पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से हासिल की ऊंचाई
युवाओ को राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन,युवा नेताओ की कार्यशैली से प्रभावित होकर करते है सराहना
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में दीपांशु जैसे युवा नेता निभा रहे एहम भूमिका
न्यूज ब्यूरो(15 मई 2021):
पिछले कोविड लोकडाउन के समय 400 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारो को राशन,फ्रंटलाइनर्स को मास्क-सेनेटाइजर व इसबार 18+ वेक्सिनेशन के लिए 8607883067 हेल्पलाइन जारी कर ऑनलाइन स्लॉट बुक करने व अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की अपने स्तर पर हर सम्भव मदद करने में मददगार साबित हो रहे कांग्रेस छात्र इकाई,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल द्वारा निरन्तर जनहित में किए जा रहे कार्यो को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने सराहना की है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने कहा,बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से ऊंचाई हासिल की है।इसके साथ ही धरातल पर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो से जहां तो कांग्रेस मजबूत हो रही है वही युवाओ को भी प्रेरणा मिल रही है।दरअसल,युवाओ को राजनीति में आगे आने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन प्रेरणास्त्रोत बन रहे है क्योंकि वह समय समय पर प्रदेश व इलाके के युवा नेताओ की कार्यशैली से प्रभावित होकर सराहना करते नजर आते है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में दीपांशु जैसे युवा नेता एहम भूमिका निभाने का काम कर रहे है।
चंद्रमोहन ने दीपांशु की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्हें याद है जब दीपांशु 4-5 वर्ष के थे तब से ही अपने पिता विजय बंसल के साथ आकर उनके साथ राजनीतिक कार्यक्रमो में हिस्सा लेते थे।बचपन से ही अपनी वाक्पटुता से सबको मोहित करते रहे है,अब भी वह विभिन्न मंचो से संबोधित करके जनहित की आवाज उठाते है।बचपन मे उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भजनलाल जी का भी आशीर्वाद मिलता रहा है।
कांग्रेस की छात्र इकाई,NSUI में सबसे कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है।पहले राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर,प्रदेश मीडिया प्रभारी,राष्ट्रीय आरटीआई सेल कॉर्डिनेटर भी रहे है।इसके साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी रहते हुए राष्ट्रीय खेलो में भी भाग ले चुके है वही वर्तमान में पंजाब विवि से लॉ स्टूडेंट है और महज 21 साल की उम्र में कांग्रेस छात्र इकाई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर व प्रदेश सचिव भी है। शिवालिक विकास मंच के उपाध्यक्ष होने के साथ साथ अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के भी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष है व अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए है।
गत वर्ष हुए कालका कालेज छात्र संघ चुनावो में उन्होंने अपनी टीम को 9-0 से एकतरफा जीत हासिल करवा कर अपने कुशल नेतृत्व को साबित किया था।इसके साथ ही समय समय पर नशों,अवैध माइनिंग व समाजविरोधी चीजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहते है।हाईकोर्ट तक जनहित याचिकाएं दायर कर युवाओ के हितों की बात करते है। अभी अगले साल दीपांशु वकील बनजाएगे जिसके साथ जनसेवा को आगे बढ़ाएंगे।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने दीपांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी तारिफ़ भी की है।इसके साथ ही कहा ही कि राजनीति में उनका भविष्य उज्ज्वल है तथा इलाके के लिए उनका निःस्वार्थ कार्य आने वाले समय मे उनके राजनीतिक जीवन के लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/deepanshu-bansal.jpg452600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-15 13:18:062021-05-15 13:20:21बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से हासिल की ऊंचाई : चंद्रमोहन
11 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
Ten different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-11=01, PS-26=02, PS-Ind-Area=01, PS-Mouli Jagran=01, PS-49=01, PS-36=01, PS-17=01 and PS-Maloya-02 Chandigarh against 11 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 14.05.2021. Later, they were bailed out.
MV Theft
Gopal R/o # 87/1 Room No. 09 khudda jassu,Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet motorcycle No. HR-03X-9756 from near his house on the night intervening 28/29-04-2021. A case FIR No. 57, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Jaskaran Singh R/o # 115, melak nagar, kharar, Distt. Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. PB-27E-7877 from near SCO No. 1002, mobile market sector-22/B, Chandigarh on 05.05.2021. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 66, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Manoj Kumar R/o # 418, Sector-20A, Chandigarh who alleged that driver of Motor Cycle No. PB-08CU-2734 namely Puneet Sharma R/o # 662 City Enclave Zirakpur (PB) hit to complainant’s Car No CH-01AN-4363 near Sec-47 C Light Point, Chandigarh on 13.05.2021. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
One arrested for possessing illicit liquor
Chandigarh Police arrested a lady R/o sector-56, Chandigarh and recovered 50 NIPS of country made liquor from her possession near # 6600, sector-56 Chandigarh on 14.05.2021. A case FIR No. 124, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, she was bailed out. Investigation of the case is in progress.
Action against Gambling
Chandigarh Police arrested Sameen R/o #1138/2 Mori gate Mani majra, Chandigarh (2) Salim R/o # 1194 Mori gate Mani majra, Chandigarh. (3) Mohamad salim R/o # 1253 near old post office Mani majra, Chandigarh while they were gambling on public place and violating the curfew order issued by the DM Chandigarh near labour chowk Mani majra, Chandigarh on 14.05.2021. Total cash Rs. 13230/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 88, U/S 188 IPC & 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-15 13:11:272021-05-15 13:11:29Police Files, Chandigarh – 15 May
15 मई, 2021: दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। लोगोंं के बीच रहकर सबका सम्मान करना आपको आता है इसलिए आप भी सबकी नजरों में अच्छी छवि बना पाते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
15 मई, 2021: मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपको अपने जीवन में आज किसी खास इंसान की कमी खल सकती है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 मई, 2021: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/1_F4k2fNpiSZBgjl8OqzSJ5Q.jpeg521600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-15 01:19:082021-05-15 01:19:36राशिफल, 15 मई
विशेषः आज पूर्वे दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Untitled.png8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-15 00:58:122021-05-15 00:59:48पंचांग, 15 मई 2021
पंचकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम महिलाओ की सहायता के साथ साथ पुलिस कर्मियो को कोरोना के बचाव हेतु (मास्क, हैण्डसैनेटाईजर, दवाईया , तथा खानें पीनें की वस्तुए) उपल्बध करवा रही है ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में तैनात पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थ्य बनाए रखनें के लिए श्री मति रेणु माथुर (ग्रीफ काउंसलर) ASI शिवानी व उसकी दुर्गा शक्ति की टीम तथा वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान व उसकी टीम जिला में तैनात पुलिस कर्मचारी जो इस कोरोना काल में कोरोना से बचाव हेतु मास्क , हैण्ड सैनेटाईजर, विटामिन की दवाईया तथा खानें पीने की वस्तुए उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि पुलिस कर्मचारी इस महामारी से बचकर आपकी सेवा कर सकें ।
इसी के तहत पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें उन सभी सस्थांओ का धन्यावाद भी किया है जिन्होनें पंचकूला पुलिस के कर्मचारियो के लिए अपना योगदान दिया है जैसे की अरविन केयर कम्पनी, बिग दवा बाजार, नन्हे कदम, जैसी सस्थाओ नें पुलिस के सहयोग के लिए अपना योगदान देते हुए मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, विटामिल दवाईया व जुस उपलब्ध करवाया है
पुलिस उपायुक्त पंचकूला का कहना है कि अपनें आप को सुरक्षित रखकर अपनी डयुटी करें व अपना ख्याल भी रखें व इस कोरोना महामारी के बजाव हेतु नियमों की पालना करें व इन नियमों की पालना भी करवायें । अगर कोई किसी प्रकार की कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई भी करें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
ऑक्सिजन लेवल चेक करने के लिए न फंस जाएं फेक ऑक्सिमीटर ऐप के जाल में, खाता हो सकता है खाली :- डी.सी.पी. पंचकूला
कोरोनावायरस की जांच का दावा करने वाले फेक Oximeter App से बचें
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें फेक Oximeter App के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना सकंट जारी है परन्तु इसी के साथ कई ऑनलाइन फ्रॉड इस का फायदा उठा रहें है तथा आपको बता दें कि आजकल Oximeter की बढ़ती डिमांड को देखते हुए काफी ऐसे ऐप्स तैयार किए गये है जो आनलाईन ऐप के जरिए आपका ऑक्सीजन लेवल चेक करने का दावा करते हैं Oximeter मरीज के ऑक्सीजन स्तर को चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कोरोना से पीड़ित मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है वे ओक्समीटर के साथ ही ओक्समीटर ऐप्स का भी सहारा ले रहे हैं । लेकिन, साइबर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं । ओक्समीटर ऐप को साइबर अपराधियों ने भी निशाना बनाया है रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ऐप्स सही रीडिंग भी नहीं देते हैं, जिसकी वजह से लोक घबरा जाते हैं इस लिए इस प्रकार के ऐपस सें अपना ऑक्सीजन लेवल चैक ना करें । Oximeter सें ही अपना ऑक्सीजन लेवल चैक करें ।
-फेक ऑक्समीटर ऐप (Fake Oximeter App) :- इंटरनेट पर Fake Oximeter App के कई लिंक उपलब्ध हैं. इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति के फोन लाइट, कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से ऑक्सीजन के स्तर की जांच करने का दावा करते हैं वे यूजर्स के फोन में बैंक डिटेल्स, कॉन्टैक्ट, फोटो और दूसरी फाइलों तक पहुंच के लिए भी पूछ रहे है. हालांकि, फेक ऑक्समीटर ऐप से संबंधित हैकर्स यूजर्स के फिंगरप्रिंट डेटा के जरिए डिवाइस से बैंक डिटेल्स, गुगल पे,फोन पें, पे टीम जैसी एप की जानकर सें आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं । और यह ऐप न केवल गलत रीडिंग दे सकता है, बल्कि आपके मोबाइल से डेटा भी चोरी कर सकता है. यह ऐप साइबर अपराधियों के लिए एक नया हथियार बन गया है. इसलिए, पंचकूला पुलिस नागरिकों को इससे दूर रहने का निर्देश दे रही है । मेडिकल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि चिकित्सकीय रूप से सिद्ध ऑक्समीटर से ही अपने ऑक्सीजन लेवल नापना जरूरी है ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें आटो चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिंनाक 06 अप्रैल 2021 को आटो चोरी के मामलें में कल दिनाक 13 मई को आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमन कुमार पुत्र शैहदेव, सुमित पुत्र पप्पु तथा सोनू साह वासी कजहेडी चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 14.04.2021 को शिवजी पुत्र कुमेर सिह वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.04.2021 को शाम 4 बजे जब वह अपनें आटो खडा किया तो अगले दिन 06.04.2021 को समय 2.00 ए.एम पर देखा तो वहा पर आटो नही मिला । जिसको आसपास तलाश किया तो नही मिला जिसको किसी नामालूम व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस पर पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान तफतीश कल दिनाक 13 मई को आटो चोरी करनें वालों तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । तथा चोरी किये गये आटो को बरामद करके मालिक के हवालें किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें 5 लाख रुपये की भैंसे चोरी करनें वालें आरोपी को काबू करके चोरी की गई भैसों को बरामद करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु कडी कार्यवाई करते हुए दिनाक 9 म्ई को गाँव रजीपुर से चोरी हुई 8 भैसें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू पुत्र ओमी वासी झुंग्गी कोटाहा जिला मान्सा पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 12.5.2021 को शिकायतकर्ता हंसराज पुत्र जाति राम वासी रज्जीपुर पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 09 मई को सुबह अपनी भैंसो को चरानें के लिए नदी में ले गया तो तभी कुछ देर बाद उसके उसकी भैसें वहा पर नही मिली । शिकायतकर्ता नें अपनी भैंसो की आसपास तलाश की गई परन्तु नही मिली तभी सुचना प्राप्त की गई की चोरी की भैंसो को कोई व्यकित कुछ भैसो को बेच दिया गया है व कुछ भैसों को ले गया । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर शिकायत प्राप्त होनें पर भैसें चोरी करनें वालें आरोपी के खिलाफ धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले की आगमी जाँच तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 मई को भैसें चोरी करनें वाले आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । चोरी की गई भैसों की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये की कीमत है । जो पुलिस नें आरोपी के द्वारा 6 भैसे को जिला मान्सा पंजाब से व 2 भैसें करणपुर से बरामद की गई । जो आज आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें खडक मन्गोली मर्डर करनें वालें 9 आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिंनाक 5 मई 2021 को खडक मन्गौली पंचकूला में मर्डर के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दीपक पुत्र हरिराम, मौ0उसमान पुत्र मौ0 इनाम, विशाल उर्फ ज्ञानी पुत्र सुरेन्द्र , अर्जुन पुत्र पप्पु , राजीव पुत्र कपुर चन्द तथा विनय पुत्र राज सिह वासियान खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 06.05.2021 को शिकायतकर्ता काजल वासी खडक मन्गौली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.05.2021 की रात्री को उसका पति कर्ण पुत्र रमेश वासी खडक मन्गौली पंचकूला जब वह घुमनें के लिए बाहर गया तो वहा पास ही उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य 10-12 लडके के साथ उसके पति की कुछ कहा सुनी हो गई । जो शिकायतकर्ता के पति के साथ लडाई झगडा मारपीट लाते घुसे मारें जो मारपिटाई के दौरानें किसी एक लडके नें कर्ण के साईड में चाकू मार व वही पर लहु लुहान हो गया जिसका पास झाडियो में फैंक दिया । जिस पुलिस को सुचना दी गई पुलिस नें मौका पर पहुँच कर आगामी कार्यवाई की गई । व प्राप्त शिकायत पर धारा 148/149/302/506188/269/270 आई.पी.सी.&डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया जाकर मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 13 मई को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरिपयो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा । इस मामलें में पहलें तीन आरोपी (गौरव, अमित,अनिल) को 08 मई को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें में आगामी पुछताछ करते हुए अन्य सलिप्त उपरोक्त 6 आरोपियो को कल दिनाक 13 मई को गिरफ्तार किया गया । जो आज दिनाक 14 मई को 9 आरोपियो को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-14 13:12:092021-05-14 13:28:15पुलिस फाइलें, पंचकूला – 14 मई
4 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
Four different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=02, PS-36=01 and PS-Maloya-01 Chandigarh against 04 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 13.05.2021. Later, they were bailed out.
Theft
Mangal Parsad R/o # 4887/2 sector-38west, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH01 TE 9536 from parking near his house on 12.05.2021. A case FIR No. 55, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault/Quarrel
A case FIR No. 45, U/S 323, 324, 506 IPC has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh on the complaint of Rohit R/o # Jhuggi No. 170 NIC, Manimajra, Chandigarh who reported that a person namely Mucchad assaulted and stabbed him near Balmiki Mandir, NIC, Manimajra, Chandigarh on 12.05.2021. He got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 83, U/S 427, 451, 34 IPC has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh on the complaint of Gurpreet Singh R/o # 222, Village Dariya, Chandigarh who reported that Julfkar and Wasim both resident of Dariya, Chandigarh entered in complainant plot and broken the newly built wall on night intervening 12/13.05.2021. Investigation of the case is in progress.
One arrested for possessing illicit liquor
A case FIR No. 64, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh against unknown driver of Car No. PB 07 N 8200, who ran away after left his vehicle near CRPF Camp Hallo Majra, Chandigarh on 13.05.2021. On the search of the vehicle 168 bottles premium whisky Royal gold recovered. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Sukhwinder Singh R/o Patti Soul Mehraj, Distt Bathinda, PB and recovered 36 Bottles 750 Ml Of Marka 555 Gold3x Rum from his possession in his Car No. PB48 E 7239 near Near Rattan Motor Sector 23 Backside Parking, Chandigarh on 13.05.2021. A case FIR No. 73, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-17, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Manoj Kumar R/o 1458/15 Sec-29/B, Chandigarh and recovered 15 quarters of marka special gold whisky from his possession near sector-29/30 light point, Chandigarh on 13.05.2021. A case FIR No. 82, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind-Area, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-14 13:08:192021-05-14 13:08:22Police Files, Chandigarh – 14 May
भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हुआ था। इस बार यह तिथि 14 मई 2021 शुक्रवार को आ रही है। भगवान परशुराम की जन्म स्थली वर्तमान में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर ग्राम में जानापाव नामक पर्वत पर है। जानापाव पर्वत से चंबल समेत सप्तनदियों का उद्गम भी होता है। परशुराम ब्राह्मण वंश के जनक और सप्तऋषियों में से एक हैं। परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका हैं। इन्हें भगवान विष्णु का आवेशावतार कहा जाता है। पौराणिक आख्यानों में वर्णन है किभगवान परशुराम का जन्म छह उच्च ग्रहों के संयोग में हुआ था जिस कारण वे परम तेजस्वी, ओजस्वी, पराक्रमी और शौर्यवान थे। वे माता-पिता के परम आज्ञाकारी पुत्र थे। उन्होंने पिता के कहने पर अपनी ही माता का सिर काट दिया था और पिता से वरदान स्वरूप माता को जीवित करवा लिया था।
सतयुग और त्रेतायुग के संधिकाल में राजाओं की निरंकुशता से जनजीवन त्रस्त और छिन्न-भिन्न हो गया था। दीन और आर्तजनों की पुकार को कोई सुनने वाला नहीं था।
ऐसी परिस्थिति में महर्षि ऋचिक के पुत्र जमदग्नि अपनी सहधर्मिणी रेणुका के साथ नर्मदा के निकट पर्वत शिखर पर जमदग्नेय आश्रम (अब जानापाव) में तपस्यारत थे। उन्होंने पराशक्ति का आह्वान किया, उपासना की तब लोक मंगल के लिए वैशाख शुक्ल तृतीया को पराशक्ति, परमात्मा, ईश्वर का मध्यरात्रि को अवतरण हुआ। आश्रम में उत्साह का वातावरण फैला।ज्योतिष एवं नक्षत्रों की यति-मति-गति अनुसार बालक का नाम ‘राम’ रखा गया। बालक अपने ईष्ट शिव का स्मरण करते हुए ब़ड़ा होने लगा। राम का अपने ईष्ट शिव से साक्षात्कार हुआ। अमोघ शस्त्र परशु (फरसा) और धनुष प्राप्ति के साथ शक्ति अर्जन हेतु माँ पराम्बा, महाशक्ति त्रिपुर सुंदरी की आराधना का आदेश भी प्राप्त किया।
परशुराम का नामकरण उनके पितामह अर्थात् दादाजी महर्षि भृगु ने किया था।
सर्वप्रथम उन्होंने नाम राम रखा था किंतु बाद में शिवजी द्वारा परशु दिए जाने के कारण वे परशुराम कहलाए।
परशुराम को विष्णु का आवेशावतार कहा जाता है, अर्थात् वे विष्णु के सभी अवतारों में सबसे ज्यादा उग्र हैं।
परशुराम की आरंभिक शिक्षा महर्षि विश्वामित्र एवं ऋचिक के आश्रम में हुई थी।
महर्षि ऋचिक से उन्हें शारंग नामक दिव्य वैष्णव धनुष और महर्षि कश्यप से वैष्णव मंत्र प्राप्त हुआ था। इसके बाद वे भगवान शंकर से शिक्षा प्राप्त करने के लिए कैलाश पर्वत चले गए। वहां उन्होंने शंकरजी से अनेक दिव्य अस्त्र और शक्तियां प्राप्त की। शिवजी से उन्हें दिव्य धनुष भी प्राप्त हुआ था जिसे भगवान राम ने तोड़कर सीता स्वयंवर जीता था।
