संक्रामण काल में ऑक्सिजन की कमी से दिल्ली में हुई 1000 मौतों का जिम्मेदार कौन?

संक्रामण काल में जब इसे आपदा घोषित किया जा चुका हो ऐसे में ऑक्सिजन की चोरी या फिर जमाखोरी ए जघन्य अपराध है ओर संक्रामण काल में इसे राष्ट्रद्रोह की संज्ञा दी जाती है। ओक्ष्येगेन की कमी पर हर समय तत्परता से ज्ञान बांटने वाले नेता अधियारी या फिर कानूनविद जो ऑक्सिजन की कमी पर अपना अधिकार जताने से नहीं चूकते क्या जीवांदायिनी ऑक्सिजन के जमाखोरों पर एनएसए के तहत कार्यवाई की मांग करेगी? क्या यह अपराधी गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार भी किए जाएँगे। ओर यदि ऐसा होता है तो क्या इनकी चार्जशीट की फाइलें दबा नहीं दीं जाएंगीं?

नयी दिल्ली में कल हुई छापेमारी के दौरान मिले ऑक्सिजन सिलेंडर्स की संख्या से पता चलता है की दिल्ली की केजरीवाल साकार ऑक्सिजन की ऑडिट से क्यों बच रही थी/ जहां केजरीवाल सरकार के मंत्री इस कालाबाजारी में शामिल हैं वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल के कृपापात्र केसीएचएच नाम भी सामने आए हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पड़ गई। दिल्ली में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन के उपयोग की ऑडिट कराने से आपत्ति जताई है। जहां एक तरफ दिल्ली सरकार ऑक्सीजन ऑडिट करना से कतरा रही है तो वहीं पुणे के अस्पतालों में ऑडिट होने की वजह से प्रतिदिन लगभग 30 टन ऑक्सीजन की बजत हो रही है। पुणे के कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल्स (CDH) को इससे खासा फायदा मिल रहा है। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) महामारी के दौरान देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में ऑक्सीजन की मांग, केंद्र से हो रही आपूर्ति और अस्पतालों तक पहुंचाने में आ रही दिक्कत को समझने के लिए सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) एक ऑडिट कमिटी बनाने जा रही है। कोर्ट की यह बात उस वक्त कही गई, जब केंद्र सरकार ने दिल्ली में ऑक्सीजन ( Oxygen ) को लेकर वितरण व्यवस्था पर सवाल उठाए। गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली ( Delhi ) के ऑडिट की मांग की, हालांकि राज्य सरकार की ओर से इसका विरोध किया गया।

आज पूर्व आआपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित आआपा नेताओं के घरों में छापे मारी की गुहार लगाई। मिश्रा के अनुसार बाकी नेताओं के घरों से मिलने वाले ऑक्सिजन सिलेंडरों की संख्या दिल्ली वासियों सहित देश भर को चौंका सकती है।

दिल्ली में नवनीत कालरा के ‘खान चाचा रेस्टॉरेंट’ में 96 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स बरामद होने और दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन को ऑक्सीजन सिलिंडर्स की जमाखोरी पर दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार चहुँओर से घिर गई है। नवनीत कालरा के बारे में पता चला है कि वो 2020 में केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में बतौर अतिथि मौजूद था। अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने AAP पर सवाल उठाया है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ये ऐसा विकट समय है, जब ऑक्सीजन के अभाव में सड़कों पर लोगों की मौत हो रही है और लोग अस्पतालों के दरवाजे पर लाइन लगा कर खड़े हैं, वो ढूँढ रहे हैं कि कहीं से ऑक्सीजन मिल जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समस्या के कारण हजारों मौतें हुई हैं और कब्रिस्तान या श्मशान घाटों में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मंत्री के घर में 630 ऑक्सीजन सिलिंडर छिपा कर रखे गए हैं।

कपिल मिश्रा ने कहा, “दिल्ली का एक मंत्री ऑक्सीजन सिलिंडर्स की जमाखोरी कर रहा है। ऐसे में क्या 630 लोगों की मौत की जिम्मेदारी इस एक आदमी पर नहीं आएगी? क्या ये हत्या नहीं है? क्या इसे एक साजिश के तहत सैकड़ों लोगों का मर्डर नहीं कहा जाएगा? कितनी जानें बच जातीं उन सिलिंडर्स से, जो केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन के घर पर रखे हुए हैं या जो नवनीत कालरा के रेस्टॉरेंट से 550 कन्सेंट्रेटर मिले हैं।”

कपिल मिश्रा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जिस नवनीत कालरा को ‘दिल्ली के निर्माता’ का सम्मान दिया था, आज वो ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स की कालाबाजारी में लिप्त है और फरार चल रहा है। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार चलाने वालों और उनके खास लोगों के घर से ऑक्सीजन सिलिंडर और कन्सेंट्रेटर बड़ी मात्रा में मिल रहे हैं, जबकि इनके अभाव में लोगों की जानें जा रही हैं।

उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया कि इमरान हुसैन को तुरंत जेल में डाला जाए। उन्होंने कहा, “इस बात की जाँच की जानी चाहिए कि दिल्ली में हुई इतनी मौतों के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं? ये दिल्ली को, देश को हिलाने की, बर्बाद करने की, लोगों के मरने के बाद गंदी राजनीति करने की साजिश हो सकती है। दिल्ली पुलिस को अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के सभी मंत्रियों के घरों की तलाशी लेनी चाहिए।”

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आशंका जताई कि AAP नेताओं के घरों में न जाने कितने ऑक्सीजन सिलिंडर्स छिपाए हुए मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री हो या मुख्यमंत्री हो, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अब तक इमरान हुसैन की गिरफ़्तारी न होने को चिंता का विषय बताया। दिल्ली के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर से ऑक्सीजन बर्बाद करने के आरोप भी भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने लगाए थे।

दिल्ली में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी पर दिल्ली पुलिस ने मैट्रिक्स सेलुलर सर्विस लिमिटेड के सीईओ गौरव खन्ना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौरव के खिलाफ़ ये कार्रवाई उसके संबंध नवनीत कालरा से जुड़े होने के चलते की। ये मैट्रिक्स कंपनी गगन दुग्गल नाम के शख्स की है। वह लंदन में रहता है और उसकी कंपनी सिम बनाने का काम करती है। सी मैट्रिक्स कंपनी के नाम से 20 हजार रुपए प्रति पीस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भारत में इम्पोर्ट हुए और फिर इन्हें कीमतें बढ़ाकर जरूरमंदों को बेचा गया।

इस महामारी में कोरोना वैक्सीन को अवश्य लगवाएं: सिसोदिया

सतीश बंसल सिरसा 8 मई :

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोविल सिसोदिया ने आज सामान्य अस्पताल सिरसा में कोरोना वैक्सीन लगवाई और सभी शिक्षकों से आह्वान भी किया कि वह इस महामारी में कोरोना वैक्सीन को अवश्य लगवाएं तभी इससे बचा जा सकता है। सिसोदिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस महामारी में शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न कोविड-19 केंद्रों में लगाई गई है और प्रत्येक शिक्षक इन ड्यूटियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी व जान जोखिम के साथ निभा रहा है। यह वैक्सीन लगाना इसलिए भी बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि हम अपनी वह अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान कर सके। सिसोदिया ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह मीडिया व अन्य संसाधनों से छात्र अभिभावक व आमजन को जागरूक करें की 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को अपने नजदीक स्थित सेंटरों पर जाकर करोनारोधी वैक्सीन लगानी चाहिए ताकि करोना कि इस दूसरी लहर को यही रोका जा सके। युवा व  बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस महामारी को भूल कर भी हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक खुद कोविड गाइडलाईन की पालना करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। घर से बाहर तभी निकले जब कोई अति जरूरी कार्य हो और मास्क पहन कर निकले। हाथों को बार-बार धोए और समाजिक दूरी बनाकर रखें। सिसोदिया ने प्रशासन से यह मांग कि है यदि ड्यूटी दौरान  शिक्षक कोरोना ग्रसित हो जाता है तो प्रशासन अपने स्तर पर कैशलेस पालिसी के अंतर्गत उसका इलाज करवाए और अगर मृत्यु हो जाती है तो मुआवजा राशि प्रदान की जाए।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बाजारों में लॉकडाउन का किया निरीक्षण

उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने किया शहर में फ्लैग मार्च, लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा
सतीश बंसल सिरसा, 08 मई।

                  उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को सिरसा शहर में फ्लैग मार्च किया और शहर में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय भूमण शाह चौक, बाल भवन, बस स्टैंड, ओवर ब्रीज, अंबेडकर चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक, सांगवान चौक, जगदेव सिंह चौक, शिव चौक, वाल्मीकि चौक आदि स्थानों का दौरा करते हुए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचे। फ्लैग मार्च कर लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पालन करें और इस महामारी को हराने में सहयोग करें। इस दौरान उनके साथ एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. मुनीष बंसल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

मेडिकल स्टोर संचालकों को नियमों की पालना के दिए निर्देश :
                  उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के दौरान मेडिकल स्टोर, किरयाणा दुकानों पर दुकानदारों से बातचीत की और उन्हें निर्धारित समय सीमा में दुकान खोलने के निर्देश दिए और कहा कि रोगियों से दवाओं के उचित दाम लिए जाएं। यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार कोविड-19 की हिदायतों मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा व सेनिटाइजेशन का उपयोग करें। साथ ही दुकान पर आने ग्राहकों को भी कोविड-19 नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचे लोगों से बातचीत की।
नागरिक अस्पताल में वैक्सीनेशन सैंटर का किया निरीक्षण :
                  फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने नागरिक अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सैंटर का निरीक्षण भी किया और वैक्सीन करवाने पहुंचे नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन सैंटर में यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीनेशन के लिए आने वाला प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने हो और सामाजिक दूरी  का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है, इसलिए नागरिक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने चिकित्सकों से वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के रूझान बारे भी जानकारी ली।
मास्क न पहनने वालों के किए जाएंगे चालान, अनावश्यक न निकलें घरों से बाहर : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह
                  पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, इस दौरान मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करे और जो नियमों की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वïान किया कि वे अति आवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें तथा नियमों की पालना कर पुलिस का सहयोग करें।
कोरोना मरीजों को जेसीडी अस्पताल में भी किया जाएगा शिफ्ट : उपायुक्त प्रदीप कुमार
                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिटी स्कैन के लिए प्रशासन द्वारा शहर के डायग्नोस्टिक लैब संचालकों से बातचीत कर 2200 रुपये रेट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अस्पतालों के बैड व निजी एंबुलेंस के रेट भी निर्धारित किए गए हैं ताकि रोगियों को उपचार में कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और जरूरत अनुसार अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है।
                  उन्होंने कहा कि स्थानीय जेसीडी अस्पताल में भी रोगियों के इलाज की व्यवस्था शुरु कर दी गई है तथा चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटियां भी लगा दी गई है, अब रोगियों को वहां पर भी शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ-साथ विधायक गोपाल कांडा द्वारा भी हिसार रोड़ पर श्री तारा बाबा होस्पिटल एवं रिसर्च सैंटर की ओर को कोविड केयर सेेंटर बनाया जा रहा है, यहां पर लगभग 150 बैड की व्यवस्था की जा रही है और सुविधाएं उपलब्ध होने पर जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।

एक पहल : निजी स्कूल छात्रों पर नही थोप सकेंगे प्राइवेट प्रकाशनों की पुस्तकें

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के प्रयासों से अभिभावकों को मिली बड़ी राहत,अब निजी स्कूल छात्रों पर नही थोप सकेंगे प्राइवेट प्रकाशनों की पुस्तकें

  • प्रदेश सरकार ने लिया फैसला,15 दिन पहले ही शिक्षा मंत्री से चौ चंद्रमोहन के नेतृत्व में मिले थे कांग्रेस नेता-पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने जताया आभार
  • प्राइवेट स्कूलों में निजी प्रकाशनों की महंगी पुस्तको की जगह एनसीआरटी की सस्ती पुस्तको को पाठ्यक्रम में डालने की थी मांग
  • अब सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश,प्राइवेट स्कूलों में केवल एनसीआरटी की ही पुस्तके होगी पाठ्यक्रम का हिस्सा-निजी प्रकाशनों की पुस्तकें नही
  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,अभी केवल एक मांग पूरी हुई,अन्य समस्याओ को भी पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला – 8 मई 2021 :

पिछले काफी समय से अधिकांश निजी स्कूलों द्वारा निरन्तर छात्रों व अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाले जाने के विरुद्ध हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके चन्द्रमोहन के प्रयास रंग लाने लगे है।अब प्रदेश सरकार ने गत दिनों पूर्व ही उनके द्वारा की गई माँगानुसार निजी स्कूलों में प्राइवेट प्रकाशनों की जगह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एनसीआरटी) की पुस्तकों को ही निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम में अनिवार्य करने के आदेश जारी कर दिए है जिसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कंवरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।इस फैसले से छात्रों के अभिभावकों की जेब पर डाले जाने वाला आर्थिक बोझ 90 प्रतिशत से भी ज्यादा कम होगा।

