शुभेंदु अधिकारी के पश्चिम बंगाल भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर धनबाद के भाजपा नेताओं ने भी बधाई दी है। विशेष रुप से बंगाल चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाने वाले नेताओं ने उनके नेता विधायक दल चुने जाने पर खुशी जताई है। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि शुभेंदु ने इस चुनाव में नंदीग्राम से ममता बनर्जी को बाहर किया है। निश्चित रूप से अगले चुनाव में वह पूरे बंगाल से ममता बनर्जी को बाहर करने में सफल होंगे। वह इस चुनाव की सबसे बड़ी खोज हैं। उन्होंने कहा है कि नंदीग्राम में चुनाव हारने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास नैतिक बल नहीं है। व न तो विधानसभा के अंदर और न ही विधानसभा के बाहर पूरे पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी से आंख मिला सकती हैं।
2016 में 3 सीट हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में 77 सीटों पर सफलता हासिल की है। नंदीग्राम में उसके प्रत्याशी रहे शुभेंदु अधिकारी ने तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ही पटखनी दे दी। 10 मई 2021 को बीजेपी ने अधिकारी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना। इसके बाद एक दैनिक के लिए लिखे गए एक लेख में अधिकारी ने भविष्य की रणनीतियों का खाका पेश किया है।
लेख में उन्होंने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के लिए तृणमूल कॉन्ग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे जनादेश का अपमान करार दिया है। कहा है कि राज्य ने हाल ही में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई है, जिन्होंने कहा था, ‘चित्त जहाँ भयशून्य, उच्च मस्तक नित रहता’, लेकिन आज के बंगाल में लोगों का मन स्वतंत्र नहीं है और वर्तमान स्थिति को देखते हुए सिर भी शर्म से झुका हुआ है।
उन्होंने चुनावी जीत के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी समर्थकों को निशान बनाकर की गई हिंसा की आलोचना करते हुए लिखा, “एक वर्तमान केंद्रीय मंत्री पर उन गुंडों द्वारा हमला किया गया जिनका संबंध सत्ताधारी पार्टी से था। ये अकेली ऐसी घटना नहीं थी। पूरे राज्य में हिंसा अबाध गति से जारी रही।”
‘टीएमसी ने की विपक्ष को भयभीत करने की कोशिश’
शुभेंदु ने कहा कि 2 मई को नतीजे आने के बाद टीएमसी कैडरों को बंगाल में राजनीतिक विरोधियों को भयभीत करने के स्पष्ट निर्देश मिले थे। उन्होंने इस निर्देश का अक्षरश: पालन किया। उन्होंने लिखा है, “हमारी पार्टी (बीजेपी) के दर्जनों कार्यकर्ता मारे गए हैं, हजारों अपने घरों से भागने को मजबूर हुए। किसी को भी नहीं बख्शा गया। महिलाएँ, बच्चे, किसान, गरीब या युवा। टीएमसी ने हमारे संविधान के हर सिद्धांत का उल्लंघन किया है।” शुभेंदु ने लिखा है कि टीएमसी कैडरों ने उस कॉन्ग्रेस और लेफ्ट के ऑफिसों को भी नहीं बख्शा, जिसने बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी की मदद करने का हरसंभव प्रयास किया था, भले ही इसके चक्कर में उनका खुद का आँकड़ा शून्य पर पहुँच गया।
शुभेंदुने लिखा कि नंदीग्राम ने टीएमसी को इतना प्यार दिया। अगर नंदीग्राम आंदोलन न होता तो 2011 में टीएमसी की जीत कभी नहीं होती। लेकिन जब नंदीग्राम ने इस बार टीएमसी को नकार दिया तो पार्टी के कार्यकर्ता यहाँ के लोगों से बदला ले रहे हैं। चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमले किए जा रहे हैं।
‘बीजेपी की हार पर जश्न मनाने वाले टीएमसी की हिंसा पर चुप’
शुभेंदु ने टीएमसी प्रायोजित हिंसा पर चुप्पी साधने वालों से भी सवाल किया। उन्होंने लिखा है, “बीजेपी के साथ वैचारिक मतभेद रखने वाले कुछ लोग पश्चिम बंगाल के परिणामों से खुश थे। लेकिन टीएमसी प्रायोजित हिंसा पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। टीएमसी कैडरों की आक्रामकता की आलोचना करने के लिए एक भी शब्द नहीं। मौतों पर एक शब्द नहीं। महिलाओं पर हुए हमलों पर एक शब्द नहीं। वे अपने ‘भारत के विचार’ के बारे में बात करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन जब उदार लोकतांत्रिक भारत के इस विचार को पश्चिम बंगाल में दूषित किया जा रहा है तो वे आसानी से अपनी आँखें और कान बंद कर लेते हैं।”
‘संयमित रही बीजेपी, टीएमसी मर्यादा भूली’
दौरान बार-बार चुनाव आयोग और केंद्रीय सुरक्षा बलों पर निशाना साधने के लिए भी ममता बनर्जी की पार्टी को लताड़ लगाते हुए लिखा है, “इस बार टीएमसी ने चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों के खिलाफ एक आक्रामक अभियान चलाया। लेकिन, अगर मुझे ठीक से याद है, तो टीएमसी ही हमेशा चरणबद्ध चुनाव चाहती थी ताकि लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को प्रकट किया जा सके। टीएमसी हमेशा वोट डालने से पहले मतदाताओं के लिए उचित सुरक्षा चाहती थी। अब क्या बदल गया है? उत्तर स्पष्ट है।”
उन्होंने कहा है कि बीजेपी 3 से 77 सीटों तक पहुँची है और उनकी पार्टी बंगाल में लंबे समय तक टिकेगी और राज्य का गौरव वापस लाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। टीएमसी की सत्ता और पैसे की ताकत का विरोध जारी रहेगी। साथ है कहा है कि अगर टीएमसी ऐसे ही हरकतें जारी रखती है तो उसकी दुर्गति भी लेफ्ट जैसी होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Suvendu-Adhikari-Amit-Shah-BJP-TMC-PTI.jpg5141024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 16:24:532021-05-11 16:27:39ममता बनर्जी के पास नैतिक बल नहीं है: पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल
लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो कल दिनाक 10 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर के प्रबन्धक निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें अवैध शराब सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरमुख सिह पुत्र लक्षमण सिह वासी चौना चौक पिन्जौर तथा महिन्द्र पाल पुत्र हरिचन्द वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर के रुप में हुई ।
कल दिनाक 10 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम गस्त प़डताल करते हुए मल्लाह चौक के पास मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को मुखबर खास नें सुचना दी की गुरमुख नाम का व्यकित जो अपनी करियाणा के दुकान में शराब की बिक्री कर रहा है । जो सूचना पाकर पुलिस थाना पिन्जौर की टीम शिमला हाईवे के पास करियाणा की दुकान पर पहुँची जहा पर उपरोक्त व्यकित हाजिर मिला व शक के आधार पर दुकान की तालाशी लेने पर दुकान से एक नीले रंग के कटटा प्लास्टिक से 15 बोतल देसी शराब मार्का ताजा संतरा वा एक गत्ते की खाकी रंग की पेटी से 5 बोतल देसी शराब मार्का चार्ली संतरा,तथा एक गत्ते की खाकी रंग की पेटी से 12 बोलत देसी शराब मार्का ताजा माल्टा व कटटा प्लास्टिक बा रंग सफेद से 28 आधा देसी शराब मार्क ताजा सन्तरा बरामद हुई जो कुल बोतल 46 शिनाख्त की गई । जो पुलिस नें आरोपी के खिलाफ लॉकडाउन शराब पर पुर्ण रुप से पाबन्दी होनें के बावजुद धारा 188/269/270 भा0द0स0, हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
इसके अलावा कल दिनाक 10 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें पिन्जौर गार्डन के पास एक व्यकित को हाथ में लिये कट्टे सहित 5 बोतलों सहित काबू किया गया । आरोपी को 5 बोतल सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0, हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महिन्द्र पाल पुत्र हरि चन्द वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर के रुप में हुई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 11 मई 2021
पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालें पाँच करिन्दो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके शराब बेचनें वालें ठेकेदारो व करिन्दो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पंचकूला पुलिस नें लक दिनाक 10 मई को अलग अलग थाना क्षेत्र की टीम नें अलग अलग ठेका से चोरी छुपके शराब बेचनें के मामलें में चार करिन्दो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दिनेश मेहरा पुत्र अर्जुन मेहरा वासी हाऊंसिग काम्पलैक्स सैक्टर 14 पंचकूला, कृष्ण चन्द पुत्र शेर सिह वासी सकेतडी तथा सन्दीप कुमार पुत्र ध्यान सिह वासी सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला, सुनील जैन पुत्र फुल चन्द वासी जैन मार्किट कालका तथा अर्जुन पुत्र कृष्ण कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
आरोपी दिनेश मेहरा पुत्र अर्जुन मेहरा वासी हाऊंसिग काम्पलैक्स सैक्टर 14 पंचकूला को थाना मन्सा देवी क्षेत्र मे स्थित मोटर मार्किट मनीमाजरा के पास ठेका के करिन्दे को गिरफ्तार करके धारा 188/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज करके कार्यावाई की गई ।
आरोपी कृष्ण चन्द पुत्र शेर सिह वासी सकेतडी तथा आरोपी सन्दीप कुमार पुत्र ध्यान सिह वासी सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला को ठेका शराब सकेतडी के पास से गिरफ्तार करके पुलिस थाना मन्सा देवी में धारा 188/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज करके कार्यावाई की गई ।
आरोपी सुनील जैन पुत्र फुल चन्द वासी जैन मार्किट कालका को कालका बाजार के अन्दर से बनें ठेका के अन्दर से चोरी छुपके शराब बेचनें के मामलें में गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 88/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
आरोपी अर्जुन पुत्र कृष्ण कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ को माजरी चौक पर बनें ठेका से चोरी छुपके से चोरी बेचनें के मामलें में गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के खिलाफ धारा धारा 88/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया जाकर कार्यवाई कई गई ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि लॉकडाउन के दौरान के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालों को बख्स नही जायेगा । जो पुलिस की टीम सिविल पाश्चात में तैनात होकर निगरानी की जा रही है अगर कोई किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामनें आई तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । इस लिए इस लॉकडाउन के दौरान घर पर रहें सुरक्षित रहें व बेवजह घर के बाहर ना जायें । इसके साथ ही कहा कि लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचने वालों के खिलाफ पंचकूला पुलिस 15 मामले दर्ज किये कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 11 मई 2021
U & I मोबाईल एक्सैजरी कम्पनी नें इस कोरोना काल में पुलिस कर्मियो के लिए ए.सी.पी.पंचकूला को मास्क दिए गयें
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इस भावना के साथ आज 11 मई 2021 को U and I मोबाईल एक्सैजरी कम्पनी से दीपक कुमार नें ए.सी.पी. पंचकूला श्री मति ममता सौदा (HPS), को 200 मास्क वितरित किए गयें । जो इस कम्पनी पिछलें वर्ष 2020 में कोरोना काल में पुलिस कर्मचारियो व अन्य लोगो की सेवा मास्क व फेश सील्ड इत्यादि बांटे कर पुलिस का सहयोग किया था ।
सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री ममता सौदा (HPS) नें श्री दीपक कुमार को U and I मोबाईल एक्सैजरी कम्पनी का धन्यावाद करते किया व कहा कि इन मास्क कोरोना काल में डयुटियों पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियो को प्रदान किए जायेगें ताकि इस कोरोना काल में पुलिस कर्मचारी अपनें आपको इस सक्रमण से बचा सकें । इन सभी मास्क को वैलफैयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान व उसकी टीम के द्वारा पुलिस नाको पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियो व अन्य को वितरित किए जायेंगें ।
इस दौरान वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान व उसकी टीम मौजूद रही ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 11 मई 2021
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते तीन आरोपियो को दबौचा ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 10 मई 2021 को लॉकडाउन के दौरा जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान महेन्द्र कुमार उर्फ छोटु पुत्र महीपाल सिह वासी पुराना पंचकूला, प्रमोद कुमार पुत्र सतबीर सिह वासी पुराना पंचकूला तथा गोविन्द पुत्र हरिकिशन वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम कोविड-19 के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए माजरी चौक पंचकूला के पास मौजूद थे । तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि पुराना पंचकूला में बनी ट्रक युनीयन में बनी झोपडियों में सट्टेबाजी का काम चल रहा है । जो सुचना पाकर क्राईम ब्रांच की टीम नें मौका पर अपनी टीम नें रेड की गई जो पुलिस की टीम ट्रक युनियन में बनी झौंपडी के अंदर बैठकर एक से बारह अंक तक के चार्ट पर एक चकरी के माध्यम से जिसके उपर भी एक से बारह अँक अंकित हैं आने जाने वाले लोगों को आवाज लगा कर कह रहे हैं कि आओ और अपनी अपनी किस्मत आजमाओ। चार्ट में दर्शाये गये एक से बारह अंक तक किसी भी अंक पर रुपयों दवारा सट्टा लगाओ। यदि लगाया गया अंक आया तो 10 रुपये के बदले 100/- रुपये दिये जायेंगे। यदि लगाया गया अंक नही आया तो सट्टा में लगाई गई रकम हजम समझी जायेगी। जो पुलिस की टीम नें मौका पर से तीन व्यक्तियों को चार्ट व चकरी सहित काबु किया और नाम पते पुछे जो पहले ने अपना नाम महेन्द्र कुमार उर्फ छोटु पुत्र महीपाल सिंह वासी मकान नंबर 432 गेट नंबर 3 पुराना पंचकुला बतलाया । दुसरे व्यक्ति ने प्रमोद कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी मकान नंबर 101 गेट नंबर 4 खडक मंगौली पुराना पंचकुला बतलाया व तीसरे व्यक्ति ने गोविन्द पुत्र हरिकिशन वासी मकान नंबर 1018 गेट नंबर 4 खडक मंगौली पुराना पंचकुला बतलाया। जो तीनों व्यक्तियों की विधिपुर्वक तलाशी अमल में लाई गई। जो महेन्द्र कुमार उर्फ छोटु उपरोक्त की पहनी पैंट की जेब से कुल 7760/- रुपये, प्रमोद कुमार की पहनी पैंट की जेब से 2640/- रुपये व गोविन्द की पहनी पैंट की जेब से 2360/- रुपये मिले। जो उपरोक्त तीनों व्यक्तियों से बरामदा कुल राशी 12760/- रुपये व चार्ट व चकरी को बतौर वजह सबुत बजरिया फर्द कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियो के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान धारा 188, 269, 270 भा0द0स0 व 51-बी, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 14:22:592021-05-11 14:35:16पुलिस फाइलें, पंचकुला – 11 मई
सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत मदर्स डे मनाया जिसके अंतर्गत विद्यालय द्वारा संचालित वेब ऑनलाइन साइट के माध्यम से कई गतिविधियां संपन्न की गई । इस अवसर पर कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों ने नृत्य कर बहुत शानदार प्रस्तुति की और वही कक्षा पांचवी से छठी के बच्चों ने पेंटिंग कर सबका मन मोह लिया । कक्षा नौवीं से बारहवीं की छात्राओं ने मां की सुंदर प्रतिमा की वीडियोज बनाकर दिखाते हुए सब को भावविभोर कर दिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजु बाला ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मातृ दिवस मनाने का कोई एक विशेष दिन नहीं होता है क्योंकि मां की ममता किसी भी दिन की मोहताज नहीं होती बल्कि हर दिन ही मातृ दिवस होता है और इसी के साथ उन्होंने बच्चों को आगे भी ऐसे ही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य अंजु बाला जी ने मां के सुंदर रूप की परिभाषा देते हुए प्यारे से मैसेज के साथ मदर्स डे विश किया। इसी के साथ जैन स्कूल की सारी प्रबंधक कमेटी ने सभी विद्यार्थियों और उनकी माताओं को मातृ दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-11-may-photo-10.jpeg1032581Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 14:19:292021-05-11 14:19:58जैन स्कूल की छात्राओं ने मदर्स डे पर किया सबको भावविभोर
जिला के गांवों में वितरित की जाएंगी 15 हजार मेडिकल किट, प्रत्येक गांव में दी जाएंगी 50 मेडिकल किट : रणजीत सिंह
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट वितरण को लेकर आईएमए व संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
सतीश बंसल सिरसा, 11 मई।
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा कोरोना लक्षण वालों को घर पर ही स्वास्थ्य लाभ देने के उद्ेश्य से दवाईयों की नि:शुल्क किट का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक गांव में 50 किट दी जाएंगी। इस प्रकार से जिला में करीब 15 हजार मेडिकल किटों का वितरण करवाया जाएगा। इस मेडिकल किट में कोरोना इलाज संबंधी थर्मामीटर, ऑक्सोमीटर व दवाईयां आदि होंगी। बिजली मंत्री सोमवार सायं सीडीएलयू के फैक्लटी हाऊस में मेडिकल किट वितरण व कोरोना इलाज संंबंधी प्रबंधों को लेकर इंडिय मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, सीएमओ मनीष बंसल, समाजसेवी संजीव जैन, प्रो. जितेंद्र सिंह, नागरिक परिषद सचिव सुरेंद्र भाटिया सहित आईएमए व मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। बिजली मंत्री ने कहा कि गांवों में कोरोना संक्रमण का प्रसार बेहद ही चिंतनीय है। इसको लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के फैलाव को रोकने की दिशा में गांव स्तर पर कार्य योजना बनाई जा रही है। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र के जिन लोगों में कोरोना के लक्षण है, उन्हें कोरोना दवाईयों की नि:शुल्क किट दी जाएगी। ऐसे मरीजों को घर ही स्वास्थ्य लाभ मिलने से जहां गांव में संक्रमण का प्रसार रूकेगा, वहीं शहर में अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा। उन्होंने बताया कि जिला में 15 हजार किटों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें प्रत्येक गांव में 50 किटों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने मेडिकल किट की पैकिंग, इसमें डाली जाने वाली दवाईयों व उपकरणों आदि बारे आईएमए के प्रधान मदन बजाज से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किट में दवाइयों की लेने की मात्रा व समय की हिंदी में जानकारी वाली पर्ची भी डाली जाए, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बिजली मंत्री ने कहा कि किट पैकिंग का कार्य तेजी के साथ करें, जिससे गांवों में किटों का वितरण जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में जिला में कोविड संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। वे पहले ही 50 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दे चुके हैं। आगे भी यदि कहीं पर भी उनके सहयोग की जरूरत पड़ती है, तो तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सिरसा का ऑक्सीजन कोटा बढाकर साढे सात एमटी कर दिया गया है। उन्होंने जिलावासियों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहयोग करें और कोविड से बचाव के उपायों (मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साबुन या सेनेटाइजर से बार-बार हाथ साफ करना) की दृढता से पालना करें। नागरिक हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान रखें, क्योंकि हाथों से ही संक्रमण के फैलाव की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि पांच-छ: अस्पतालों का दौरा किया और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों के परिजनों से बातचीत की और डॉक्टरों से इलाज संबंधी जानकारी ली। बैठक में पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने भी मेडिकल किट वितरण, कोविड अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रेक्चर आदि बारे अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई को मिलकर लडऩा है और इसके लिए एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। आईएमए के डॉक्टर जिला में की जा रही अतिरिक्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें, ताकि एक मजबूत इंफ्रास्ट्रेक्चर की तैयार करने में सहयोग मिल सके। बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने व कम लक्षण वालों को घर पर ही स्वास्थ्य लाभ देने में मेडिकल किट लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने ग्रामीणों का भी आह्वान किया कि वे कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझते हुए बचाव उपायों की स्वेच्छा से पालना करें और कोविड बीमारी को हराने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बैठक में जिला में कोविड संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं व प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार योजनाबद्ध तरीके से कोविड संबंधी व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बिजली मंत्री को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट का वितरण अविलंब करवाया जाएगा। इसके साथ ही कोविड प्रबंधों को लेकर जो भी दिशा-निर्देश होंगे उनकी पालना की जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-11-may-photo-02njh.jpg16292053Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 14:12:412021-05-11 14:14:20गांवों में कोरोना लक्षणों वालों को दी जाएगी मेडिकल किट, घर पर ही ले सकेंगे स्वास्थ्य लाभ
– मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे का मूलमंत्र : डा. पूरी सतीश बंसल सिरसा, 11 मई। उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला में कोविड-19 वैश्विक महामारी के चक्र को तोडऩे के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं वहीं बचाव उपायों को अपनाने तथा आमजन के सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना के साथ-साथ सचेत व जागरूक रहना बेहद आवश्यक है। कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि एक जिम्मेवार नागरिक का दायित्व निभाते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ रविंद्र पुरी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते कदमों को रोकने लिए नियमों की पालना करें और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि दिनभर घर में रहने व वायरस संबंधी खबरों से विचलित होना स्वाभाविक है जिससे कई बार व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है। इसलिए सकारात्मक खबरों को पढ़ें व देखें ताकि मनुष्य की सोच भी सकारात्मक होगी और उसके परिणाम भी इच्छा के अनुरुप होंगे। अफवाहों व भ्रामक प्रचार से बचते हुए स्वयं व घर में परिजनों तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। विशेषकर बच्चों को बार-बार हाथ धोने के लिए कहते हुए कोरोना वायरस का हवाला न दें और प्यार से बच्चों को दिन में कई बार हाथ साफ करने के लिए कहें। उन्होंने बताया की बचाव के लिए समय-समय पर हाथ धोने, चेहरे को न छूने व सोशल डिस्टेंस जैसी सावधानियां बरतनी चाहिए, क्योंकि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे का मूलमंत्र है। भयभीत होकर सोशल मीडिया पर डर पैदा करने वाले मैसेज और वीडियो आगे फॉरवर्ड नहीं करने चाहिए। डॉ पुरी ने बताया कि बिना वजह कोरोना से बचने के लिए दवाइयां भी नहीं खाते रहना चाहिए और जब भी किसी दवाई का इस्तेमाल करना हो तो वह डॉक्टर की सलाह से ही करनी चाहिए। संक्रमण रोकने के लिए आप की गतिविधियां कम होनी चाहिए, इसलिए कुछ दिनों का राशन लेकर रख लें लेकिन कई महीनों का राशन इक_ा करने की होड़ में न रहे। उन्होंने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है किंतु भयभीत होकर अपने सामाजिक रिश्ते खत्म न करें और फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्तों में मधुरता बनाए रखें। जागरूक और सचेत रहने के लिए दिन में एक-दो बार समाचार अवश्य देखें लेकिन सारा दिन कोरोना से संबंधित समाचार या गूगल सर्च न करते रहें। डॉ पुरी ने बताया कि समय-समय पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, केमिस्ट, प्रशासन, पुलिस, मीडिया, दुकानदार, एनजीओ व सरकारी अधिकारियों का विशेष रूप से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते रहें जो अपना जीवन खतरे में डालकर हम सब लोगों के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। शुभचिंतकों से फोन पर बातें कर करें पुरानी यादें ताजा डा. दलजीत सिंह ने बताया कि उनके पास ज्यादातर कॉल कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर मानसिक परेशानी को दूर करने बारे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों को यही सलाह देते हैं कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ सावधानियां बरतने और अपने परिवार का ध्यान रखने की आवश्यकता है। शुभचिंतकों से फोन के जरिये जुड़कर भी पुरानी यादों को ताजा करने के साथ ही संबंधों को फिर से एक ताजगी दे सकते हैं। मनोचिकित्सक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व सजग रहना ही मूलमंत्र है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखना है। इसके लिए जरूरी है कि जब तक वायरस का खतरा बरकरार है, तब तक न तो किसी के घर जाएं और न ही किसी को अपने घर पर बुलाएं। अगर आस-पड़ोस में किसी से बात करना बहुत ही जरूरी हो तो एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-11-may-photo-05-Dr.-Diljit-Singh.jpeg269297Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 14:00:542021-05-11 14:04:07अफवाओं व भ्रामक प्रचार से बचें, परिजनों व बच्चों का बढाएं मनोबल : मनोवैज्ञानिक डा. रविंद्र पुरी
आमिर सत्या फांऊडेशन सिरसा द्वारा ‘ऑन लाईन रूबिक्स क्यूÓ का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से 113 प्रतिभाशाली बच्चोंं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को ऑन लाईन रहते हुए तीन मिनट के अन्दर-अन्दर रूबिक्स क्यू हल करने का टास्क दिया गया था, जिसके तहत 105 प्रतिभागियों ने इस निर्धारित अवधि में रूबिक्स क्यू बनाकर ‘ओएमजी बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डÓ में अपना दर्ज कर करवाया। प्रतियोगिता में गुरूग्राम से विहान शर्मा ने मात्र 13 सैंकंड में रूबिक्स क्यू हल करके प्रथम स्थान, कर्नाटक से युक्ता ने 17.74 सैकंड के साथ दूसरा स्थान तथा सिरसा से युवराज शर्मा के सुपुत्र नकुल शर्मा ने 20 सैकेंड के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए आमिर सत्या फांऊडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा अमन लवली मोंगा ने बताया कि फाऊंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष से प्रतिभाशाली बच्चों का चयन करके उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया, जिसमें स्थानीय बरनाला रोड स्थित ‘रैनबोज माईंड स्टूडियोÓ के संचालक राकेश फुटेला का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे, जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर फाऊंडेशन में उत्साह का माहौल है तथा भविष्य में इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/sirsa-11-may-photo-01.jpg7741032Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 13:54:082021-05-11 13:54:35आमिर सत्या फाऊंडेशन ने बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड
11 मई, 2021: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। नई परियोजनाओं को आरम्भ करने के लिए शुभ दिन है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
11 मई, 2021: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 मई, 2021: आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 03:20:392021-05-11 03:21:07राशिफल, 11 मई
आज 11 मई को हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख अमावस्या है. दिन मंगलवार है
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः वैशाख,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः अमावस रात्रि 12.30 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः भरणी रात्रि 23.31 तक हैं,
योगः सौभाग्य रात्रि 10.41 तक,
करणः चतुष्पद,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.37,
सूर्यास्तः 06.59 बजे।
नोटः आज वैशाख मास भौमवती अमावस है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-11 03:03:542021-05-11 03:26:07पंचांग 11 मई 2021
10 मई, 2021: आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। आपकी बातें आज आपके करीबियों को समझ नहीं आएंगी जिसकी वजह से आप परेशानी महसूस करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
10 मई, 2021: कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021: आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मई, 2021:आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-10 03:29:492021-05-10 03:30:42राशिफल, 10 मई
आज 10 मई को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है। इस दिन भगवान शिव का पूजन किया जाता है। जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव महादेव जी की कृपा बरसती हैं।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः वैशाख,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी रात्रि 09.56 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 08.25 तक हैं,
योगः आयुष्मान रात्रि 09.39 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.37,
सूर्यास्तः 06.58 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-10 02:56:582021-05-10 03:03:56पंचांग 10 मई 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.