कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन कारगर उपाय, नागरिक स्वच्छता बनाए रखने में करें सहयोग : जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल
– शहर के वार्डों, सार्वजनिक स्थलों, कंटेनमेंट जोन, बाजारों को लगातार किया जा रहा है सैनिटाइज
सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :
जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद / नगर पालिका द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए शहर के रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, चौक-चौराहों और कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में वीरवार को नगर परिषद सिरसा की टीमों द्वारा शहर में नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, वार्ड नंबर पांच, अग्रसेन कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, ज्वाला ऑक्सीजन प्लांट, पुलिस चौकी, बैरिगेट्स सहित बाजार एरिया आदि क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है, इसलिए जिलावासी स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें। आमजन गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करे और नगर परिषद के डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में डालें। अपने आसपास गंदगी न जमा होने दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की हिदायतों व बचाव नियमों की स्वेच्छा से पालना करें।
उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन एक अहम उपाय है, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर में वार्ड अनुसार जहां गली मोहल्लों में सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता बनाए रखने व कोविड नियमों की पालना के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक योगदान से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाई जा सकती है। हर नागरिक जिम्मेवारी से संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।