गौरतलब है कि 20 अप्रेल 2021 को पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के नेतृत्व में विजय बंसल,शशि शर्मा,रविन्द्र रावल, हेमन्त किगंर,प्रियंका हुड्डा,दीपांशु बंसल,सुषमा खन्ना,अजय साई,अनवर हुसैन,रविन्द्र राहड़ समेत अन्य कांग्रेसी शिक्षा मंत्री से उनके निवास स्थित चंडीगढ़ मिले थे।इस दौरान चंद्रमोहन ने विस्तारपूर्वक निजी स्कूलों में छात्रों व अभिभावकों को आ रही समस्याओ के बारे बताया था जिसमे प्रमुख रूप से अनुचित फीस बढ़ोतरी,एनसीआरटी की बजाए निजी प्रकाशनों की महंगी किताबे लेना,जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी बनाने जैसी मांग की थी।हालांकि इसको लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया था जिसपर शिक्षा मंत्री ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था और एक मांग को पूरा भी कर दिया है।

काबिलेतारीफ बात यह है कि 15 दिनों के भीतर ही शिक्षा मंत्री द्वारा एक मांग को माने जाने पर जहां तो एक तरफ चंद्रमोहन ने आभार जताया है वही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य मांगों पर भी इसी प्रकार गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द निर्णय लिया जाएगा जिससे हरियाणा के लाखो अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों को राहत प्रदान की जा सकेगी।

इस फैसले से अब निजी स्कूल अपनी मनमर्जी से निजी प्रकाशकों की पुस्तकों को बच्चों पर नहीं थोप पाएंगे।इसके साथ ही अब वह मोटा मुनाफा नहीं कमाएंगे क्योंकि प्रदेशभर के अधिकांश निजी स्कूलों में कमीशन खोरी के चक्कर में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लगाई जाती है।

— समाधान : पहले किताबो का सेट मिलता था 6-8 हजार तक,अब मिलेगा केवल 500-800 रुपए में..

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के प्रयासों से अब हरियाणा में किसी भी बोर्ड से संबंद्धता रखने वाले सभी निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें ही लागू करनी होंगी।अब एनसीईआरटी की कक्षा पहली से बारहवीं तक की किताबें अमूमन 500 से 800 रुपये तक अभिभावकों को मिलेगी जबकि निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबें लगाकर बच्चों से छह हजार से आठ हजार रुपये तक वसूले जाते रहे हैं।कई निजी प्रकाशकों द्वारा निजी स्कूल संचालकों को किताबों पर 70 फीसद तक कमीशन दिया जाता है, जिसकी मार अभिभावकों की जेब पर पड़ती है।अब इसका स्थाई समाधान चंद्रमोहन द्वारा करवा दिया गया है।

— 5 साल में हाईकोर्ट में भी लंबित है मामला,पर सरकार ने निर्णय अब चंद्रमोहन के हस्तक्षेप के पश्चात लिया…

गौरतलब है कि वर्ष 2016 से यह मामला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन चल रहा है परन्तु अब पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन द्वारा आवाज उठाने के साथ ही शिक्षा विभाग ने एनसीआरटी पुस्तको का निर्णय लेलिया है।दरअसल,शिक्षा नियमावली 2003 में पहले शिक्षा निदेशक को अधिकार नहीं था कि वह पाठ्यक्रम में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करें।प्रदेश सरकार ने नियमावली में संशोधन कर अब यह अधिकार शिक्षा निदेशक को दे दिया है जिससे अब सकारात्मक निर्णय लिया गया है।

— हर मोर्चे पर जनहित की लड़ाई मजबूती से लड़ते है पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन…

लोगो का कहना है कि चाहे छात्र व अभिभावकों के हित मे संघर्ष सड़क पर हो,विभिन्न जगह धरना प्रदर्शन करने हो या फिर शिक्षा मंत्री को निजी रूप से मिलकर ज्ञापन देकर तयबद्ध तरीके के साथ समस्याओ के समाधान के लिए सुझावो के साथ ज्ञापन देकर आवाज उठाने का हो,जनहित के हर मोर्चे पर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन अग्रिम श्रेणी में दिखाई देते है जिससे सभी का कांग्रेस पार्टी में विश्वास बढ़ रहा है।

PU celebrated World Red Cross Day

Chandigarh May 8, 2021

Panjab University in  association with Bhartiya Shikshan Mandal, Punjab And Red Cross Society, Punjab, on the eve of World Red Cross day  organised a virtual awareness lecture under the title “ Role of Civil Society in fight against Pandemic”.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor of P.U. in his address said that Civil Society is the most effective cooperative unit to fight against adversaries. He further added that Man has become the most formidable and fit creature on the earth, due to its acumen and agility to evolve the civilised societies. Man has learned the relevance of mutual cooperation, complementarity and harmony to tackle most of the challenges faced by living creatures. 

