Friday, January 17

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :

                       पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री हामिद अख्तर भा.पु.से. पुलिस अधिक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यकितियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 22 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 84 ग्राम 45 मिली ग्राम हिरोईन, 75 किलो 487 ग्राम गान्जा, 1  किलो 800 ग्राम चुरा पोस्त, 2 ग्राम चरस, 100 ग्राम अफीम को नष्ट किया गया । इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।