शंकरजी से उन्हें श्रीकृष्ण का त्रैलोक्य विजय कवच, स्तवराज स्तोत्र और मंत्र कल्पतरू समेत अनेक दिव्य और चमत्कारी मंत्र सिद्धियां प्राप्त हुई थी।
परशुराम सप्त ऋषियों और सप्त चिरंजीवी में शामिल हैं। वे आज भी पृथ्वी पर सशरीर मौजूद हैं।
परशुराम शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने द्वापर युग में भीष्म, द्रोण, कर्ण को भी शस्त्र विद्या दी थी।
परशुराम स्त्रियॉं को शक्तियां देने और नारी सशक्तीकरण के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने अत्रि की पत्नी अनुसुइया, अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा और अपने प्रिय शिष्य अकृतवण के सहयोग से विराट नारी जागृति अभियान प्रारंभ किया था।
पुराणों के अनुसार कलयुग के अंत में होने वाले भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्की अवतार के समय में कल्की के गुरु के रूप में प्रकट होंगे। भगवान परशुराम ने अहंकारी हैहयवंशीय क्षत्रियों का 21 बार नाश किया था।
वे पृथ्वी पर वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के वाहक थे। भारत के अधिकांश ग्राम भगवान परशुराम द्वारा ही बसाए गए हैं। वर्तमान के कोंकण, गोवा और केरल परशुराम जी की ही देन है।
भगवान परशुराम पशु-पक्षियों से उन्हीं की भाषा में जीवंत संवाद स्थापित कर लेते थे। खूंखार से खूंखार हिंसक पशु भी उनके सामने आते ही उनसे मित्रवत व्यवहार करने लग जाता था।
परशुधारी परशुराम को शास्त्र विद्या का ज्ञान जमदग्नि ऋषि ने दे दिया था, किंतु शिव प्रदत्त अमोघ परशु को चलाने की कला सीखने के लिए महर्षि कश्यप के आश्रम में भेजा। परशुराम शस्त्र कला में पारंगत होने के बाद गुरु से आशीर्वाद प्राप्त कर पिता के आश्रम लौटे। वहां पिता का सिर ध़ड़ से अलग, आश्रम के ऋषि, ब्राह्मण और गुरुकुल के बालकों के रक्तरंजित निर्जीव शरीर का अंबार प़ड़ा मिला। परशुराम हतप्रभ हो गए। इसी बीच माता की कराह और चीत्कार सुनाई दी। दौ़ड़कर माता के निकट पहुंचे। माता ने 21 बार छाती पीटी।परशुराम ने सब जान लिया कि कार्तवीर्य (सहस्रबाहु) के पुत्र एवं सेना ने तांडव मचाया है। परशुराम वायु वेग से माहिष्मति पहुंचे। उन्होंने कार्तवीर्य की सहस्र भुजाओं को अपने प्रखर परशु से एक-एक कर काट दिया। अंत में शीश भी काटकर धूल में मिला दिया।
इतना ही नहीं, परशुराम का परशु चलता ही रहा और एक-एक अनाचारी को खोज-खोजकर नष्ट कर दिया। परशुरामजी से यह कृत्य लोकहित में ही हुआ है किंतु कतिपय लोगों ने उन्हें आवेशी करार दिया है। परशुरामजी में आवेश का प्रादुर्भाव कभी नहीं हुआ। परिस्थितिजन्य स्थिति में कोमल भी कठोर हो जाता है। परशुरामजी के कोमल मन में आवेश नहीं, कठोरता का प्रादुर्भाव अवश्य होता रहा है।
यदि हम पुराणों का अध्ययन करें तो ज्ञात होगा कि ब्राह्मण जाति और सर्व समाज के हितैषी भगवान परशुराम दया, क्षमा, करुणा के पुंज हैं, साथ ही उनका शौर्य प्रताप हम में ऊर्जा का संचार करने में समर्थ है।
आवश्यकता है उनको पूजने की, उनकी आराधना करने की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/bhagwan-parshuram.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-14 04:14:172021-05-14 04:14:50भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम
आज दिनांक 13.05.2021 गुरुवार को उदयपुर जिला स्काउट एवं गाईड फ़ेलोशिप, राजस्थान द्वारा कोरोना काल में बच्चों को पर्यावरण एवं वन संपदा हेतु जागरूक करने हेतु वर्चुअल माध्यम से बच्चों के लिये “वन्य जीवों को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में बच्चों ने जिज्ञासा पूर्वक रुचि दिखाई ओर बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । विविध जीवों के बारे में प्रतिभागियों की जानकारी विभिन्नता एवं जैविक उपयोगिता लिये हुए थी ।
जिसमें प्रथम स्थान पर उदयपुर से दिव्योदित चौबीसा, द्वितीय स्थान भीलवाड़ा से सृष्टि चुण्डावत और नामीबिया से जिनिशा श्रीमाली, तृतीय स्थान पर उदयपुर से झलक ओझा रही । सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र डिजिटल माध्यम से प्रदान किये जायेंगे ।
निर्णायकगण समाजसेविका श्रीमती वीना श्रीमाली, एडवोकेट भावना नागदा, इंडियन स्काउट एन्ड गाइड फ़ेलोशिप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उदित चौबीसा, राजस्थान स्टेट कॉउन्सिल सचिव हरिशंकर तिवारी एवं स्टेट कॉउंसिल सदस्य देवेन्द्र कुमार माथुर रहे । उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव सी.के.पालीवाल, कोषाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण निगम, शिवकुमार शर्मा, किशोर मिश्रा, चीफ पेटर्न सनाढ्य जी, डॉ. अग्रवाल सहित अन्य फेलोशिप सदस्यों की उपस्थिति रही ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/132f47f7-1617-4cbd-aa41-6fd263e77744.jpg12801280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-14 03:18:432021-05-14 03:22:10उदयपुर राजस्थान द्वारा वर्चुअल माध्यम से वन्य जीवो के भौगोलिक गुणों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन
14 मई, 2021: अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: सेहत बढ़िया रहेगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
14 मई, 2021: अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 मई, 2021: भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-14 02:53:272021-05-14 02:58:49राशिफल, 14 मई
14 May 2021 शुक्रवार को तृतीया तिथि 05:07:00 तक तदोपरान्त चतुर्थी तिथि है। तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं तथा चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं। आज के दिन शाम के समय करके ईशान कोण या मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन की प्राप्ति के योग बढ़ते हैं। आज के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खाकर निकलें। इस तिथि में परवल नही खाना चाहिए यह तिथि यात्रा, चूड़ा कर्म, अन्नप्राशन व ग्रह प्रवेश के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।
हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया वर्ष के सबसे शुभ दिनों में से एक है। संस्कृत में, अक्षय का अर्थ शाश्वत है और तृतीया का अर्थ शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन या पूर्णिमा के चरण से है। अक्षय तृतीया को देश के कुछ हिस्सों में अखा तीज के रूप में जाना जाता है। इस दिन पूजा के लिए मुहूर्त या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। पूरे दिन में कभी भी पवित्र माना जाता है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः वैशाख,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वितीया (तिथि की वृद्धि है, जो कि शुक्रवार को प्रातः 5.39 तक है),
नक्षत्रः रोहिणी (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 5.45 तक है),
योगः सुकृत रात्रि 01.46 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः वृष,
चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.35,
सूर्यास्तः 07.00 बजे।
नोटः आज अक्षय तृतीया व्रत है। तथा कुम्भ महापर्व स्थान हरिद्वार
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/Panchang-Shukravaar.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-05-14 02:06:242021-05-14 02:07:07पंचांग 14 मई 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.