सतीश बंसल सिरसा:
लॉयंस क्लब सिरसा अमर द्वारा लॉकडाउन में चलाई गई ऑनलाइन जूनियर व सीनियर ग्रूप में एकल नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसका परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा निकाला गया। उक्त जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहित सोनी व सचिव निखिल नागपाल ने दी। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रमेश साहुवाला, प्रधान प्रदीप रहेजा, कोषाध्यक्ष कुलदीप फुटेला व चेयरमैन इंद्र गोयल ने निर्णायक मंडल के निर्णय का स्वागत करते हुए विजेताओं की घोषणा की। ब्लू स्टार अकादमी संचालक संदीप कुमार, मिस इंडिया दिवा क्वीन परम कौर गिल, राजस्थान गंगानगर से नृत्यांगना नीना रानी ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। जूनियर ग्रूप में तेजस साहुवाला प्रथम, भव्या सिंगला द्वितीय व गौरी मित्तल तृतीय विजेता चयनित हुए, जबकि सीनियर ग्रूप में अजय कुमार प्रथम, हिमानी शर्मा द्वितीय व कंगना धमीजा तृतीय विजेता रहे। सांत्वना पुरस्कार के लिए जूनियर ग्रूप में मिस्थी साहुवाला व अंशिका रानी तथा सीनियर ग्रूप में देवेंद्र सोलंकी व मुकेश कुमार को घोषित किया। रमेश साहुवाला ने बताया कि विजेता बच्चों को 30 मई को क्लब की बैठक के दौरान सम्मानित किया जाएगा।