सतीश बंसल सिरसा:
श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट की एक बैठक भादरा बाजार स्थित संस्था के पंजीकृत कार्यालय में हुई जिसमें ट्रस्ट के आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की गई। संस्था के लंगर प्रधान एवं ट्रस्टी जनक दाबड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लंबे अरसे से लावारिस अस्थियों का विर्सजन हरिद्वार में किया जाता है। चूंकि अब कोरोना काल चल रहा है, इसलिए ट्रस्ट ने इस बार असमर्थ व कोरोना से प्रभावित अस्थियों का विर्सजन श्री गंगा जी में करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में 5 जून को ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना होगा। असमर्थ व कोरोना से प्रभावित परिवार 98122-72173, 94162-52457, 94161-24704 पर सपंर्क कर सकते है ताकि अस्थियों का विर्सजन हो पाए। बता दें कि ट्रस्ट की ओर से नववर्ष पर श्री नीलकंठ में भंडारा, जबकि दोनो शिवरात्रि के अवसर पर शिवपुरी सिरसा में भंडारे लगाए जाते है। इसके अतिरिक्त अन्य समाजहित कार्य भी किए जाते है। इस बैठक में शुभकरण रातुसरिया, सुरेंद्र ग्रोवर, काली बाबा, राजेश फुटेला, अशोक सलूजा, रवि सेठी, आकाश मुंजाल, लक्की मेहता, सुरेंद्र बब्बर, जगदीश साहुवाला व अतुल गोयल भी मौजूद थे।