नरेश शर्मा भारद्वाज:
बलाचौर के निकट स्थित एक गांव से दिल दहला देने वाली खबर आई है। शनिवार को औलियापुर गांव में सतलुज दरिया में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद लेकर चारों युवकों के शव तलाश कर लिए हैं। तलाशी के दौरान मौके पर सतलुज दरिया किनारे भारी भीड़ जुटी रही। युवकों के स्वजनों का रोकर बुरा हाल था।
भीषण गर्मी से बचने के लिए चारों युवक दोपहर करीब 3.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर औलियापुर गांव के पास सतलुज नदी में नहाने गए थे।औलियापुर के समीप सतलुज नदी में नहाने के दौरान बलाचौर के वार्ड नंबर चार निवासी हरदीप कुमार उर्फ मणि, संदीप उर्फ दीपू व हैप्पी के नदी के किनारे से कपड़े और जूते भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने लापता युवकों की तलाश के लिए रोपड़ से गोताखोरों की टीम बुलाई थी। परिवार वालों का रो रोककर बुरा हाल था, पूरा वातावरण चीखों से गूंज रहा था।