Friday, January 17

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 मई 2021 :


                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर से वह उनकी टीम नें घर से पानी पीनें के बहानें घर में आकर 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ह गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सतनाम सिह पुत्र सतवन्त सिह वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर पजांब तथा लवप्रीत सिह पुत्र सतनाम वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर के रुप मे हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र शर्मा वासी एच.पी.सी. कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05 अप्रैल 2021 को शाम को 4.35 पी.एम पर घर के आगें एक कार आकर रुकी उसमे से एक लडका जिसने अपने सिर पर पीले रगं का पटका बांधा था और दाडी पर कपडा बाधा था गाडी से शिकायतकर्ता के पास आया और  बोला कि आपके लडके मनोज को जानता हुँ जो अमेरीका मे रहता है मै उसे जानता हुँ और वह मेरा दोस्त है उसने शिकायतकर्ता को पानी के लिए बोला  और वह  घर मे पीछे पीछे अन्दर आ गया और शिकायतकर्ता को बोला कि अकंल जी मुझे 5000 हजार रुपये की आवश्यकता है मैने बोला कि मेरे पास इतने पेसे नही है फिर मे शिकायतकर्ता पानी लेने के लिये कीचन मे गया तो उसने आवाज लगाकर बोला की पानी थोडा गर्म लाना शिकायतकर्ता पानी गर्म करके किचन से कमरे मे आया तो वह लडका वहा नही था और कमरा मे रखा दराज खुला था उसमे रखे 96000 हजारु रुपये नही थे वह नामपता नामालुम व्यकित मेरे घर से दराज मे से 96000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा  380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें पैसे चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 26 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर से वह उनकी टीम नें घर से पानी पीनें के बहानें घर में आकर 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ह गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सतनाम सिह पुत्र सतवन्त सिह वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर पजांब तथा लवप्रीत सिह पुत्र सतनाम वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर के रुप मे हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र शर्मा वासी एच.पी.सी. कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05 अप्रैल 2021 को शाम को 4.35 पी.एम पर घर के आगें एक कार आकर रुकी उसमे से एक लडका जिसने अपने सिर पर पीले रगं का पटका बांधा था और दाडी पर कपडा बाधा था गाडी से शिकायतकर्ता के पास आया और  बोला कि आपके लडके मनोज को जानता हुँ जो अमेरीका मे रहता है मै उसे जानता हुँ और वह मेरा दोस्त है उसने शिकायतकर्ता को पानी के लिए बोला  और वह  घर मे पीछे पीछे अन्दर आ गया और शिकायतकर्ता को बोला कि अकंल जी मुझे 5000 हजार रुपये की आवश्यकता है मैने बोला कि मेरे पास इतने पेसे नही है फिर मे शिकायतकर्ता पानी लेने के लिये कीचन मे गया तो उसने आवाज लगाकर बोला की पानी थोडा गर्म लाना शिकायतकर्ता पानी गर्म करके किचन से कमरे मे आया तो वह लडका वहा नही था और कमरा मे रखा दराज खुला था उसमे रखे 96000 हजारु रुपये नही थे वह नामपता नामालुम व्यकित मेरे घर से दराज मे से 96000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा  380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें पैसे चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 26 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।