प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ कमेटी के पंजाब दौरे से पहले ही डैमेज कंट्रोल में जुटे
नरेश शर्मा भारद्वाज:
पंजाब कांग्रेस में कलह से निपटने के लिए पार्टी हाईकमान ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में पंजाब प्रभारी हरीश रावत, मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल को शामिल किया गया है। साथ ही हाईकमान ने शनिवार को नई दिल्ली में कमेटी की पहली बैठक भी बुला ली है। इस बीच, पंजाब के नाराज नेताओं को दिल्ली बुलाए जाने की खबरों पर विराम लगाते हुए विधायक परगट सिंह ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को फिलहाल ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है।
दूसरी ओर, पंजाब में कैप्टन खेमा भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू कर दी है। कमेटी की मीटिंग से पहले पंजाब कांग्रेस द्वारा दोनों पक्षों की बैठक बुलाई जा सकती है। कैप्टन भी नाराज नेताओं से वन टू वन मुलाकात कर सकते हैं। यह सारे प्रयास इसलिए किए जा रहे हैं कि हाईकमान की कमेटी अगले हफ्ते पंजाब का दौरा कर सकती है। इस दौरान चंडीगढ़ में कमेटी नाराज विधायकों और मंत्रियों से मिलेगी।पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि सभी नेताओं से कहा गया है कि आपसी मतभेद की चर्चा सार्वजनिक मंचों पर न करें।नाराज नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे पर हाईकमान ने रोक दिया था। नवजोत सिद्धू द्वारा गुप्त मीटिंगों का दौर अभी भी दौर जारी है।