सतीश बंसल सिरसा:
आगामी 13 जून को हजारों गाडिय़ों का काफिला जिला सिरसा से टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेगा। उक्त निर्णय आज भारतीय किसान एकता (बीकेयू) व हरियाणा किसान एकता डबवाली के पदाधिकारियों ने सिंघु बॉर्डर से यह ऐलान किया। इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह व हरियाणा किसान एकता डबवाली से एसपी मसीतां ने कहा कि टिकरी बॉर्डर कूच के लिए सोमवार से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत भारतीय किसान एकता व हरियाणा किसान एकता डबवाली से जुड़े सभी सदस्य गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे। खुईयांमलकाना टोल प्लाजा से होते हुए भावदीन टोल प्लाजा से हजारों गाडिय़ों का काफिला टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेगा।