी के बेहतर इलाज उपलब्ध होता। उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता को जनता की दुख-तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने वोट देने वाली हिसार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों, छोटे दुकानदारों व मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इनके लिए जनप्रतिनिधि ने सरकार से कोई आर्थिक पैकेज जारी नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों, छोटे दुकानदारों व मजदूरों को 10-10 हजार रुपए का आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।
इनेलो शहरी अध्यक्ष प्रमोद बागड़ी एडवोकेट ने कहा कि जब मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तभी से प्रदेश लगातार कर्जवान बनता जा रहा है। हरियाणा सरकार पर इस समय करीब 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि इतना अपार धन खर्च होने के बाद भी प्रदेश में कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल में प्रदेश में जनहित के कार्य किए जाते थे। प्रदेश में हाऊस टैक्स माफ था तथा प्रत्येक गांव व शहर की सभी मेन रोड व गलियां सीसी कंकरीट की बनाई गई थी, जिनकी मियाद भी काफी साल थी। फिर भी हरियाणा सरकार पर वर्ष 2005 तक केवल 17347 करोड़ रुपए का कर्ज था। कांग्रेस सरकार के समय यह कर्ज 60293 करोड़ रुपए हो गया। वहीं भाजपा-जजपा सरकार में यह कर्ज दो लाख करोड़ रुपए से भी अधिक हो गया। भाजपा-जजपा सरकार ने ठीक सड़कों को उखड़वा कर दोबारा बनाने, टीवी चैनलों पर प्रचार करने और निजी आदमियों को ठेकेदार बना कर उनको लाभ पहुंचाने का काम सरकार कर रही है।
इनेलो नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस आदि बीमारियों से जनता को बचाने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। हिसार के कर्मचारी नेता प्रवीन प्रधान ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी, फिर भी उनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। लेकिन सरकार इसको लेकर जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कोरोना प्रोटोकॉल की खुद धज्जियां उड़ा रहे हैं और आम आदमी पर कोरोना को लेकर कई नियम थोप रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/pardeep-b.jpg725720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:36:162021-05-27 14:36:36कोरोना महामारी में भी आपदा में अवसर तलाश रही है भाजपा-जजपा सरकार : प्रमोद बागड़ी
Sophisticated Analytical Instrumentation Facility, Panjab University has added another High end instrument in its basket. The advanced Mass spectrometer “MALDI Synapt XS HD Mass Spectrometer facility was inaugurated by Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor PU.
Professor G R Chaudhary, Director SAIF and Dr. Ramesh Sharma said that the instrument is equipped with Electron Spray Ionization (ESI) as well as Matrix Assisted Laser Desorption Ionization(MALDI) source and has Ultrahigh liquid Chromatography(UPLC) and Nanospray as the inlet options. Ion mobility and Electron-transfer dissociation features give an edge to instruments for advanced research. This configuration is the first of its kind in the country as this will record diversified types of samples from small to macro molecules such as biological protein, peptide bacteria and fungus
Professor Raj Kumar appreciated the efforts of the Director and staff of SAIF for working effortlessly even in the difficult time of this Pandemic situation. He also apprised the scientists present there about the achievement of SAIF in the last year where this department has analyzed the highest number of samples among all the SAIF centers in the country.
The scientists present on the occasion appreciated the installation of high-end mass spectrometers and of the view that this addition will enhance their research many fold. Those present included
Prof. V.R. Sinha, Dean University Instructions, Prof. S.K. Tomar, Dean Student Weflare, Prof. Sukhvir Kaur DSW(Women), Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni, Prof. Navneet Agnihotri, Prof. Ranju Bansal, Dr. Avneet Saini, Dr. Deepak Rahi, Dr. Vishal Sharma .
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Press-note-1-photo-1.jpg534801Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:28:022021-05-27 14:28:05The Advanced Mass Spectrometer facility inaugurated at SAIF, PU
Eight persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
Eight different cases U/S 188 IPC have been registered in different Police Stations i.e. PS-03, PS-17, PS-19, PS-26, PS-IA, PS-MM, PS-31, and PS-36 Chandigarh against Eight persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 21.05.2021. Later, they were bailed out.
A case FIR No. 91, U/S 188, 269, 270 IPC & 51(A) Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-34, Chandigarh against unknown persons members of Youth Kisaan Ekta who assembled near Dushera Ground, Sector 34, Chandigarh on 26.05.2021 and they all disobey the orders of Distt. Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Action against gambling/satta
Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 325, Ravindra Enclave, Baltana (PB) and Rakesh R/o # 1520, Mauli Jagran, Chandigarh while they were playing satta at public place near Public Toilet, Sanjay Labour Colony, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 26.05.2021. Total cash Rs. 55,400/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 91, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Chandigarh Police arrested Santosh R/o # 150, PH-2, BDC, Sector-26, Chandigarh and Sangram Singh R/o # 67/8, Village-Attawa, Chandigarh while they were playing satta at public place near Kerosene Pump, Sector-29, Chandigarh on 26.05.2021. Total cash Rs. 47,600/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 92, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-27 14:22:492021-05-27 14:22:52Police Files, Chadigarh – 27 May
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.