Sh. Avinash Rai Khanna, renowned thinker and social worker, related the obligations and role of a actual civilised society with formation and working of Indian Red Cross Society. Sh. Khanna urged every youth and capable member of Indian civil society to come forward with dedication to discharge their “ manav dharma” and “ samaj dhrama” holding it be most sacrosanct facet of Idea of justice propagated by Indian Civilisation. Sh. Khanna advised educational institutions to aware the youth to donate blood before being vaccinated, help lonely senior citizens whose children are serving away from home as army personnel or front line fighters and institutions should prepare consultation panels of medical students to aware the needy.

Dr. Umashankar Pachauri, All Indian General Secretary of Bhartiya Shikshan Mandal, quoted some anecdotes and stories from ancient Indian history, where to tackle the pandemic and adversaries every affluent member of Indian Society distribute all their earning among society at large and especially for marginalised sections. Dr Pachauri appealed to the audience to make everyone aware that one should restraint from being self centric by collecting medicine like Remidesivir for future, when other needy patients are suffering due to its urgent need. 

Along with hundreds of research scholars, academicians and students of P.U.,Dr. Vishal Sharma, Warden of Banda Bahadur Hostel, Dr. Manisha Sharma, Warden of Mother Teressa Hostel, Dr. Gaurav Gaur, Social Work Department, P.U.  were present.

“LIFE OF A PERSON WITH DISABILITY : SOCIAL AND PROFESSIONAL OPPORTUNITIES”

Chandigarh May 8, 2021

Equal Opportunity Cell for Persons with Disability, Panjab University, Chandigarh  in collaboration with Social Substance organized  a WEBINAR  on  “Life of a person with disability: Social and Professional Opportunities” by Ms Sukhdev Kaur Saini, Child Development Project officer cum Protection Officer, Chandigarh, today.

Ms Sukhdev Kaur Saini, an Alumni of PU sensitized the participants by sharing her Inspirational  life journey. She covered the different Government  schemes and programs directly aimed for the upliftment, rehabilitation and empowerment of persons with disabilities. She discussed in detail the different services extended by her Social Welfare department like Petrol and diesel subsidy to disabled persons ( 40 litre), assistance to Handicapped persons for purchase of aids and appliances, unemployment allowance to disabled persons, disbursement of Loan to persons with disabilities, etc.

Professor Raj Kumar,Vice Chancellor in his address urged everyone to encourage and accept differently abled persons who  are no less than any of us. He further added that for a better future, we must try to mitigate the discriminating culture and promote disability awareness through platforms, such as this webinar, for each and every individual, so that the foundation of empathy gets stronger and helps in breaking social barriers.

Earlier, Dr Neelima Dhingra ,Co Coordinator along with Dr Ramesh Kataria,  Coordinator EoC-PwD, Panjab University , extended a cordial welcome to all the participants and  distinguished guests

Dr Ramesh Kataria gave an overview of the cell and different activities held till date.

Mr Arun Bansal from Social substance concluded the session with vote of thanks.

 The Students, researchers and faculty members from neighbouring institutes  attended the webinar.

Police Files, Chandigarh – 08 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 08. 05. 2021

08.05.2021

9 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Nine different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=01, PS-Manimajra=03, PS-34=01, PS-36=01, PS-39=01, PS-49=01 and PS-Maloya=01, Chandigarh against 09 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 07.05.2021. Later, they were bailed out.

