सतीश बंसल सिरसा। फार्मर एंड रुरल इम्पावरमेंट सोसायटी ऑफ हरियाणा द्वारा शहर के चत्तरगढ़पट्टी में संचालित सीनियर सिटीजन होम में नागरिक अस्पताल की विशेष टीम बुलाकर वृद्धों व स्टॉफ सदस्यों की कोविड जांच करवाई गई। सोसायटी प्रधान रघुबीर सिंघ यादव ने बताया कि कोविड के मामले निरंतर बढ़ रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए जांच करवाई गई है। वृद्ध आश्रम में 16 वृद्धों की सेवा की जा रही है, सभी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्टॉफ सदस्य की जांच करवाई गई। यादव ने बताया कि आश्रम में कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आश्रम में नागरिक अस्पताल से डॉ. रिधिका की टीम चंदन, एएनएम सुनीता, संदीप व देसराज ने वृद्धों व स्टॉफ सदस्यों की जांच की। इस मौके पर सूबे सिंह दहिया, राहुुल दहिया, प्रदीप कुमार व संतरों देवी भी मौजूद थे।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट