पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021
पंचकूला पुलिस नें ग्रांम पचायत की सम्पति जमीन के मामलें में सात आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर सिह व उसकी टीम नें ग्राम पंचायत नग्गल भागा की सम्पति जमीन कें सम्बन्ध में कब्जा करनें के मामलें में सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमर सिह पुत्र फकीर चंद, श्याम लाल पुत्र गीता राम, रामशरण पुत्र फकीरचंद, बलविन्द्र पुत्र फकीर चंद, राजेश कुमार पुत्र राम किशन, सुरेश कुमार पुत्र राम किशन तथा रोशन लाल उर्फ लज्जा पुत्र बालकिशन वासीयान गाँव नग्गल कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका बी0डी0पी0ओ0 कार्यालय से शिकायत प्राप्त हुई थी कि गाँव नग्गल भागा में ग्रांम पचांय़त की जमीन को कब्जे बारें माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये आदेश दिनांक 1.10.2020 की पालना मे अतिक्रमण अपराध बारे केस दर्ज किए जाने बारें अपराध जेरे धारा 447 IPC के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपियो को कल दिनाक 27 मई को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021
अवैध शराब सहित आरोपी को पंचकूला पुलिस नें किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है इसके तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें अवैध शराब 17 बोतलों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहन सिहं पुत्र साधुराम वासी गुज्जर कालोनी नजदीक गुगा पीर गाँव रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 27 मई 2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम लाकडाउन के तहत लगाये गया नाका नजदीक खटोली मोड रायपुररानी पुलिस की टीम नाका के दौरान निगरानी की जा रही थी । जो करीब 8.30 पी.एम पर एक व्यकित गाँव बटवाल की तरफ से अपनी पीठ पर एक कट्टा प्लास्टीक को लेकर आ रहा था । जो सामनें देख पुलिस की टीम को कट्टा सहित वापिस भागनें लगा । पुलिस की टीम नें व्यकित को काबू करकें उससे पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता मोहन सिहं पुत्र साधुराम बताया जो हाथ में लिये कट्टे को चैक किया तो उसके अन्दर से 17 बोतलं शराब देस्सी मार्का सन्तरा को पाई गई । जो उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 61(1)।-4-2020 EXCISE ACT हरियाणा सशोधित अधिनियम 2020 IPC का कोविड महामारी के मध्यनजर हरियाणा सरकार के द्वारा लाकडाउन के सम्बन्ध मे जारी किये गये आदेशो की अवहेलना करके जुर्म धारा 188,269,270 भादस, 51 बी डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोप को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021
World Menstrual Hygiene Day 2021 पर दुर्गा शक्ति पंचकूला पुलिस व “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ के साथ जरुरतमंद महिलाओं को बांटे ‘मासिक धर्म स्वच्छता किट
आज 28 मई 2021 विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर, “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ नें पंचकूला पुलिस के साथ एक स्वच्छता जागरुक अभियान की शुरुआत की गई । जिस कार्यक्रम की शुरुआत की श्री मोहित हांडा (IPS) पुलिस उपायुक्त पंचकूला, नें श्रीमति ममता सौदा (HPS), ग्रीफ काऊंसलर श्रीमति रेणु माथूर तथा स0उप0नि0 शिवानी व उसकी दुर्गा शक्ति की टीम के साथ इस कार्यक्रम को फ्लैग आफ किया गया ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशानुसार, “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ की तरफ से 110 “स्वास्थ्य किट” को पंचकूला के सैक्टर 03, सैक्टर 5, सैक्टर 08, सैक्टर 14 व अन्य स्लम हट एऱिया में रहनें वाली जरुरतमंद महिलाओ को वितरित की गई । इन किट में सैनिटरी पैड, प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले मल्टीविटामिन टैबलेट, ओआरएस, साबुन सफाई और स्वच्छता जैसे विभिन्न स्वास्थ्य उत्पाद शामिल हैं । जो “नो प्लास्टिक” को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य किट को कागज के लिफाफे में पैक करके इनको जरुरतमंद महिलाओं में बांटा गया है ।
इस कार्यक्रम पर डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे कोविड-19 के तहत स्वच्छता को महत्व देते हुए जरुरतमंद महिलाओं को स्वच्छ रहनें बारें जागरुक किया है । इस कार्यक्रम के दौरान वैलफेयर इन्सपैक्टर श्रीमति नेहा चौहान, स0उप0नि0 शिवानी व दुर्गा शक्ति की टीम एंव “क्रू ऑफ फ्रैण्डस” एनजीओ चण्डीगढ के सदस्य मौजूद रहें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021
पशुओ को क्रूरता पूर्वक गाडी में भर कर लें जानें वालें दो आरोपियो को पंचकूला पुलिस नें किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें पशुओ क्रूरता पूर्वक गाडी में भर कर ले जानें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गया आरोपियो की पहचान आशिफ पुत्र आलमगीर वासी एकता कालौनी हबीबगढ उतर प्रदेश तथा याकूब पुत्र भीमा वासी कलेशपुर जिला सहारपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बरवाला की टीम गस्त पडताल करते हुए बरवाला के पास के गाँव रिहोड के पास मौजूद थें । तभी टेलिफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पावर हाऊस बरवाला के पास एक गाडी पिकअप खडी है जिसमें ठुस-ठुस कर पशु भरे हुए है जो सूचना पाकर बरवाला के इन्चार्ज स0उप0नि0 राजबीर सिह व उसकी टीम नें मौका पर मिले जहा एक पिक अप रजिस्ट्रेशन न. उतर प्रदेश खडी मिली मौका पर करीब 20/30 लोग इक्टठा हो रखे थे और मौका पर गाडी के चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को पकडा हुआ था, जो मौका पर गाडी को चैक करने पर पाया गया कि, गाडी पीकअप में उपर फट्टे लगाकर उपर एवं नीचे पशु भरे हुये मालुम हुये थे और उपर के हिस्से में फट्टों के उपर कुछ पशु भी उस समय मौजुद थे, जिनके पैर व मुह बांधे हुये थे । जो मौका पर गाडी की पशुओं सहित पुलिस की टीम नें फोन के माध्यम से फोटो ली गई । तथा गाडी पिकअप के चालक व अन्य काबू किये हुए व्यकित से नामपता पुछा जिन्होनें अपना नाम पत उपरोक्त बताया । जो उपरोक्त व्यकितयों नें पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 11-59-60 के जुर्म करनें पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 720 ग्राम चरस की सप्लाई करनें वालें सलिप्त आऱोपी को लिया रिमाण्ड पर
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 28 मई 2021
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप से नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालें पर कडी कार्यवाई की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ चरस के मामलें में महिला सरोज पत्नी जोरा सिह व तरुण हुड्डा पुत्र जोरा सिह वासी मानव कालौनी सकेतडी पंचकूला को दिनाक 25 मई 2021 को गिरफ्तार करे पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था । जो मामलें नशीला पदार्थ को बेचनें वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 27 मई 2021 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राज सिह उम्र 31 साल पुत्र राजपाल वासी खरखौदा जिला सोनीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 19 मई को प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम बस स्टैण्ड मन्सा देवी के पास मिली गाडी पिकअप में एक बुर्जग व्यकित मिला था जो गाडी में नशीला पदार्थ 720 ग्राम चरस बरामद की गई थी । जो उस बुर्जग से पुछताछ करनें पर बताया कि मुझे नही पता किसनें रखा है यह मेरी गाडी में । ना ही यह मेरा है । जो नशीला पदार्थ चरस 720 ग्राम को बरामद करके धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना मन्शा देवी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामले का अनुंसधाना क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया जा रहा है । जो मामलें की गहनता से पुछताछ करनें पर पता चला कि यह नशीला पदार्थ बुर्जग व्यकित की गाडी में उसकी पत्नि सरोज व उसके बेटें नें मिलकर रखा था । ताकि वह इस जुर्म में फँस जायें । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 नें आरोपी महिला सरोज व तरुँण हुडडा को गिरफ्तार करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें में नशीला पदार्थ को बेचनें वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 27 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को आज माननीय न्यायलय में पेश करनें पर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।