MV Theft

Iqbal R/o # 1161, Morigate, Manimajra, Chandigarh reported that stole away complainant’s motorcycle No. UP20AF-1670 from near his residence on the night intervening 30.04-01.05.2021. A case FIR No. 79, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of EWS flats, Maloya, Chandigarh reported that stole away complainant’s E-rickshaw No. CH01TE-3883 from her residence on the night intervening 06/07.05.2021. A case FIR No. 46, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Shivam R/o # 20, Village Raipur Khurd, Chandigarh alleged that Gulshan Kumar R/o# 639, Village Dariya, Chandigarh, driver of car No. CH01CB-7213 who hit to complainant’s son namely Kartik (age-02 years) near his residence on 07.05.2021, while he was playing. A case FIR No. 49, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Resultantly, Kartik got injuries and got admitted in GMCH-32, where duty doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

Fetus

A case FIR No. 80, U/S 318 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against unknown lady who secretly disposed of a baby girl fetus near Gali No.1, Village Burail, Chandigarh on the night intervening 06/07.05.2021. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 08 मई

Aries

08 मई, 2021:  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

08 मई, 2021:   बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं। पिता या बड़ा भाई आज आपकी किसी गलती पर आपको डांट सकता है। उनकी बातों को समझने की कोशिश करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

08 मई, 2021:  निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। कोई पौधा लगाएँ। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। बहुत ज्यादा बातें करके आज आपको सिर में दर्द हो सकता है। इसलिए जितनी आवश्यकता हो उतनी ही बातें करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

08 मई, 2021:   आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। आपकी बातें आज आपके करीबियों को समझ नहीं आएंगी जिसकी वजह से आप परेशानी महसूस करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

08 मई, 2021:  आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है। हालाँकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

08 मई, 2021:  क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

08 मई, 2021:  बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

08 मई, 2021:    सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

08 मई, 2021:  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। शादीशुदा हैं तो आज आपके बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

08 मई, 2021:   अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

08 मई, 2021:   आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। लोगोंं के बीच रहकर सबका सम्मान करना आपको आता है इसलिए आप भी सबकी नजरों में अच्छी छवि बना पाते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

08 मई, 2021: स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। अपने सामर्थ्य से ज्यादा काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग 08 मई 2021

वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है। प्रत्येक महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने का विधान है, साथ ही वार के हिसाब से यह जिस दिन पड़ता है, उसी के अनुसार इसका नामकरण होता है | इस बार शनिवार के दिन प्रदोष व्रत है, इसलिए आज शनि प्रदोष व्रत किया जायेगा। प्रत्येक प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है, लेकिन शनि प्रदोष होने से आज के दिन शनिदेव की विशेष रूप से उपासना की जायेगी |  प्रदोष काल उस समय को कहा जाता है, जब दिन छिपने लगता है, यानी सूर्यास्त के ठीक बाद वाले समय और रात्रि के प्रथम प्रहर को प्रदोष काल कहा जाता है। 

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 05.21 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद दोपहर 02.47 तक हैं, 

योगः विष्कुम्भक सांय 07.58 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.39, 

सूर्यास्तः 06.57 बजे।

नोटः आज शनि प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।

मिसेज इंडिया दिवा कंचन कटारिया ने एक रियलेटी शो शुरू किया

सतीश बंसल सिरसा:

 कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में हरियाणा सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया हुआ है, ऐसे में लोगों को घरों पर ही रखने के लिए मिसेज इंडिया दिवा कंचन कटारिया ने एक रियलेटी शो शुरू किया हुआ है। डिजीटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले इस शो में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन किया जाता है, जिन्हें शो के अगले दिन पुरस्कृत किया जाता है। शो के दूसरे दिन के प्रथम विजेता एडवोकेट शेखर, द्वितीय विजेता पंकज शर्मा व तृतीय विजेता हरीश बांसल को इनाम देकर सम्मानित किया गया। कंचन कटारिया ने बताया कि पिछले वर्ष जब लॉकडाउन लगा था, तब इस शो की शुरूआत की गई थी। उस समय लोगों का मनोरंजन किया गया था लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। चूंकि प्रदेश में अब पुन: लॉकडाउन लगा है, तो पुन: इसकी शुरूआत की गई है। इस शो को चलाने का उद्देश्य लोगों को घरों में ही सीमित रखना है, ताकि वे कोविड-19 महामारी से बच पाये। इसी के साथ उनका मनोरंजन भी हो पाए। शो में प्रतिदिन प्रश्र पूछे जाते है, सही जवाब देने वालों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। कंचन ने बताया कि इस शो में एक साथ 50 से 100 लोग जुड़ते है और पहले 15 मिनट सभी को कोरोना महामारी के चलते घर पर रहने की अपील की जाती है। अपील यह भी की जाती है कि अनावश्यक तौर पर घर से बाहर न निकलें, मास्क पहने, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करें व सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। कंचन कटारिया ने बताया कि शो को लेकर लोग उनका बेसब्री से इंतजार भी करते है।