सतीश बंसल सिरसा। फार्मर एंड रुरल इम्पावरमेंट सोसायटी ऑफ हरियाणा द्वारा शहर के चत्तरगढ़पट्टी में संचालित सीनियर सिटीजन होम में नागरिक अस्पताल की विशेष टीम बुलाकर वृद्धों व स्टॉफ सदस्यों की कोविड जांच करवाई गई। सोसायटी प्रधान रघुबीर सिंघ यादव ने बताया कि कोविड के मामले निरंतर बढ़ रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए जांच करवाई गई है। वृद्ध आश्रम में 16 वृद्धों की सेवा की जा रही है, सभी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्टॉफ सदस्य की जांच करवाई गई। यादव ने बताया कि आश्रम में कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आश्रम में नागरिक अस्पताल से डॉ. रिधिका की टीम चंदन, एएनएम सुनीता, संदीप व देसराज ने वृद्धों व स्टॉफ सदस्यों की जांच की। इस मौके पर सूबे सिंह दहिया, राहुुल दहिया, प्रदीप कुमार व संतरों देवी भी मौजूद थे।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस